मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन मोहचिने चाफी से जुड़ी 5 बेहद दिलचस्प बातें
मोहचिने “द असासिन” चाफी जल्द ही अपनी दूसरी ONE Championship फाइट के लिए रिंग में वापसी करेंगे और इस बार वो दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपनी पहली जीत अर्जित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ONE Fight Night 17: Kryklia vs. Roberts में स्पैनिश-मोरक्कन सनसनी पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर दिमित्री मेन्शिकोव से एक महत्वपूर्ण लाइटवेट मॉय थाई मुकाबले में भिड़ेंगे, जो एक यादगार फाइट साबित हो सकती है।
शनिवार, 9 दिसंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के प्रतिष्ठित लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम से इस धमाकेदार फाइट का लाइव प्रसारण किया जाएगा और चाफी ग्लोबल स्टेज पर अपनी छाप छोड़ने की भरपूर कोशिश करेंगे।
लगातार पांच जीत और WBC लाइट हेवीवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीतने के बाद चाफी ने नवंबर की शुरुआत में अपना प्रोमोशनल डेब्यू किया। हालांकि 26 वर्षीय एथलीट के पास तैयारी के लिए केवल कुछ ही दिन थे, फिर भी उन्होंने दो बार के पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर सिंसामट क्लिनमी को तीन राउंड में कड़ी टक्कर दी।
अब अपने ट्रेनिंग कैंप के बाद “द असासिन” दूसरे मैच के लिए लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में वापसी करेंगे, जहां उनके पास ये साबित करने का अवसर होगा कि वो ग्लोबल स्टेज पर सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स में से एक हैं।
आइए ONE Fight Night 17 में भाग ले रहे इस प्रतिभाशाली स्पेनिश-मोरक्कन स्ट्राइकर के बारे में कुछ बातें जानें।
#1 उन्होंने कराटे से शुरुआत की थी
चाफी ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए कराटे के माध्यम से मार्शल आर्ट्स में अपनी शुरुआत की, जो इस शैली का अभ्यास करते थे।
“द असासिन” ने चार साल तक कराटे में प्रशिक्षण लिया और फिर वो फुल-कॉन्टैक्ट किकबॉक्सिंग और मॉय थाई में चले गए। लेकिन उनकी पारंपरिक मार्शल आर्ट्स पृष्ठभूमि का प्रभाव आज भी उनकी अनूठी शैली में देखा जा सकता है।
#2 वो एमेच्योर दिनों से ही अपने कोच के साथ हैं
स्पैनिश-मोरक्कन स्ट्राइकर ने अपने करियर का अधिकांश समय कोच लुईस लोरेट के संरक्षण में प्रशिक्षण में बिताया है।
उन्होंने 2016 में एक साथ काम करना शुरू किया, जब चाफी एमेच्योर थे और तब से दोनों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
#3 कई स्तर जीत कामयाब पाई
अपने प्रभावशाली 31-6-2 प्रोफेशनल रिकॉर्ड के अलावा चाफी ने हर स्तर पर टाइटल बेल्ट्स जीती हैं।
“द असासिन” एक WBC मॉय थाई यूरोपीय, अंतर्राष्ट्रीय और वर्ल्ड चैंपियन हैं। दरअसल, उन्होंने पिछले जुलाई में ही WBC लाइट हेवीवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीता था और ये उनकी अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
#4 उन्होंने पहले एक शेफ के रूप में काम किया था
ONE Championship में प्रतिस्पर्धा करने से पहले चाफी ने एक शेफ के रूप में काम करके अपने बिलों का भुगतान किया करते थे।
अपनी नौकरी की मांगों के बावजूद वो हर दिन प्रशिक्षण के लिए समय निकालते थे। और जब उनकी फाइट बुक हो जाती थी तो वो दिन में दो बार ट्रेनिंग करते थे।
#5 वो किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं
“द असासिन” कड़ी मेहनत के मूल्य को पहले से जानते हैं क्योंकि वो किसानों के परिवार से हैं।
उस कार्य नीति ने निस्संदेह चाफी को उच्च स्तर पर दैनिक प्रशिक्षण की कठोरता से पार कराया और उन्हें दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन तक पहुंचाया।