ONE Fight Night 24 में वापसी से पहले मॉय थाई सनसनी रैम्बोलैक के बारे में जानने योग्य 5 बातें
रैम्बोलैक चोर अजालाबून की मॉय थाई में टॉप पर पहुंचने की यात्रा बड़ी दिलचस्प रही है।
21 वर्षीय उभरते स्टार का सामना 3 अगस्त को ONE Fight Night 24: Brooks vs. Balart में क्रेग “कोको” कोकली से होगा, लेकिन टॉप तक उनकी राह हमेशा आसान नहीं रही है।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में अगले मुकाबले से पहले इन पांच तथ्यों के साथ रैम्बोलैक के बारे में और जानते हैं।
#1 अपने परिवार की मदद करने के लिए फाइट करना शुरू किया
रैम्बोलैक का जन्म थाईलैंड के गरीब इसान क्षेत्र के चियाफुम में हुआ था, जहां उनके माता-पिता साधारण किसान थे।
उन्होंने 7 साल की उम्र में मॉय थाई को अपनाया और एक स्थानीय मंदिर के मेले में अपना पहला मुकाबला लड़ा, जहां उन्होंने 300 बाह्त (लगभग 8.50 अमेरिकी डॉलर) जीते।
युवा एथलीट को अपने प्रशिक्षकों के कठिन प्रशिक्षण और बर्ताव से संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उन्होंने इसे सहन किया क्योंकि वो जानते था कि पैसा उनके परिवार के लिए बेहद जरूरी है।
#2 ‘रैम्बोलैक’ का उदय
एक छोटे बच्चे होने के बावजूद रैम्बोलैक ने दृढ़ संकल्प के साथ अपने आकार की कमी को पूरा किया।
इस मानसिकता ने उन्हें अपना उपनाम दिया, जिसका अर्थ है “लिटल रैम्बो”, जो सिल्वेस्टर स्टेलोन की फिल्म के नायक, जॉन रैम्बो से प्रेरित है।
हालांकि वो अब एक बेंटमवेट एथलीट के रूप में “द आर्ट ऑफ 8 लिंब्स” में छोटे स्तर पर नहीं है, लेकिन ये विशेषता उनके प्रभावशाली करियर के दौरान स्ट्राइकर के साथ हमेशा से रही है।
#3 उन्होंने एक बार अपने करियर पर पुनर्विचार किया
रैम्बोलैक को क्षेत्रीय स्तर पर बड़ी सफलता मिली और जब वो 15 वर्ष के थे तो वो अपने करियर को अगले स्तर पर ले जाने के लिए बैंकॉक के Phayak Phudin Gym चले गए।
उन्होंने पहले तो अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखा, लेकिन फिर कुछ नॉकआउट हार के साथ लड़खड़ा गए, जिससे उन्हें अपने भविष्य के बारे में विचार करना पड़ा।
2020 में दृढ़ संकल्प के साथ लौटने और कुछ बड़ी जीत हासिल करने से पहले थाई फाइटर ने फाइट से ब्रेक लिया और हाई स्कूल से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
#4 कुछ सर्वश्रेष्ठ दिग्गजों को हराया
रिंग में वापस आने के बाद रैम्बोलैक ने अपनी चढ़ाई जारी रखी और अंततः मई 2022 में प्रतिष्ठित Channel 7 Stadium सुपर लाइटवेट चैंपियनशिप जीती।
इसके बाद उन्होंने 2-डिविजन Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन और स्पोर्ट्स राइटर्स एसोसिएशन ऑफ थाईलैंड के फाइटर ऑफ द ईयर “लेफ्ट मीटियोराइट” कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई पर जीत हासिल की।
उन्होंने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ थाईलैंड के फाइटर ऑफ द ईयर कोंगक्लाई सोर सोमाई को भी हराया, एक ऐसी जीत जिसने उन्हें ONE Friday Fights इवेंट सीरीज़ में स्थान दिलाया।
#5 उन्होंने ONE Friday Fights में इतिहास रचा
लुम्पिनी स्टेडियम में ONE के साप्ताहिक एशियाई प्राइमटाइम शो में रैम्बोलैक तुरंत हिट हो गए थे।
थीराडेट चोर हापयाक और पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर झांग चेंगलोंग पर लगातार नॉकआउट जीत हासिल करने के बाद युवा सनसनी ONE Friday Fights से संगठन के ग्लोबल रोस्टर में जाने वाले पहले व्यक्ति बन गए।
अपने छह अंकों की धनराशि के कॉन्ट्रैक्ट को हासिल करने के बाद रैम्बोलैक ने पिछले फरवरी में सोनेर सेन पर जीत के साथ दो हार से उबरने के लिए फिर से अपना जोर दिखाया, जिससे साबित हुआ कि वो ग्लोबल मंच के लिए बने हैं।