स्पेनिश मॉय थाई स्टार नौज़ेत त्रूहीलो से जुड़ी 5 दिलचस्प बातें जानिए

स्पेनिश स्ट्राइकर नौज़ेत त्रूहीलो ने खुद को लाइटवेट मॉय थाई डिविजन के सबसे मनोरंजक फाइटर्स में से एक स्थापित कर लिया है।
3 मई को होने वाले ONE Fight Night 31: Kongthoranee vs. Nong-O II में 35 वर्षीय स्टार एक बार फिर से ब्रिटिश स्ट्राइकर “लीथल” लियाम नोलन को हराने का प्रयास करेंगे।
ये बाउट थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी और पहले मुकाबले की तरह इस बार भी इसमें शुरु से लेकर अंत तक शानदार एक्शन देखने को मिलेगा।
यूरोप के शीर्ष स्ट्राइकर्स में से एक माने जाने वाले त्रूहीलो को पता है कि नोलन के खिलाफ जीत से उनके वर्ल्ड टाइटल की तरफ बढ़ने की संभावना अधिक हो जाएगी।
इससे पहले कि दोनों स्टार्स टक्कर लें, आइए स्पेनिश फाइटर के बारे में खास बातें जानते हैं।
#1 गलियों से लेकर ग्लोबल स्टेज तक का सफर
सेंटा क्रूज़ डी टेनेरिफे के एक मुश्किल इलाके में पले-बढ़े त्रूहीलो हमेशा से महानता की तरफ नही जा रहे थे।
इसके उलट उन्हें स्कूल में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था और आए दिन दूसरे बच्चों के साथ लड़ाई-झगड़ा करते रहते थे। जब वो 18 साल के हुए तो उन्हें अपनी ऊर्जा को मॉय थाई और मार्शल आर्ट्स में लगाने की एक जगह मिली।
अब 60 से अधिक प्रोफेशनल फाइट्स में हिस्सा लेने के बाद वो मॉय थाई के प्रति समर्पित हैं और दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में मुकाबला कर रहे हैं।
#2 यूरोप में कमाया नाम
ONE में आने से पहले त्रूहीलो ने यूरोप के सबसे खतरनाक और दिलचस्प स्ट्राइकर्स में से एक के रूप में खुद का नाम बनाया था।
कठिन यूरोपियन मॉय थाई सर्किट में नाम बनाते हुए उन्होंने कई सारे बड़े स्टार्स पर जीत हासिल की हैं।
सालों के अनुभव को देखते हुए कोई हैरानी की बात नहीं है कि त्रूहीलो मानसिक तौर पर बहुत मजबूत हैं और वो दबाव में अच्छा काम करते हैं।
#3 फाइटर होने के साथ-साथ हेयर स्टाइलिस्ट भी
एक वर्ल्ड क्लास फाइटर होने के साथ-साथ लाइटवेट स्टार ने एक बिजनेसमैन के तौर पर भी अपना करियर बनाया है। सिर्फ मॉय थाई ही नहीं है, जहां वो अपने हाथों का बारीकी से इस्तेमाल करते हैं।
त्रूहीलो ने 20 साल की उम्र में सैलून में बाल काटने का काम करना शुरु किया था और उसके बाद अपना खुद का सैलून खोला। ये दिखाता है कि उनमें काम को लेकर कितना जज्बा है।
#4 अपने आक्रामक स्टाइल के लिए मशहूर
त्रूहीलो अपने धाकड़ और लगातार आगे बढ़ने वाले स्टाइल के लिए जाने जाते हैं।
एक निडर स्ट्राइकर के रूप में स्पेनिश स्टार विरोधियों पर जबरदस्त वार करते हैं। वो पंचिंग कॉम्बिनेशनंस लगाते हुए दमदार एल्बोज़ लगाने की ताक में रहते हैं।
अपने इसी स्टाइल की वजह से त्रूहीलो ने खुद को फैन फेवरेट बनाया है।
#5 जिम में रहे हैं एक लीडर
त्रूहीलो मार्शल आर्ट्स समुदाय की नामी शख्सियत हैं।
Shoothon Gym में स्वर्गीय हावियर रोड्रीगेज़ की देखरेख में ट्रेनिंग करते उन्होंने जिम की उत्तरी ब्रांच को मैनेज किया था, लेकिन फिर वो कोविड-19 महामारी की वजह से बंद हो गई।
एक स्टूडेंट और टीचर होने की वजह से उन्हें मॉय थाई का काफी ज्ञान है और वो उसी का फायदा उठाकर अपनी स्किल्स में लगातार इजाफा कर रहे हैं।