5 बड़ी बातें जो हमें ONE Fight Night 3: Lineker Vs. Andrade से पता चलीं

John Lineker and Fabricio Andrade before their first match

ONE Championship ने पिछले हफ्ते मलेशिया के अक्षीयता एरीना में वापसी की, जहां ONE Fight Night 3: Lineker vs. Andrade का आयोजन किया गया। इवेंट में शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।

3 खेलों के 3 वर्ल्ड टाइटल्स दांव पर लगे हुए थे। फैंस ने लैजेंड्स, उभरते हुए स्टार्स के शानदार मैचों के अलावा पहले से चली आ रही प्रतिद्वंदिता को आगे बढ़ते देखा।

अब आइए जानते हैं उन 5 चीज़ों के बारे में, जो हमें ONE Fight Night 3 से पता चली हैं।

लिनेकर और एंड्राडे की प्रतिद्वंदिता अभी खत्म नहीं हुई है

ब्राजीलियाई स्टार्स जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर और फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे कई महीनों से एक-दूसरे पर तंज़ कस रहे थे। वो मैच के पहले 2 राउंड्स तक अपने वचनों पर खरे उतर रहे थे।

मगर लिनेकर को पेट के निचले हिस्से पर नी लगने से मैच को नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया इसलिए अब ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल वेकेंट (खाली) ही है। मैच का अंत इस तरीके से होना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन उनकी प्रतिद्वंदिता अभी खत्म नहीं हुई है इसलिए उनका रीमैच जल्द बुक किया जा सकता है।

एंड्राडे ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन लिनेकर को ज्यादा सफलता मिल रही थी। इसके बावजूद “वंडर बॉय” उनके मिडसेक्शन पर नी स्ट्राइक लगाने में सफल रहे, लेकिन उसके बाद गलती से लगी स्ट्राइक के कारण मैच समाप्त कर दिया गया।

हम जानते हैं कि ये प्रतिद्वंदिता अभी समाप्त नहीं हुई है और बेंटमवेट डिविजन को एक नए चैंपियन की जरूरत है। ये एक दिलचस्प कहानी के पहले अध्याय की तरह है, जिसमें अभी बहुत कुछ देखा जाना बाकी है।

इरसल ने दूसरी बेल्ट जीतकर रचा इतिहास

रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल के सामने उभरते हुए नॉकआउट आर्टिस्ट सिंसामट क्लिनमी की कठिन चुनौती थी, लेकिन उन्होंने थाई स्टार को विभाजित निर्णय से हराकर 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल कर ही दम लिया।

लाइटवेट किकबॉक्सिंग बेल्ट पहले से इरसल के पास थी। उन्होंने ONE लाइटवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल बाउट के पहले 2 राउंड्स में अच्छी बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन सिंसामट आगे चलकर वापसी करने में सफल रहे।

अंतिम राउंड से पहले विजेता का पता लगाना काफी मुश्किल था। इसी समय पर डच-सूरीनामी एथलीट ने अपने वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों के अनुभव का इस्तेमाल किया। उनका आक्रामक रुख सिंसामट को सांस लेने तक का मौका नहीं दे रहा था। इस राउंड ने मैच के परिणाम में अहम भूमिका निभाई और इसी वजह से इरसल डबल चैंपियन बन पाए।

इरसल ने 4 साल मॉय थाई से दूर रहने के बाद मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत दुनिया के बेस्ट स्ट्राइकिंग सुपरस्टार्स में से एक के रूप में अपनी विरासत को मजबूत किया है।

अब उनकी विनिंग स्ट्रीक 20 मैचों की हो गई है और उनका ये शानदार रिकॉर्ड बताता है कि उन्हें अब महान एथलीट्स में जगह दी जाने लगी है।

रुओटोलो ने अपने ऐतिहासिक सफर को जारी रखा

आप सबसे युवा ADCC वर्ल्ड चैंपियन बनकर क्या करेंगे? अगर आप केड रुओटोलो हैं तो सबसे पहले ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन बनकर अपने ऐतिहासिक सफर को जारी रखना चाहेंगे।

