ONE Fight Night 23 के मैच से पहले BJJ सनसनी जोज़ेफ चैन से जुड़ी 5 बेहद रोचक बातें
प्रमोशन में डेब्यू करने जा रहे जोज़ेफ चैन का सामना मौजूदा ONE वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन टाय रुओटोलो से होगा।
6 जुलाई को ONE Fight Night 23 में नॉन-टाइटल 186-पाउंड कैचवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच का आयोजन बैंकॉक में किया जाएगा, जिस पर दुनिया भर के BJJ (ब्राजीलियन जिउ-जित्सु) फैंस की नजरें होंगी।
ये चैन के लिए एक बहुत बड़ा मौका है क्योंकि वो इस खेल के पाउंड-फोर-पाउंड स्टार के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपना नाम बना सकते हैं।
इससे पहले कि वो लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में डेब्यू करें, आइए 19 वर्षीय स्टार के बारे में चुनिंदा बातें जान लेते हैं।
#1 सिर्फ पांच सालों में टॉप स्टार बने
बाकी युवा सनसनी जैसे माइकी मुसुमेची और रुओटोलो भाइयों के विपरीत चैन ने BJJ की ट्रेनिंग बहुत देरी से शुरु की थी।
उन्होंने इसकी पहली क्लास 14 वर्ष की उम्र में ली, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए कामयाबी के झंडे गाड़े और अपना नाम बनाया।
#2 वीडियोज़ से सीखा
चैन ने अपने ग्रैपलिंग का शुरुआती समय किसी वर्ल्ड फेमस जिम में टॉप इंटरनेशनल स्टार्स के साथ नहीं बिताया।
वो खुद में हुए तेज सुधार के लिए अपने पहले कोच को क्रेडिट देते हैं, जिन्होंने उनके जल्दी सीखने के लिए ऐसा वातावरण बनाया। लेकिन उनकी कामयाबी में बहुत बड़ा रोल वीडियोज़ का भी रहा है।
चैन वीडियो देखकर अपने खेल में निखार लाते, तकनीक पर काम करते थे और फिर उन्हें जिम में अपने ट्रेनिंग पार्टनरों पर आजमाते थे।
#3 ADCC ट्रायल्स में कई बड़े नामों को दी मात
साल 2022 तक चैन ग्रैपलिंग फैंस की नजरों में आ गए थे, लेकिन उनके लिए करियर का सबसे बड़ा लम्हा 2023 ADCC यूरोपियन ट्रायल्स में आया, जब उन्होंने एक ही दिन में कई सारे बड़ा नामों को शिकस्त दी।
टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में उन्होंने खतरनाक पोलिश लेग-लॉकर मैटेयस शेज़ेंस्की को हराया। उन्होंने उसके बाद IBJJF वर्ल्ड चैंपियन और दो बार के ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर टॉमी लेंगाकर को मात दी।
फिर फाइनल में चैन ने अनुभवी दिग्गज ब्लैक बेल्टर ओलिवर टाज़ा के खिलाफ साल के सबसे शानदार मैचों में से एक में जीत हासिल की।
#4 टेक्सास की B-Team में करते हैं ट्रेनिंग
चैन भले ही दुनिया के अलग-अलग जिमों में जाकर ट्रेनिंग करते हैं, लेकिन उनका बेस टेक्सास की मशहूर B-Team है।
मशहूर ऑस्ट्रेलियाई ग्रैपलर क्रेग जोंस की देखरेख में B-Team में काफी सारे नो-गी प्रतियोगी ट्रेनिंग करते हैं, जिसमें हेवीवेट स्टार निक रोड्रीगेज़, निकी रायन और अनुभवी इथन क्रेलिंस्टन शामिल हैं।
रुओटोलो के खिलाफ तैयारी के लिए ये उम्दा एथलीट्स चैन को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
#5 कई राष्ट्रों से है ताल्लुक
19 वर्षीय स्टार कई देशों की विरासत का प्रतिनिधित्व करते हैं।
चैन की माता दक्षिण अफ्रीकी-जर्मन थीं और पिता ताइवान के रहने वाले थे और युवा स्टार का जन्म ताइवान में हुआ था। उन्होंने अपना बचपन एशिया के कई देशों जैसे मलेशिया, कतर और चीन के विभिन्न भागों में रहकर बिताया।
अब वो थाईलैंड में होने वाले ONE Fight Night 23 में टाय रुओटोलो को हराने का प्रयास करेंगे।