ONE: FULL BLAST II के स्टार मोंग्कोलपेच के बारे में 5 बेहद रोचक बातें

मोंग्कोलपेच पेटयिंडी एकेडमी की नजरें ONE Super Series में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज करने पर हैं।
शुक्रवार, 11 जून को ONE: FULL BLAST II के मेन इवेंट में उनका सामना #4 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर इलायस “द स्नाइपर” महमूदी से होगा।
इस मुकाबले के शुरू होने से पहले यहां आप मोंग्कोलपेच से जुड़ी 5 बेहद रोचक बातों के बारे में जान सकते हैं।
#1 एक सफल मॉय थाई एथलीट
थाई स्टार ONE Super Series में चाहे अभी नए हों, लेकिन इससे पहले थाईलैंड के मॉय थाई सर्किट में वो कई टॉप लेवल के एथलीट्स का सामना कर चुके हैं।
Petchyindee Academy के मेंबर पूर्व 130-पाउंड Lumpinee Stadium वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं, 2017 में Channel 7 Stadium फाइटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और 2018 में 140-पाउंड Toyota Marathon टूर्नामेंट भी जीता।
2017 में उन्होंने नोंथाबुरी प्रांत में स्थित जिम को छोड़कर थाईलैंड के टॉप मॉय थाई जिम्स में से एक को जॉइन किया था। नए जिम की मदद से ही वो बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर सके हैं।
#2 ONE Super Series वर्ल्ड चैंपियंस के साथ ट्रेनिंग करते हैं
Petchyindee Academy में आने के बाद मोंग्कोलपेच ने ONE Super Series के कई बड़े स्टार्स के साथ ट्रेनिंग करनी शुरू की।
वो ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी, ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन कैपिटन पेटयिंडी एकेडमी और पूर्व ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन पेचडम “द बेबीशार्क” पेटयिंडी एकेडमी के साथ ट्रेनिंग करते हैं।
इन्हीं टीम मेंबर्स की मदद से मोंग्कोलपेच अभी तक ग्लोबल स्टेज पर शानदार प्रदर्शन करते आए हैं।
#3 ONE Super Series में अपराजित रहे
मोंग्कोलपेच ने जनवरी 2019 में अपने ONE के सफर की शुरुआत की थी और अभी तक अपराजित रहे हैं।
पहले उन्होंने ONE: ETERNAL GLORY में अलेक्सी “फेट” सेरपिसोस पर अपनी डेब्यू जीत हासिल की, 8 महीने बाद ONE: IMMORTAL TRIUMPH में जोसेफ “द हरिकेन” लसीरी और अभी तक अपने आखिरी मुकाबले में उन्होंने कुन खमेर फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन सोक थय को हराया था।
इसी सफलता का उनके पारिवारिक जीवन पर भी अच्छा प्रभाव पड़ा है।
#4 अपने परिवार के लिए नया घर बनवाया
कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता ही मॉय थाई में सफलता की कुंजी है और मोंग्कोलपेच भी उसी राह पर आगे बढ़ते रहे हैं।
Petchyindee Academy के स्टार के रोई इट प्रांत में नए घर का काम कुछ समय पहले ही खत्म हुआ है।
एक तरफ वो नए घर को लेकर खुश हैं, तो वहीं मोंग्कोलपेच अपने बेटे के जन्म से भी बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं।
#5 परिवार से बहुत प्यार करते हैं
मोंग्कोलपेच अपनी अगली ONE Super Series बाउट के लिए कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं, लेकिन जब वो जिम में नहीं होते तब उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताना बहुत पसंद है।
स्ट्राइकिंग सुपरस्टार पिता बनने पर बहुत खुश हैं और भविष्य में वो अपने बेटे को भी मॉय थाई स्टार बनाने के लिए बचपन से ही ट्रेनिंग देना शुरू कर सकते हैं।
लेकिन इस सबसे पहले मोंग्कोलपेच को इलायस महमूदी की चुनौती से पार पाना होगा।
ये भी पढ़ें: मार्क सांगियाओ ने कहा झानलो का गेम दिखाएगा कि Team Lakay में कितना सुधार हुआ है