बीते शनिवार 19 वर्षीय BJJ एथलीट ने 5 मिनट के अंदर हील हुक लगाकर सैम्बो स्टाइलिस्ट ऊअली कुरझेव को टैप आउट करने पर मजबूर किया।

Atos टीम के स्टार ने फाइट को कंट्रोल किया। अपने भाई टाय की तरह केड ने ग्रैपलिंग आर्ट्स को नई ऊचाइयों पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया है। इस खेल को आक्रामक स्वभाव और लगातार सबमिशन मूव्स लगाने की चाह खास बनाती है। रुओटोलो ब्रदर्स भी हमेशा इसी रणनीति पर अमल करते आए हैं।

हालांकि, केड अभी युवा हैं और बहुत छोटी उम्र में बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर ली हैं। वो इस लम्हे के लिए बने थे और ग्रैपलिंग आर्ट्स को दुनिया भर में पहचान दिलाना उनका कर्तव्य है।

गासानोव की फेदरवेट MMA डिविजन में एंट्री

ONE के फेदरवेट MMA डिविजन में टैलेंट की भरमार है।

टांग काई की थान ली पर ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत के बाद रैंकिंग्स में काफी उथल-पुथल मचती देखी गई है। बीते शनिवार अपराजित एथलीट शामिल “द कोबरा” गासानोव ने “द फाइटिंग गॉड” किम जे वूंग को पहले राउंड में सबमिशन से हराकर पूरे डिविजन को सावधान कर दिया है।

रूसी एथलीट को अपनी पहली प्रोमोशनल फाइट में #2 रैंक के कंटेंडर को फिनिश करने के लिए 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस भी मिला।

उनकी जीत ने फेदरवेट डिविजन को और भी कठिन बना दिया है और गासानोव आते ही टॉप कंटेंडर्स में करीब-करीब शामिल हो गए हैं। गासानोव के रूप में टांग काई के एक नए चैलेंजर का ONE में आगमन हो चला है।

अब “द कोबरा” का MMA रिकॉर्ड 13-0 का हो गया है और अगले मैच में एक और टॉप कंटेंडर को हराने की उम्मीद कर रहे होंगे।

मिआडो ने बताया कि वो टॉप स्ट्रॉवेट एथलीट्स में से एक हैं

जेरेमी “द जैगुआर” मिआडो ने #5 रैंक के स्ट्रॉवेट MMA कंटेंडर “मिनी टी” डेनियल विलियम्स को तीसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराया। शुरुआत से मिआडो आक्रामक रणनीति अपनाकर अपने विरोधी से बेहतर साबित हो रहे थे।

Marrok Force में मिआडो द्वारा की गई कड़ी मेहनत रंग लाई है। उन्हें फिलीपींस के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक माना जा रहा है और ONE Fight Night 3 के परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने पूरे डिविजन को सावधान कर दिया है।

“द जैगुआर” के लिए ये जीत इसलिए खास रही क्योंकि उन्होंने एक पूर्व मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को मात दी है, जो अपने पिछले कुछ मैचों में अपने विरोधियों को डोमिनेट करते आ रहे थे।

इस जीत से उन्होंने टॉप कंटेंडर्स को सावधान कर दिया है। वहीं ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जोशुआ पैचीओ और #1 रैंक के कंटेंडर जैरेड ब्रूक्स भी उनपर नजर बनाए रखेंगे, जो जल्द ही चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने आने वाले हैं।

मिआडो धमाकेदार जीत दर्ज कर स्ट्रॉवेट डिविजन के बड़े स्टार्स में शामिल हो गए हैं।

विशेष कहानियाँ में और

Cole3
Adriano Moraes Danny Kingad ONE 169 50
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 40
anatoly malykhin vs reug reug main event fight preview
Oumar Kane Marcus Almeida ONE Fight Night 13 92
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE157 1920X1280 16
Kade Ruotolo Blake Cooper ONE 167 68
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 20
Phetjeeja Anissa Meksen ONE Friday Fights 46 45 scaled
Sage Northcutt Ahmed Mujtaba ONE Fight Night 10 33
Demetrious Johnson Adriano Moraes ONE Fight Night 10 67
Kang Ji Won Buchecha WINTERWARRIORS 1920X1280 14