मॉय थाई और MMA स्टार “मिनी टी” डेनियल विलियम्स के बारे में 5 दिलचस्प बातें

Rodtang Jitmuangnon Danial Williams ONE on TNT I 19

शुक्रवार, 22 जुलाई को जब डेनियल विलियम्स का मुकाबला ज़ेलांग झाशी से होगा तो वो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अपना उदय जारी रखने के लिए एक दबदबे वाली जीत हासिल करना चाहेंगे।

पूर्व WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने MMA में अपने बदलाव के साथ लोगों का ध्यान आकर्षित किया है और ONE 159: De Ridder vs. Bigdash में वो ऑल-अराउंड स्पोर्ट में अपनी लगातार पाँचवीं जीत की तलाश में होंगे।

उनके इस प्रभावशाली दौर में ONE Championship की लगातार दो जीत शामिल हैं, जिसमें पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन डेडामरोंग सोर अम्नोयसिरीचोक के खिलाफ ताकतवर नॉकआउट भी है।

29 साल के एथलीट ने प्रोमोशन में अपना डेब्यू ONE मॉय थाई फ्लाइवेट चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन के खिलाफ तीन राउंड तक चले धमाकेदार स्ट्राइकिंग मुकाबले से किया था और वर्तमान में वो #5-रैंक के स्ट्रॉवेट मॉय थाई कंटेंडर हैं।

थाई–ऑस्ट्रेलियाई एथलीट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और हर धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ उनके प्रशंसकों की तादाद भी बढ़ती जा रही है।

इससे पहले कि सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में वो सर्कल में फिर से कदम रखें, आइए “मिनी टी” के बारे में इन 5 रोचक बातों से उन्हें और बेहतर तरीके से जान लेते हैं।

#1 मॉय थाई का कारवां आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने खिड़कियां साफ कीं

WhatsApp Image 2022 06 24 at 2.26.22 PM

विलियम्स के माता-पिता ने उन्हें और उनके भाई को आरामदायक जीवन देने के लिए काफी कड़ी मेहनत की थी और उनके संघर्ष को देखते हुए उन्होंने अपने माता-पिता से कभी भी अलग से पैसों की मांग नहीं की।

अपनी किशोरावस्था के अंतिम दिनों में पर्थ निवासी ने खिड़कियां साफ करने का काम करना शुरू किया था, ताकि वो एशिया जाकर “द आर्ट ऑफ 8 लिम्ब्स” में अपना करियर आगे बढ़ा सकें।

“मिनी टी” ने कहा,

“हाई स्कूल के बाद मेरी पहली जॉब खिड़की क्लीनर के तौर पर रही थी। मैंने अखबार में विज्ञापन देखने के बाद उसमें अप्लाई किया था।”

“जब मैंने पढ़ाई शुरू की थी, तब मैं ये पार्ट टाइम काम किया था। इससे मुझे थाईलैंड में अपनी मॉय थाई की ट्रेनिंग के लिए फंड करने में मदद मिली थी।”

#2 उनके पास क्रिमिनलॉजी में बैचलर्स डिग्री है

WhatsApp Image 2022 06 24 at 2.24.12 PM

काफी कम उम्र से ही विलियम्स ने खेलों में महारथ हासिल करनी शुरू कर दी थी और वो क्लासरूम में भी अच्छे स्टूडेंट थे, जिनका भविष्य उज्ज्वल था।

यहां तक कि Kao Sok Muay Thai और Scrappy MMA के प्रतिनिधि बैचलर्स ऑफ क्रिमिनलॉजी में यूनिवर्सिटी से स्नातक कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने क्रिमिनल बिहेवियर की पढ़ाई की है।

उन्होंने पुरानी यादों के बारे में बताया:

“मैं सीरियल किलर की मानसिकता को समझने के लिए उत्साहित था और यही कारण था कि मैं क्रिमिनलॉजी की पढ़ाई कर रहा था। हालांकि, मेरे ऊपर मेरी थाई मां का दबाव था कि मैं पढ़ाई में आगे कदम बढ़ाऊं। ऐसे में इस डिग्री में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी रही थी।”

