ONE: BAD BLOOD के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स
ONE: BAD BLOOD के फाइट कार्ड में कई ऐसे ताकतवर एथलीट्स शामिल हैं, जो नॉकआउट फिनिश करने में महारत रखते हैं।
शुक्रवार, 11 फरवरी को किसी भी तरीके से आई जीत उन्हें फायदा पहुंचाएगी, लेकिन उनमें से कुछ नॉकआउट फिनिश हासिल करना चाहते हैं।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में लाइव एक्शन शुरू होने से पहले यहां देखिए ONE: BAD BLOOD के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स को।
#1 फर्नांडीस का राइट हैंड टोरू पर भारी पड़ा
बिबियानो “द फ्लैश” फर्नांडीस को अपनी ब्राजीलियन जिउ-जित्सु स्किल्स के लिए जाना जाता है, लेकिन मौजूदा ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन की स्टैंड-अप स्किल्स भी उतनी ही खतरनाक हैं।
जुलाई 2015 में हुए ONE: KINGDOM OF WARRIORS में AMC Pankration टीम के स्टार ने टोनी “डायनामाइट” टोरू को नॉकआउट कर अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।
पहले 2 राउंड्स में दोनों के बीच ग्रैपलिंग में कांटेदार टक्कर देखने को मिली, लेकिन तीसरे राउंड में फर्नांडीस ने आक्रामक रुख अपनाया। उनकी मिडसेक्शन पर लगी नी स्ट्राइक ने टोरू को झकझोर दिया था।
“डायनामाइट” कुछ सेकंड का आराम चाहते थे, लेकिन फर्नांडीस ने मौका मिलते ही अपने विरोधी पर खतरनाक और प्रभावशाली राइट अपरकट लगाया।
उसके बाद लेफ्ट हुक मिस हुआ, लेकिन राइट हैंड नहीं, जो टोरू के जबड़े पर जाकर लैंड हुआ और वो अगले ही पल मैट पर गिरे नजर आए।
अब ONE: BAD BLOOD में ब्राजीलियाई एथलीट को जॉन लिनेकर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा।
#2 लिनेकर के हाथों में गज़ब की ताकत है
जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर ने अप्रैल 2021 में हुए “ONE on TNT III” में ट्रॉय “प्रीटी बॉय” वर्थेन को पहले राउंड में नॉकआउट कर फर्नांडीस के खिलाफ ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल किया था।
ब्राजीलियाई एथलीट ने हर बार की तरह फ्रंट-फुट पर रहकर अटैक करने की रणनीति अपनाते हुए अपने विरोधी की बॉडी और सिर पर कई दमदार हुक्स और ओवरहैंड लगाए।
वर्थेन इन दमदार शॉट्स के प्रभाव को झेलने के बाद भी फाइट में टिके रहे और अटैक करने के मौके की तलाश में थे। मगर “हैंड्स ऑफ स्टोन” को फाइट को फिनिश करने के लिए एक ही शॉट को सटीक निशाने पर लैंड करवाने की जरूरत थी।
लिनेकर ने वर्थेन को जैब लगाने के लिए आगे आते देखा और तभी उन्होंने काउंटर राइट हैंड लगाया। “प्रीटी बॉय” अगले ही पल नीचे जा गिरे और ग्राउंड पर लिनेकर के एक और दमदार शॉट के बाद मैच समाप्त हुआ।
अब 11 फरवरी को फर्नांडीस अपने हमवतन एथलीट की पावर से बचने का हर संभव प्रयास करेंगे।
- ONE: BAD BLOOD में हैगर्टी, सारूटा, हासेगावा और अन्य स्टार्स को शामिल किया गया
- 3 बड़ी बातें जो हमें ONE: ONLY THE BRAVE से पता चली
- ONE: ONLY THE BRAVE में अलाज़ोव, ओपाचिच, झांग ने बोनस जीते
#3 मालिकिन ने दिखाई अपनी खतरनाक बॉक्सिंग
अपराजित रूसी मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन ने अमीर अलीअकबरी को फिनिश कर ONE में अपनी पहली नॉकआउट जीत प्राप्त की थी।
