5 उभरते हुए स्टार्स जिनके लिए ONE 158 बहुत यादगार बन सकता है
शुक्रवार, 3 जून को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले ONE 158: Tawanchai vs. Larsen के कार्ड में ऊपर से लेकर नीचे तक कई धमाकेदार मुकाबले शामिल हैं।
एक तरफ मेन इवेंट में तवनचाई पीके.साइन्चाई और निकलस लारसेन के बीच फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर बाउट होगी। वहीं कार्ड में अन्य कई टैलेंटेड स्टार्स शामिल हैं, जो अपनी शानदार स्किल्स से सभी को प्रभावित करने को बेताब हैं।
यहां जानिए उन 5 बेहतरीन फाइटर्स के बारे में जिनके लिए ONE 158 सबसे यादगार बन सकता है।
#1 फैब्रिसियो एंड्राडे
एंड्राडे अक्सर अपने विरोधियों पर तंज कसते हुए नजर आते हैं और 2020 में ONE को जॉइन करने के बाद शानदार प्रदर्शन कर कई बार बेंटमवेट MMA डिविजन के एथलीट्स को सावधान कर चुके हैं।
युवा ब्राजीलियाई फाइटर का आक्रामक स्टाइल अभी तक उनके प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़ता आया है। “वंडर बॉय” अभी तक चीनी स्टार ली काई वेन और पूर्व बेंटमवेट किंग केविन बेलिंगोन को हरा चुके हैं।
एंड्राडे का आत्मविश्वास बढ़ता जा रहा था इसलिए उन्होंने टॉप कंटेंडर्स को ललकारना शुरू किया, जिनमें नए ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन जॉन लिनेकर और #1 रैंक के कंटेंडर बिबियानो फर्नांडीस भी शामिल हैं।
#4 रैंक के कंटेंडर “वंडर बॉय” जल्द वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल करना चाहते हैं, लेकिन उससे पहले उन्हें इस शुक्रवार क्वोन वोन इल को हराना होगा, जिसमें वो लगातार तीसरे मैच को पहले राउंड में फिनिश करना चाहेंगे।
#2 क्वोन वोन इल
दक्षिण कोरियाई स्टार क्वोन वोन इल अभी ONE की बेंटमवेट रैंकिंग्स में दूसरे स्थान पर हैं। उन्हें अच्छा अनुभव प्राप्त है और 3 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं।
“प्रीटी बॉय” के हाथों में गजब की ताकत है, जो उन्हें अपने विरोधियों पर बढ़त दिलाती आई है। उनके करियर की 10 में से 8 जीत नॉकआउट और 1 सबमिशन से आई है। वो एक बेहतरीन फिनिशर हैं, जो किसी फाइट को आखिरी राउंड तक ले जाना पसंद नहीं करते।
क्वोन और एंड्राडे के मैच का परिणाम इससे तय हो सकता है कि उनमें से किसके शॉट्स पहले लैंड होंगे।
हालांकि फाइट में केवल एक ही फाइटर विजेता बन सकता है, लेकिन सर्कल में उनके बीच खतरनाक एक्शन का देखा जाना तय है।
#3 एड्रियन मैथिस
इंडोनेशिया के सबसे दिलचस्प फाइटर्स में से एक एड्रियन मैथिस हमेशा आक्रामक अटैक के लिए तैयार रहते हैं। वो स्ट्रॉवेट डिविजन के सभी फाइटर्स के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं और हर एक जीत के साथ डिविजन के सबसे उभरते हुए स्टार बनते जा रहे हैं।
“पापुआ बैडबॉय” ने अपने पिछले 6 में से 5 मुकाबलों को जीता है और सभी में अपने प्रतिद्वंदी को फिनिश किया। उनके अंदर जीत के लिए प्रतिबद्धता है और ONE 158 में एक बार फिर धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज करना चाहते हैं।
मैथिस ने अपने हालिया मुकाबले में पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन एलेक्स सिल्वा को दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराया था, जो उनका इस डिविजन में नौवां फिनिश रहा।
इस शुक्रवार उनका रीमैच होगा और एक जीत “पापुआ बैडबॉय” को वर्ल्ड चैंपियन के लिए बड़ा खतरा बना सकती है।
#4 राडे ओपाचिच
हेवीवेट किकबॉक्सर राडे ओपाचिच साल 2020 में ONE Championship को जॉइन करने के बाद शानदार प्रदर्शन करते आए हैं।
सर्बियाई स्टार के पास ताकत की कोई कमी नहीं है और लगातार 4 मैचों में अपने प्रतिद्वंदियों को दूसरे राउंड में फिनिश किया है, जिनमें उनकी एरोल ज़िमरमैन और फ्रांसेस्को क्षाज़ा के खिलाफ जीत भी शामिल है।
अब ONE 158 में ओपाचिच का सामना ग्युटो इनोसेंटे के रूप में एक महान स्ट्राइकर से होगा, जिसमें वो एक बार फिर अपनी ताकत के बल पर जीत दर्ज करना चाहेंगे।
इस मैच में जीत के साथ वो सबसे पहले ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के बहुत करीब पहुंच जाएंगे।
#5 ओडी डेलेनी
ONE: BAD BLOOD में अपने प्रोमोशनल डेब्यू में 6 फुट 7 इंच लंबे थॉमस नार्मो को सबमिशन से हराकर ओडी डेलेनी ने ONE Championship फैंस के अंदर रोमांच भर दिया था।
32 वर्षीय स्टार पूर्व NCAA डिविजन I ऑल-अमेरिकन रेसलर रहे हैं और 2019 में MMA में आने के बाद उनका रिकॉर्ड परफेक्ट रहा है। वहीं उन्हें ONE के उभरते हुए हेवीवेट डिविजन के टॉप सुपरस्टार्स में से एक के रूप में देखा जाने लगा है।
डेलेनी ने अभी तक अपने सभी विरोधियों को फिनिश किया है और उभरते हुए अमेरिकी स्टार इसी राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं। मगर अगले मैच में “द विटनेस” को मेहदी बार्घी की बेहद कठिन चुनौती से पार पाना होगा।
2 एलीट हेवीवेट एथलीट्स के बीच कांटेदार मुकाबला देखने को मिलेगा और फैंस को खासतौर पर डेलेनी पर जरूर नजर बनाए रखनी चाहिए।