ONE: FULL CIRCLE के 5 स्टार्स जिनपर सभी की नजरें टिकी होंगी
ONE Championship में आने वाले नए एथलीट्स हमेशा ग्लोबल स्टेज पर एक यादगार शुरुआत की उम्मीद करते हैं।
शुक्रवार, 25 फरवरी को ONE: FULL CIRCLE में फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा और इवेंट को 3 वर्ल्ड टाइटल बाउट्स हेडलाइन कर रही होंगी।
कार्ड में दमदार स्ट्राइकर्स, रेसलर्स और शानदार सबमिशन स्किल्स वाले एथलीट्स शामिल हैं। यहां आप जान सकते हैं इस इवेंट के उन 5 स्टार्स के बारे में जिनपर सभी की निगाहें टिकी होंगी।
फैब्रिसियो एंड्राडे
फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे ONE में आने के बाद अभी तक अपने निकनेम पर खरे उतरे हैं।
ब्राजीलियाई स्ट्राइकर को केवल 8 प्रोफेशनल बाउट्स का अनुभव प्राप्त है और अभी तक टॉप लेवल एथलीट्स के खिलाफ लगातार 3 जीत दर्ज करते हुए बेंटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स रैंकिंग्स में चौथा स्थान प्राप्त कर चुके हैं।
24 वर्षीय स्टार ने अपनी वर्ल्ड-क्लास मॉय थाई स्किल्स की मदद से “द अंडरडॉग” ली काई वेन को हराया, वहीं बेहतर होते ग्रैपलिंग गेम की मदद से मार्क “टायसन” एबेलार्डो को मात दी और शोको साटो पर भी बड़ी जीत दर्ज कर चुके हैं।
एंड्राडे को अब एक और कठिन चुनौती से पार पाना होगा क्योंकि उनके सामने जेरेमी “द जगरनॉट” पाकाटिव खड़े होंगे।
अभी तक “वंडर बॉय” का सामना Team Lakay के वुशु स्टाइलिस्ट जैसे फाइटर से नहीं हुआ है, जिनका स्ट्राइकिंग गेम बहुत जबरदस्त है। मगर एंड्राडे अपने आक्रामक गेम की मदद से एक और बड़ी जीत दर्ज करने को बेताब होंगे।
ड्रेक्स ज़ाम्बोआंगा
अगस्त 2020 में हुए ONE: A NEW BREED में ड्रेक्स “टी-रेक्स” ज़ाम्बोआंगा ने अपने डेब्यू मैच में डेचादिन “डेचपूल” सोर्नसिरीसुफाथिन पर शानदार जीत दर्ज की थी और एक बार फिर उसी प्रदर्शन को दोहराने को बेताब हैं।
अब राहुल “द केरल क्रशर” राजू उनके सामने कठिन चुनौती पेश कर रहे होंगे, लेकिन ज़ाम्बोआंगा अगर भारतीय एथलीट को हरा पाए तो अगले मुकाबलों में उन्हें टॉप कंटेंडर्स के खिलाफ मैच मिल सकते हैं।
28 वर्षीय स्टार अभी तक 9 जीत दर्ज कर चुके हैं, जिनमें से 8 में उन्होंने अपने विरोधी को फिनिश किया है। उन्होंने सबमिशन और नॉकआउट से भी जीत दर्ज करते हुए साबित किया है कि वो हर तरह की चुनौती के लिए तैयार रहते हैं।
वो कराटे बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन उनके पास अलग-अलग तरह की स्किल्स भी हैं। उनके लिए “द केरल क्रशर” की चुनौती को पार करना आसान नहीं होगा, जो अभी तक गैरी “द लॉयन किलर” टोनन, अमीर खान और होनोरियो “द रॉक” बानारियो जैसे टॉप एथलीट्स का सामना कर चुके हैं।
#2 रैंक की विमेंस एटमवेट कटेंडर डेनिस “लायकन क्वीन” ज़ाम्बोआंगा के बड़े भाई ड्रेक्स की ये जीत इस बहन-भाई की जोड़ी को ONE में नई पहचान दिला सकती है।
- ONE: FULL CIRCLE को हेडलाइन करेंगी 3 वर्ल्ड टाइटल बाउट्स
- 4 बड़ी बातें जो हमें ONE: BAD BLOOD के जरिए पता चलीं
- मालिकिन, हैगर्टी, वू ने ONE: BAD BLOOD में बोनस जीते
वालमीर डा सिल्वा