मालिकिन रेसलिंग बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन सितंबर 2021 में हुए ONE: REVOLUTION में उन्होंने पहले राउंड में जीत दर्ज कर अपने अगले विरोधियों को भी सचेत कर दिया।
“स्लेदकी” ने पहले अलीअकबरी को ओवरहैंड राइट लगाकर नॉकडाउन किया, लेकिन ईरानी एथलीट फिर भी मैच में बने रहे। मालिकिन ने उसके बाद कई दमदार पंच लगाते हुए अलीअकबरी पर दबाव बनाना जारी रखा।
अलीअकबरी पर थकान हावी होने लगी थी, जिसका फायदा उठाकर “स्लेदकी” ने जैब और उसके बाद अपने विरोधी की ठोड़ी पर राइट हैंड लगाया। वहीं जबड़े पर लैंड हुए लेफ्ट हुक के बाद अलीअकबरी अपनी सुधबुध खो बैठे और वहीं मैच को समाप्त कर दिया गया।
इस शानदार प्रदर्शन के बाद मालिकिन को अर्जन “सिंह” भुल्लर के खिलाफ ONE हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट मिला, लेकिन भुल्लर ने इस ऑफर को अस्वीकार कर दिया। इसलिए ONE: BAD BLOOD में Golden Team के स्टार का सामना ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में अब किरिल ग्रिशेंको से होगा।
#4 सारूटा ने ग्राउंड पर नॉकआउट से जीत हासिल की
पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन योसूके “द निंजा” सारूटा ने अक्टूबर 2019 में हुए ONE: CENTURY PART II में दाइची कीटाकाटा को हराकर दिखाया था कि नॉकआउट केवल स्टैंड-अप गेम में ही नहीं आते।
सारूटा अपने रेसलिंग गेम की मदद से फाइट को ग्राउंड पर ले गए और वहां जबरदस्त अंदाज में अटैक करते हुए दूसरे राउंड में स्टॉपेज से जीत हासिल की।
“द निंजा” ने हैमरफिस्ट पंच लगाने की कोशिश की, लेकिन कीटाकाटा ने उसे ब्लॉक कर दिया। सारूटा ने अपने विरोधी के दायें हाथ को शरीर से पकड़ा और अगले ही पल चेहरे पर खतरनाक लेफ्ट हुक लगा दिया।
उसके बाद कुछ और पंचों के बाद कीटाकाटा अपनी सुधबुध खो चुके थे, जिसके चलते रेफरी ने मैच को वहीं समाप्त कर दिया।
ONE: BAD BLOOD में अब जापानी स्टार का सामना गुस्तावो “एल ग्लैडीएडर” बलार्ट से होगा।
#5 एबेलार्डो की खतरनाक एल्बो
मार्क “टायसन” फेयरटेक्स एबेलार्डो की ONE: FISTS OF FURY II में एमिलियो “द हनी बैजर” उरूतिया के खिलाफ दूसरे राउंड में आई जीत साल 2021 के सबसे बेस्ट नॉकआउट्स में से एक रही।
फिलीपीनो-कीवी स्टार अपने विरोधी से एक कदम आगे सोचकर अटैक कर रहे थे इसलिए पहले राउंड में फाइट को उन्होंने लगभग फिनिश कर दिया था, लेकिन किसी तरह अमेरिकी एथलीट मैच में बने रहे।
दूसरे राउंड में भी “टायसन” ने दबाव बनाना जारी रखा और उसके बाद धमाकेदार अंदाज में मैच को फिनिश किया।
उरूतिया ने लेफ्ट हुक लगाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान एबेलार्डो को अटैक करने का मौका मिला। उन्होंने मौके का फायदा उठाकर उरूतिया के जबड़े पर खतरनाक एल्बो लगाई, जिसके प्रभाव से “द हनी बैजर” अगले ही पल मैट पर जा गिरे।
अब ONE: BAD BLOOD में एबेलार्डो की भिड़ंत “द घोस्ट” चेन रुई से होगी, जिसमें वो एक और शानदार फिनिश अपने नाम करना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: ONE Championship ने 2022 के लाइव इवेंट कैलेंडर की घोषणा की