ONE Championship के नए हेवीवेट स्टार बेन टायनन के बारे में 5 बेहद रोचक बातें
ONE Championship ने अपने हेवीवेट डिविजन से एक और उभरते हुए MMA स्टार को जोड़ लिया है।
कनाडाई एथलीट बेन “वनीला थंडर” टायनन अब दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में फाइट करते हुए सबकी उम्मीद पर खरा उतरने के साथ ONE वर्ल्ड टाइटल की ओर कदम बढ़ाना चाहेंगे।
स्पष्ट रूप से कहें तो टायनन की वर्ल्ड-क्लास हेवीवेट एथलीट्स को टक्कर देने की काबिलियत के कारण फैंस को उनसे काफी उम्मीदें रखनी चाहिए।
यहां जानिए “वनीला थंडर” के बारे में 5 बेहद रोचक बातों के बारे में।
#1 वो एक बेहतरीन रेसलर हैं
ONE हेवीवेट और लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन एनातोली मालिकिन की तरह टायनन भी एमेच्योर रेसलिंग में खूब सफलता प्राप्त कर चुके हैं।
नॉर्थ डकोटा स्टेट यूनिवर्सिटी और NCAA डिविजन 1 नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने से पहले वो कनाडा में जूनियर फ्रीस्टाइल नेशनल चैंपियन बन चुके थे।
इस टॉप लेवल रेसलिंग गेम ने उन्हें MMA में अच्छा करने में मदद की है। उनका टेकडाउन गेम शानदार है और टॉप पोजिशन में आने के बाद अपने प्रतिद्वंदी की हालत खराब कर देते हैं।
#2 वो MMA में अपराजित हैं
टायनन को अभी तक MMA में हार नहीं मिली है। उनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड 4-0 का है और एमेच्योर करियर में भी 8-0 का रिकॉर्ड कायम किया था।
हालांकि उन्होंने ONE Championship में अभी तक टॉप लेवल की फाइटिंग का अनुभव नहीं किया है, लेकिन उनका अपराजित रिकॉर्ड उन्हें एक बेहद प्रतिभाशाली एथलीट साबित करता है।
#3 अभी तक अपने सभी प्रतिद्वंदियों को फिनिश किया
डिविजन 1 की रेसलिंग स्किल्स और अपराजित रिकॉर्ड के अलावा टायनन के बारे में ये भी खास बात है कि उनका मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में फिनिशिंग रेट 100 प्रतिशत है।
हेवीवेट स्टार दिखा चुके हैं कि उनके पास अपने विरोधी को फिनिश करने के कई तरीके मौजूद हैं। अपने 12 एमेच्योर और प्रोफेशनल मुकाबलों में टायनन ने 7 बार अपने प्रतिद्वंदी को स्ट्राइक्स लगाकर और 5 बार सबमिशन से फिनिश किया है। उन 5 सबमिशन फिनिश में 4 अलग तरह के सबमिशन मूव सम्मिलित रहे।
वहीं उन्हें आक्रामक तरीके से अटैक करना पसंद है और केवल 2 मौकों पर उनकी फाइट दूसरे राउंड तक पहुंची है।
#4 कई कॉम्बैट खेलों में हाथ आजमा चुके हैं
रेसलिंग स्टार कई मार्शल आर्ट्स में हाथ आजमा चुके हैं।
एमेच्योर रेसलिंग में पर्याप्त अनुभव हासिल करने के अलावा टायनन ने गी जिउ-जित्सु, सबमिशन ग्रैपलिंग और किकबॉक्सिंग भी की है। ये बातें दर्शाती हैं कि वो अपने MMA गेम को बेहतर बनाने पर कितना ध्यान देते हैं।
#5 आकर्षक व्यक्तित्व
शारीरिक ताकत और फाइट्स को फिनिश करने की क्षमता “वनीला थंडर” को एक ऐसा फाइटर बनाती है, जिन्हें फैंस बहुत पसंद करेंगे।
ब्लॉन्ड हेयर वाले लुक और कॉमिक कैरेक्टर्स पर आधारित वॉकआउट्स करने वाले टायनन जानते हैं कि फैंस का मनोरंजन कैसे किया जाता है और जल्द ही ONE के ग्लोबल स्टेज पर लाखों फैंस उनके परफॉर्मेंस का लुत्फ उठा रहे होंगे।