उभरते हुए ब्राजीलियाई स्टार वालमीर “जूनियर” डा सिल्वा, पूर्व ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन ज़ेबज़्टियन “द बैंडिट” कडेस्टम के खिलाफ अपना डेब्यू करेंगे।
सिल्वा ने 14 साल की उम्र में BJJ के रूप में मार्शल आर्ट्स में कदम रखा, लेकिन 18 की उम्र में मॉय थाई में आने के बाद उनका मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स गेम बहुत अलग लेवल पर पहुंच गया था।
25 वर्षीय एथलीट ने 2017 में अपने प्रोफेशनल डेब्यू में नॉकआउट से जीत दर्ज की और अब तक 8-1 का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं। “जूनियर” ने अपनी सभी जीत नॉकआउट से दर्ज की हैं और उनके पंचों में गज़ब की ताकत होती है।
आमतौर पर, दमदार पंचिंग स्किल्स वाले एथलीट्स का एनर्जी लेवल अंतिम राउंड्स में कमजोर पड़ने लगता है, लेकिन सिल्वा अंतिम राउंड्स में बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं। कडेस्टम भी इसी रणनीति पर काम करते हैं इसलिए उनकी भिड़ंत दिलचस्प रहने वाली है।
“जूनियर” अपने डेब्यू को यादगार बनाना चाहते हैं और अगर वो ऐसा कर पाए तो पूरा डिविजन उनके नाम को लेकर गंभीर हो जाएगा।
व्लादिमीर कुज़मिन
व्लादिमीर कुज़मिन का सामना ग्लोबल स्टेज पर अपने डेब्यू मैच में क्रिस शॉ से होगा। इस मॉय थाई मैच से पहले उन्हें बहुत जबरदस्त लय हासिल है।
रूसी स्टार अपने पिछले 10 मैचों को जीत चुके हैं, जिनमें “Road to ONE” में वन-नाइट टूर्नामेंट जीत भी शामिल रही।
25 वर्षीय स्टार ने 6 साल की उम्र में सांडा के जरिए मार्शल आर्ट्स में कदम रखा और 11 की उम्र में मॉय थाई सीखना शुरू किया। एमेच्योर लेवल पर उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल कीं और उनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड 6-1 का है।
कुज़मिन के पास कई तरह के मूव्स हैं, जिनमें स्पिनिंग एल्बोज़ और स्पिनिंग बैकफिस्ट्स भी शामिल हैं। इसलिए लोगों को उनसे बहुत अप्रत्याशित स्ट्राइक्स के लगाए जाने की उम्मीद रखनी चाहिए।
शॉ ने अपने ONE Super Series डेब्यू में रोडलैक पीके.साइन्चाई के लिए जीत पाना मुश्किल कर दिया था इसलिए रूसी एथलीट को उनके खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत लगानी होगी।
स्मिला संडेल
स्मिला “द स्टॉर्म” संडेल केवल 17 साल की उम्र में मॉय थाई में काफी अनुभव हासिल कर चुकी हैं। उनका रिकॉर्ड 31-5-1 का है और उनके गेम में आगे चलकर सुधार ही होगा।
स्वीडिश स्टार 12 साल की उम्र से थाईलैंड में रह रही हैं और अब Fairtex Training Center में अभ्यास कर रही हैं, जिसमें उन्हें स्टैम्प फेयरटेक्स और सैमापेच फेयरटेक्स का भी साथ मिल रहा है।
ONE Super Series में कई नामी एथलीट्स के साथ काम करने के बाद “द स्टॉर्म” अपने डेब्यू मैच में डियांड्रा मार्टिन से भिड़ने को तैयार हैं।
दूसरी ओर, संडेल अभी तक थाईलैंड की कई टॉप एथलीट्स का सामना कर चुकी हैं और आसानी से हार ना मानने की मानसिकता उन्हें खास बनाती है।
रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन और रोडलैक जैसे टॉप मॉय थाई स्टार्स की तरह संडेल को भी शुरुआत से फ्रंट-फुट पर रहकर अटैक करना पसंद है, जो संभव ही इस बाउट को दिलचस्प बना रहा होगा।
ये भी पढ़ें: ONE: BAD BLOOD की सबसे शानदार तस्वीरें