ONE 167 में लियाम हैरिसन के खिलाफ फाइट करने वाले काटसुकी किटानो के बारे में 5 बेहद दिलचस्प बातें

Katsuki Kitano Halil Kutukcu ONE Friday Fights 38 25

सम्मानित जापानी स्ट्राइकर काटसुकी किटानो दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपनी दूसरी फाइट के लिए वापसी करने जा रहे हैं, जब उनका सामना 8 जून को ONE 167 में ब्रिटिश दिग्गज लियाम “हिटमैन” हैरिसन से होगा।

ये बहुप्रतीक्षित बेंटमवेट मॉय थाई मुकाबला थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में होगा और किटानो के पास खुद को डिविजन में साबित करने का मौका रहेगा।

आइए किटानो के करियर की सबसे बड़ी फाइट से पहले इस जापानी स्टार के बारे में खास बातें जानते हैं।

वो Road To ONE टूर्नामेंट के विजेता हैं

बहुत ही प्रतिस्पर्धी एशियाई मॉय थाई और किकबॉक्सिंग सर्किट पर शानदार प्रदर्शन के बाद किटानो ने Road to ONE: Japan को जीतकर ONE Championship का टिकट कटाया।

27 वर्षीय स्टार ने खुद को जापान के सबसे प्रतिभाशाली एथलीट्स में स्थापित कर लिया है और Road to ONE जीतने के बाद वो ग्लोबल स्टेज पर टॉप फाइटर होने का तमगा हासिल करने के हकदार हैं।

ढेर सारे खिताब जीते

Road to ONE: Japan टूर्नामेंट जीतने और ONE Friday Fights 38 में शानदार प्रमोशनल डेब्यू करने से पहले उन्होंने शीर्ष स्तर पर अपना नाम बनाया।

उन्होंने Hoost Cup किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप, New Japan किकबॉक्सिंग फेडरेशन चैंपियनशिप, WBC मॉय थाई जापानी चैंपियनशिप, WPMF इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और ICO इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतीं।

कराटे से हुई शुरुआत

किटानो ने अपनी मार्शल आर्ट्स यात्रा की शुरुआत कराटे से की थी।

उन्होंने इस कला को तीन साल की छोटी सी उम्र से ही सीखना शुरु कर दिया था और जापान में कई सारी जूनियर प्रतियोगिता जीतीं। और फिर 14 साल की उम्र में मॉय थाई सीखना शुरु किया।

Tiger Muay Thai जिम में सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग

“बोंग” ओसाका के Seishikai Gym में अपनी कला को निखारते हैं, जहां उन्होंने पहली बार कराटे सीखा था। लेकिन वो ट्रेनिंग के लिए थाईलैंड के फुकेत स्थित Tiger Muay Thai जिम में ट्रेनिंग करने लगे हैं।

वहां किटानो ONE के टॉप स्टार्स जैसे 3-डिविजन MMA चैंपियन एनातोली मालिकिन, मौजूदा ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन फैब्रिसियो एंड्राडे और पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर फिलिपे लोबो के साथ ट्रेनिंग करते हैं।

दिव्यांग लोगों की सेवा का काम किया करते थे

मैच में अपनी आक्रामकता और घातक स्टाइल के लिए मशहूर किटानो रिंग के बाहर बड़े ही शांत और अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं।

अपने मार्शल आर्ट्स करियर की शुरुआत में वो दिव्यांग लोगों की सेवा करने की जॉब किया करते थे ताकि जीवनयापन किया जा सके।

मॉय थाई में और

Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 927790
77942
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 40
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 86
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 77
Panpayak Jitmuangnon Silviu Vitez ONE Friday Fights 83 26
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 41
75289
Nakrob Fairtex Kongthoranee Sor Sommai ONE Fight Night 26 56
Reece McLaren Jarred Brooks ONE Fight Night 26 23
DC 7978
1838