फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर डेनियल पुएर्तस से जुड़ी 5 बेहद रोचक बातें
14 जनवरी को स्पैनिश स्टार डेनियल पुएर्तस अपने करियर की सबसे बड़ी फाइट का हिस्सा बनने वाले हैं।
ONE Fight Night 6: Superbon vs. Allazov के को-मेन इवेंट में रिक्त ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए 30 वर्षीय स्ट्राइकर का सामना थाई एथलीट सुपरलैक कियातमू9 से होगा।
इस इवेंट में पहले उनका सामना रोडटंग जित्मुआंगनोन से होने वाला था, लेकिन पुएर्तस को अब पूर्व फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग किंग इलियास एनाहाचि के रीप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है। एनाहाचि, जिन्हें 135-पाउंड वजन को संतुलित ना रख पाने के कारण अपना टाइटल छोड़ना पड़ा।
आखिरी समय पर हुए इस बदलाव के बाद फैंस स्पेन के एथलीट की आक्रामकता को देखने के लिए उत्सुक हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं पुएर्तस से जुड़ी 5 बेहद रोचक बातों के बारे में।
#1 दुनिया भर में कई वर्ल्ड टाइटल जीत चुके हैं
पुएर्तस साल 2021 में ONE Championship को जॉइन करने से पहले ही खुद को दुनिया के बेस्ट किकबॉक्सर्स में से एक के रूप में स्थापित कर चुके थे।
वो साल 2015 में पहली बार ISKA वर्ल्ड चैंपियन बने, वहीं उनकी दूसरी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत 2018 में आई। इस बीच उन्होंने यूरोप और एशिया में कई चैंपियनशिप बेल्ट्स जीती थीं।
सीधे तौर पर कहें तो इस ONE वर्ल्ड टाइटल बाउट में उन्हें अपना अंतर्राष्ट्रीय और टॉप लेवल पर परफॉर्म करने का अनुभव मदद कर रहा होगा।
#2 अपराजित रिकॉर्ड से अपनी विरासत कायम की
पुएर्तस जानते हैं कि जीत दर्ज करने पर कैसा महसूस होता है और ज्यादातर उन्हें जीत ही मिलती है।
उन्हें 2016 और 2018 के बीच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फेम मिलना शुरू हुआ था क्योंकि इस दौरान उन्होंने कई टॉप लेवल के फाइटर्स के खिलाफ शानदार अपराजित स्ट्रीक कायम की थी।
इसी स्ट्रीक के कारण दुनिया भर के लोग उन्हें पहचानने लगे थे और वो कड़ी मेहनत ही थी जो उन्हें ONE Championship तक खींच लाई, जहां उनका सामना दुनिया के बेस्ट फाइटर्स से होगा।
#3 जूडो से मार्शल आर्ट्स सफर की शुरुआत की थी
ये चौंकाने वाली बात है कि Ultimate Fight School के स्टार ने ग्रैपलिंग पर आधारित खेल, जूडो से अपने मार्शल आर्ट्स सफर की शुरुआत की थी।
कुछ समय बाद ही पुएर्तस ने 15 साल की उम्र में अपने दोस्तों के साथ किकबॉक्सिंग सीखनी शुरू की और ये जापानी आर्ट उन्हें पसंद भी आया।
वो साबित कर चुके हैं कि उनके पास स्किल्स हैं जो उन्हें किसी भी कॉम्बैट खेल के प्रोफेशनल लेवल तक पहुंचा सकती हैं। हमें खुशी है कि उन्होंने किकबॉक्सिंग को चुना और यहां अपनी जबरदस्त ताकत से सबको चौंकाया।
#4 अपने डच स्टाइल के लिए ‘डेकर्स’ निकनेम मिला
पुएर्तस को स्पैनिश होने पर गर्व है, लेकिन उनका स्ट्राइकिंग स्टाइल डच है। उन्होंने स्वर्ग सिधार चुके डच किकबॉक्सिंग और मॉय थाई लैजेंड रेमन डेकर के प्रति सम्मान दिखाने के लिए अपना निकनेम “डेकर्स” रखा हुआ है।
उनके गार्ड को कमजोर करना बहुत मुश्किल है, पंच और किक्स में जबरदस्त ताकत है जिन्हें वो बहुत दमदार तरीके से लगाते हैं। पुएर्तस, स्पैनिश होने के बावजूद डच किकबॉक्सिंग से फाइट करते हुए नज़र आते हैं।
उनका स्टाइल साधारण दिखता है, लेकिन असल में बहुत खतरनाक है, जिसका सामना सुपरलैक के मॉय थाई स्टाइल से होगा।
#5 अपने विरोधी पर दबाव बनाना बहुत पसंद है
पुएर्तस एक डच-स्टाइल स्ट्राइकर होने के अलावा दबाव बनाने में विश्वास रखते हैं और बैकफुट पर जाना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है।
आमतौर पर यही स्टाइल फाइट्स को दिलचस्प और धमाकेदार बना रहा होता है।
जब भी आप पुएर्तस को अपनी चिन को झुका कर, गार्ड को ऊंचा रखते हुए आगे बढ़ते देखें तो समझ लीजिएगा कि उनके विरोधी लड़खड़ाते हुए सर्कल वॉल से टकराने वाले हैं। इसी दौरान उन्हें दमदार पंच और लो किक्स लगाना पसंद है।