ONE Fight Night 12 की बाउट से पहले टैमी मुसुमेची के बारे में 5 जरूरी बातें
टैमी मुसुमेची कोई ऐसी एथलीट नहीं, जो सिर्फ प्रसिद्धि के पीछे भागती हों, लेकिन अमेरिकी सनसनी अपनी पीढ़ी की सबसे महान ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) एथलीट्स में से एक हैं।
ONE Championship में खिताब जीतकर 29 साल की एथलीट अपने बेहतरीन करियर में चार चांद लगा सकती हैं। इस लक्ष्य को जेहन में रखते हुए वो ONE Fight Night 12: Superlek vs. Khalilov में एक अहम स्ट्रॉवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में अमेंडा “टबी” आलेक्विन का सामना करेंगी।
शनिवार, 15 जुलाई को लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में पुराने प्रतिद्वंदी आमने-सामने होंगे, जो डिविजन के पहले वर्ल्ड टाइटल के लिए एक चुनौती निर्धारित कर सकते हैं।
ऐसे में थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में मुसुमेची का मुकाबला शुरू होने से पहले आपको उनके बारे में 5 अहम बातें जान लेनी चाहिए।
#1 चैंपियंस के परिवार से ताल्लुक रखती हैं
मुसुमेची नाम ही ग्रैपलिंग की दुनिया में सर्वोत्तम एथलीट होने का पर्याय है।
भाई-बहन टैमी और माइकी मुसुमेची ने 20 साल से भी ज्यादा वक्त पहले अपनी BJJ ट्रेनिंग शुरू की थी और तब से इस जोड़ी ने एक के बाद एक कई खिताब जीते हैं।
इस खेल के प्रति अटूट प्यार दोनों के लिए फायदेमंद रहा है। टैमी ने बताया कि घर में जीवन भर के लिए ट्रेनिंग पार्टनर होने से उन दोनों को ही सर्वश्रेष्ठ एथलीट बनने में काफी मदद मिली है।
मौजूदा ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन की बड़ी बहन के रूप में उन्होंने अपने छोटे भाई को इस खेल के प्रति प्रेरित किया है। हालांकि, ऐसा सिर्फ एक नहीं बल्कि दोनों तरफ से है क्योंकि टैमी भी 27 साल के भाई माइकी को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा के रूप में बताती हैं।
#2 BJJ की सबसे बेहतरीन अमेरिकी ग्रैपलर्स में से एक
मुसुमेची ने पहले ही ब्राजीलियन जिउ-जित्सु में अपना एक शानदार करियर बनाया है।
न्यू जर्सी की मूल निवासी ने ब्लैक बैल्ट में 5 IBJJF वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती हैं, जिनमें 4 नो-गी और एक गी है। इन उपलब्धियों की वजह से वो इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे अधिक सम्मानित अमेरिकी ग्रैपलर बन गई हैं। असलियत में, उनके रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले एकमात्र एथलीट उनके छोटे भाई माइकी मुसुमेची ही हैं।
गोल्ड के साथ मुसुमेची ने 7 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक हासिल किया है और 2 बार प्रतिष्ठित पैन-अमेरिकन चैंपियनशिप भी जीती है।
#3 वकील के तौर पर संवार रहीं करियर
BJJ में मुसुमेची की सफलता के बारे में सबसे आश्चर्यजनक तथ्यों में से एक ये है कि वो कानून की दुनिया को अपने कॉम्बैट स्पोर्ट करियर के साथ लेकर चलती हैं।
वो एक योग्य वकील हैं। उन्होंने साल 2020 में नेवादा यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और अब वो फुल टाइम वकालत की प्रैक्टिस करती हैं।
ज्यादातर एथलीट जहां सिर्फ अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करते हैं, वहीं मुसुमेची अब भी अन्य क्षेत्रों में अपने प्रोफेशनल लक्ष्यों को पूरा करने की तमन्ना लेकर चल रही हैं।
#4 आलेक्विन के साथ अपनी दोस्ताना प्रतिद्वंदिता में भी आगे
टैमी मुसुमेची की अगली प्रतिद्वंदी अमेंडा आलेक्विन उनके लिए अजनबी नहीं हैं।
पूर्व ट्रेनिंग पार्टनर होने के साथ दोनों एथलीट 2 मैचों में आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें 5 बार की BJJ वर्ल्ड चैंपियन वर्तमान में 2-0 से आगे हैं।
प्रतिद्वंदी के खिलाफ दोनों ही जीत टैमी के लिए WNO टूर्नामेंट में एक ही रात में आई थीं, जिसमें उन्होंने दोनों बार निर्णय के जरिए अपनी जीत पर मुहर लगाई।
सबसे खास बात ये है कि Pedigo Submission Fighting टीम की प्रतिनिधि ने उसी इवेंट में साथी ONE स्टार डेनियल केली को भी सबमिट कर दिया था।
#5 बाहर समय बिताना पसंद
टैमी मुसुमेची के जीवन में एक साथ कई चीजें चलने के बावजूद ये कल्पना करना मुश्किल है कि उनके पास कुछ और चीजों के लिए भी समय होगा। हालांकि, जब उनके पास वक्त होता है तो उनको प्रकृति के बीच रहना बहुत सुकून देता है।
अब लॉस वेगास में रहने वाली रेसलर को नेवादा के बाहर घूमना और मौका मिलने पर मछली पकड़ने जाना पसंद है।
ऐसा ना होने पर आराम करने की बजाय दूसरे पसंदीदा शौक के तौर पर अपने दोस्तों के साथ वीडियो गेम खेलना उनको भाता है।