इन 5 कारणों से आपको ONE: A NEW BREED II को बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए
‘A NEW BREED’ सीरीज के दूसरे इवेंट की तैयारियों में ONE Championship पूरी तरह से जुटी हुई है।
शुक्रवार, 11 सितंबर को बैंकॉक से प्री-रिकॉर्डेड इवेंट ONE: A NEW BREED II का आयोजन होना है।
बाउट कार्ड में 6 मुकाबलों को शामिल किया गया है, जिनमें धमाकेदार मेन इवेंट के अलावा एक टॉप रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर अपनी जीत की लय को जारी रखने का प्रयास करेंगे और कुछ एथलीट्स अपना प्रोमोशनल डेब्यू भी करने वाले हैं।
यहां आप जान सकते हैं उन 5 कारणों के बारे में जो बताते हैं कि आपको ये इवेंट मिस क्यों नहीं करना चाहिए।
#1 वर्ल्ड चैंपियन Vs. वर्ल्ड चैंपियन की भिड़ंत
दुनिया भर के फैंस को मेन इवेंट में एक धमाकेदार बाउट देखने को मिलेगी, जिसमें 2 पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस आमने-सामने आ रहे हैं। एक तरफ पोंगसिरी पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम होंगे और दूसरी तरफ अपना प्रोमोशनल डेब्यू कर रहे शॉन “क्लबर” क्लेंसी।
पोंगसिरी 4 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं, जो इससे पहले ONE Super Series के फेदरवेट डिविजन के मैचों में भाग ले चुके हैं। थाई सुपरस्टार ने खुद से कहीं अधिक लंबे एथलीट्स को भी कड़ी टक्कर दी, चाहे उन मैचों में उन्हें हार मिली हो लेकिन इससे उनका मनोबल गिरा नहीं है।
अब उन्होंने बेंटमवेट डिविजन में आने का फैसला किया है और संभव ही जीत की लय में वापसी के लिए प्रतिबद्ध होंगे। ऐसा करने के लिए उन्हें यूरोप के उभरते हुए स्टार्स में से एक को हराना होगा।
ONE डेब्यू कर रहे क्लेंसी को अपने प्रतिद्वंदी से बेहतर मोमेंटम प्राप्त है। “क्लबर” के लिए साल 2019 काफी शानदार रहा था, क्योंकि इसी साल वो मार्च में WBC इंटरनेशनल चैंपियन बने, जुलाई में WBC सुपर-लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल जीता और उन्हें WBC मॉय थाई फाइटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
अगले शुक्रवार वो ONE Super Series के किसी मैच में भाग लेने वाले आयरलैंड के पहले एथलीट बन जाएंगे।
ये सभी चीजें दर्शाती हैं कि ये मैच एक्शन से भरपूर साबित होने वाला है। 2 ऐसे एथलीट्स आमने-सामने होंगे, जिन्हें फ्रंटफुट पर रहकर अपने प्रतिद्वंदियों पर दबाव बनाना बहुत पसंद है। आक्रामकता और इनकी तकनीक को ध्यान में रखते हुए फैंस को उम्मीद करनी चाहिए कि उन्हें एक पैसा वसूल मैच देखने को मिलने वाला है।
#2 सुपरलैक फ्लाइवेट रैंक्स में टॉप पर पहुंचने का प्रयास करेंगे
“द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियतमू9 खुद को ONE Super Series के मॉय थाई और किकबॉक्सिंग डिविजन के टॉप फ्लाइवेट एथलीट्स में से एक साबित कर चुके हैं।
ONE को जॉइन करने के बाद से ही वो शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। उन्हें अभी तक लाओ चेट्री, रुई बोटेल्हो और टॉप रैंक के मॉय थाई फ्लाइवेट कंटेंडर्स में से एक “द एंजेल वॉरियर” पानपयाक जित्मुआंगनोन के खिलाफ भी जीत मिल चुकी है।
थाई सुपरस्टार अभी मॉय थाई और किकबॉक्सिंग डिविजन में #2 रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर हैं और वो दोनों स्पोर्ट्स में वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल करने की कगार पर खड़े हैं। अगर अपने अगले मैच में वो यादगार अंदाज में जीत दर्ज करने में सफल रहते हैं तो संभव ही #1 रैंक के कंटेंडर बन जाएंगे।
लेकिन वो अकेले ही नहीं हैं, जो फ्लाइवेट डिविजन में टॉप पर पहुंचना चाह रहे होंगे। फाहदी “द ग्लैडिएटर” खालेद भी रैंकिंग्स के टॉप 5 में शामिल होने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उनका स्किल सेट ऐसा करने में उनकी मदद कर सकता है।
उन्होंने जनवरी 2019 में ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन के खिलाफ अपना प्रोमोशनल डेब्यू किया था। ट्यूनीशियाई एथलीट अब पहले से कहीं अधिक अच्छा महसूस कर पा रहे हैं क्योंकि कुछ समय पहले ही उन्हें हुआंग डिंग के खिलाफ जीत मिली थी।