#3 उन्हें जानवरों से प्यार है

विलियम्स और उनकी पार्टनर ने मिलकर चंगेज नाम के एक कुत्ते को मरने से बचाया था और तब से वो अलग नहीं हुए।

इस ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने अपने कुत्ते को परिवार के सदस्य की तरह प्यार दिया। उसके साथ फिल्म देखने और छुट्टियां बिताने गए।

हालांकि, अगर उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर नजर डालें तो आप देख पाएंगे कि वो कंगारू, बिल्ली जैसे दूसरे जानवरों के साथ भी मौज मस्ती करते हैं।

#4 सोशल एंजाइटी से निपटने के लिए फ्लोट टैंक का इस्तेमाल करते हैं

अपने तनाव को दूर करने के लिए ये मार्शल आर्टिस्ट्स कई तरह के उपाय अपनाते हैं।

कुछ लोगों के लिए किताब पढ़ने या जिम जाने से बात बन जाती है, लेकिन विलियम्स का झुकाव फ्लोटेशन थेरेपी की ओर रहता है। ये तरीका वैज्ञानिक तौर पर तनाव को नियंत्रित करने, मांसपेशियों को आराम देने और बेहतर नींद के लिए कारगर माना गया है।

उन्होंने कहा:

“फ्लोट टैंक्स वो चीज है, जो मैं 17 साल की उम्र से इस्तेमाल करता आ रहा हूं। इससे मुझे अपनी व्यस्त लाइफस्टाइल को मैनेज करने और फाइट के लिए तैयार होने में मदद मिलती है।”

“इससे ना केवल ट्रेनिंग से रिकवरी में बल्कि विजुअलाइजेशन में भी मदद मिलती है। जो चीजें मैं इसमें विजुअलाइज करता हूं, वो मुकाबले के दौरान सही साबित होती हैं। फिर भी इससे जो चीज सबसे अच्छी तरह से हो जाती है, वो है सोशनल एंजाइटी मैनेज करना।”

#5 वो बेस और इलेक्ट्रॉनिक गिटार बजा लेते हैं

https://www.instagram.com/p/z6oiXGCWQz/?igshid=YmMyMTA2M2Y%3D

विलियम्स का ज्यादातर ध्यान अपनी मार्शल आर्ट्स और पढ़ाई पर लगा रहता है, लेकिन इन चीजों से जब भी उन्हें ब्रेक मिलता है तो आप उन्हें उनके बेडरूम में कुछ पुराने गानों पर बेस या इलेक्ट्रॉनिक गिटार बजाते हुए देख सकते हैं।

“मिनी टी” ने बताया:

“मैंने बेस गिटार को 10 साल की उम्र में अपने स्कूल बैंड के लिए बजाना शुरू किया था। बचपन में मैं एक रॉकस्टार बनने का सपना देखा करता था।”

“मुझे बचपन में निरवाना, मैटेलिका, द ऑफस्प्रिंग पसंद आते थे, जो कि मेरे पिता को भी अच्छे लगते थे, लेकिन जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ी, मैं इन चीजों को बजाने में बेसुरा होता गया और अब तो पूछिए ही मत।”

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

5234 scaled
Chartpayak Saksatoon Kompet Fairtex ONE Friday Fights 104 22 scaled
5023 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 23 scaled
Carlo Bumina ang Mauro Mastromarini ONE Fight Night 30 40 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Yuya Wakamatsu Adriano Moraes ONE 172 152 scaled
Rambong Sor Therapat Patakake Sinbimuaythai ONE Friday Fights 90 26 scaled
Masaaki Noiri Tawanchai PK Saenchai ONE 172 90 scaled
Rodtang and Takeru face off for ONE 172 at Sataima Super Arena in Japan scaled