एक तरफ सुपरलैक टॉप पर पहुंचना चाहेंगे, वहीं खालेद, “द किकिंग मशीन” को हराकर रैंकिंग्स के टॉप 5 में शामिल होना चाहेंगे।
- अपने बेंटमवेट डेब्यू मैच में क्लेंसी को नॉकआउट करने का प्लान तैयार कर चुके हैं पोंगसिरी
- सुपरलैक ने फाहदी खालेद के साथ होने वाले मैच के लिए बनाई खास रणनीति
- बड़ा उलटफेर करने के लिए तैयार फाहदी खालेद: ‘मुझे सुपरलैक से डर नहीं लगता’
#3 सुपरगर्ल का डेब्यू मैच
अगस्त में वंडरगर्ल फेयरटेक्स ने अपना डेब्यू कर दुनिया भर के फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफलता पाई थी। वहीं, अब उनकी छोटी बहन सुपरगर्ल जारूनसाक मॉयथाई भी ग्लोबल स्टेज पर छाने के लिए तैयार हैं।
बैंकॉक की निवासी सुपरगर्ल PBA थाईलैंड चैंपियन रह चुकी हैं और मॉय थाई में उनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड 37-5-1 का है। ये सभी उपलब्धियां उन्होंने केवल 16 साल की उम्र में प्राप्त की हैं।
अपनी शानदार स्किल और तकनीक की मदद से वो अभी तक अपनी प्रतिद्वंदियों के खिलाफ जीत प्राप्त करती आई हैं, वहीं उनकी खतरनाक नी स्ट्राइक बहुत दर्द देने वाली होती हैं। सुपरगर्ल अपनी नी को अपनी छाती तक लाती हैं और हिप्स का प्रयोग कर पूरी ताकत से उसे लैंड करवाती हैं। उनकी ये एक स्ट्राइक बड़े से बड़े एथलीट को भी अपने घुटने टेकने पर मजबूर कर सकती है।
अर्जेंटीना की मॉय थाई चैंपियन मिलाग्रोस लोपेज़ सुपरगर्ल को कड़ी टक्कर देकर उन्हें चौंकाते हुए जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी। 24 वर्षीय एथलीट के पास चाहे अपनी प्रतिद्वंदी की तरह ताकतवर नी स्ट्राइक्स ना हों लेकिन उनके पंच और किक्स 16 वर्षीय सुपरगर्ल को चौंका सकती हैं।
साथ ही दोनों सुपरस्टार्स रिंग में उतरते ही इतिहास रचने वाली हैं क्योंकि सुपरगर्ल ONE Super Series के किसी मैच में भाग लेने वाली सबसे युवा एथलीट बन जाएंगी, वहीं लोपेज़ ONE Super Series में पहली अर्जेंटीनी एथलीट होंगी।
#4 छह प्रतिभाशाली मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स अपना डेब्यू कर रहे हैं
ONE Super Series मॉय थाई और किकबॉक्सिंग के मैच सुर्खियां बटोर सकते हैं लेकिन बाउट कार्ड में 3 मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच भी शामिल हैं, जिनमें 6 बहुत प्रतिभाशाली एथलीट्स अपने-अपने डेब्यू मैच में सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनना चाहेंगे।
रूसी रेसलिंग स्टार “मर्सीलेस” अबु मुस्लिम अलिखानोव अपने रिकॉर्ड को 3-0 करने का प्रयास करेंगे लेकिन ऐसा करने के लिए उन्हें फ्रेंच किकबॉक्सिंग स्टार और Bangla Stadium चैंपियन पास्कल जेस्कीवीज़ को हराना होगा, जो खुद अपने रिकॉर्ड को 3-1 करने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे।
थाईलैंड के प्राच “सुपरबेस्ट” बुआपा, जो 2018 One Shin Cup चैंपियन रह चुके हैं। वो ऑस्ट्रेलियाई टायक्वोंडो चैंपियन ब्रोगन “ब्रोकन हार्ट” स्टीवर्ट-अंग के खिलाफ अपना प्रोफेशनल डेब्यू करने वाले हैं।
वहीं, शो की शुरुआत थाई एथलीट विट्चयाकोर्न “सुपरबेंज़” निअमथानोम और मोरक्कन किकबॉक्सिंग नेशनल चैंपियन खालिद “मॉन्स्टर” फ्रिगिनी के बीच लाइटवेट कॉन्टेस्ट से होगी। ये देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से किसकी शुरुआत यादगार बनती है।
दोनों युवा एथलीट्स के पास ग्लोबल स्टेज पर छाने का सुनहरा अवसर है और अगले शुक्रवार संभव ही फैंस को फ्यूचर ONE वर्ल्ड चैंपियंस की एक झलक देखने को मिल सकती है।
#5 थाईलैंड के 5 एथलीट्स इवेंट में भाग ले रहे हैं
इस शो को देखने का एक खास कारण ये भी है कि इसमें थाईलैंड के 5 एथलीट्स भाग ले रहे हैं, जो अपने घरेलू स्टेडियम में जीतने का प्रयास करते हुए नजर आएंगे।
पोंगसिरी, सुपरलैक, सुपरगर्ल, बुआपा और निअमथानोम को ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, नॉर्थ अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के प्रतिद्वंदियों का सामना करना है।
देखना दिलचस्प होगा कि ONE: A NEW BREED II में थाईलैंड के एथलीट्स जीत दर्ज कर फैंस को खुश होने का मौका देंगे या फिर जीत विदेशी एथलीट्स के खाते में जाएगी।
ये भी पढ़ें: शॉन क्लेंसी का दावा: ‘मेरे लिए पोंगसिरी जैसे बड़े स्टार को हराना बहुत बड़ी बात होगी’