मॉय थाई लैजेंड सेकसन ओर. क्वानमुआंग के बारे में 5 बेहद रोचक बातें
सेकसन ओर. क्वानमुआंग अब लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले ONE Championship के सबसे पहले इवेंट में छाने के लिए तैयार हैं।
थाई सुपरस्टार का आइकॉनिक स्टाइल थाईलैंड के लोगों का कई सालों से मनोरंजन करता आ रहा है और अब वो 20 जनवरी को ONE Friday Fights 1 में ग्लोबल फैंस के सामने डेब्यू करने वाले हैं।
सेकसन का सामना 140-पाउंड कैचवेट मॉय थाई बाउट में टायसन हैरिसन से होगा।
यहां आप सेकसन के डेब्यू से पहले उनके बारे में 5 बेहद रोचक बातों के बारे में जान सकते हैं।
#1 सेल्फ डिफेंस के लिए मॉय थाई सीखना शुरू किया था
अब इस बात पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन सेकसन को स्कूल के दिनों में अन्य बच्चे परेशान किया करते थे। उनके पिता भी एक फाइटर थे इसलिए अपने बेटे को उन्होंने आत्मरक्षा सिखाने के लिए मॉय थाई जिम में दाखिला दिलाया था।
सेकसन ने 9 साल की उम्र में पहली बार जिम में कदम रखा और 10 साल का होने तक उन्हें फाइट्स मिलने लगी थीं।
उन्होंने नाखोन सी थमारट क्षेत्र में रीज़नल लेवल पर खूब सफलता हासिल की और यहीं से उनका टॉप पर पहुंचने का सफर शुरू हुआ था।
#2 अपने भाइयों का साथ मिला
सेकसन अपने मॉय थाई करियर को आगे बढ़ाने के लिए बैंकॉक आ गए, जहां उन्होंने फेमस Sor Sommai कैम्प को जॉइन किया। मगर अन्य युवाओं से उलट उन्हें अच्छे ट्रेनिंग पार्टनर्स का साथ मिला।
उनके बड़े और छोटे भाई देनवथोट सोर सोमाई और कुनपोनॉय सोर सोमाई उनका साथ दे रहे थे, जो सम्मानित एथलीट्स रहे हैं।
सेकसन का मॉय थाई में आगे बढ़ने का फैसला सही रहा और आगे चलकर उन्होंने Lumpinee, Rajadamnern और Channel 7 स्टेडियम्स में फाइट करते हुए खूब नाम कमाया।
#3 वो इतिहास के सबसे दिलचस्प फाइटर्स में से एक हैं
बैंकॉक सर्किट में उन्हें “कोन माई योम कोन” नाम से जाना जाता था, जिसका मतलब “एक ऐसा व्यक्ति जो किसी के आगे नहीं झुकता।” उन्होंने अपने विरोधियों को दबाव में लाने वाले स्टाइल के कारण खूब लोकप्रियता हासिल की है।
वो निरंतर आक्रामक रुख अपनाए रखते हैं और इसी वजह से 4 बार Rajadamnern फाइट ऑफ द ईयर का सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।
उनकी एक अवॉर्ड विनिंग फाइट्स में से एक वो रही, जब 2019 में उनका मौजूदा ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन से सामना हुआ था। उस मैच में दोनों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं था।
#4 कई मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीते हैं
सेकसन एक दिलचस्प एथलीट होने के साथ-साथ खूब सफलता प्राप्त करते रहे हैं।
थाई स्टार अभी तक कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं, जिनमें 2015 में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ थाईलैंड फाइटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिलना भी शामिल है।
सेकसन आज तक Rajadamnern Stadium और WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनने के अलावा Omnoi Stadium, Channel 7 Stadium, IBF और Kunlun Fight में भी बेल्ट्स जीत चुके हैं।
#5 दुनिया के बेस्ट एथलीट्स का सामना कर चुके हैं
सेकसन अपने शानदार मॉय थाई करियर में इस खेल के बेस्ट फाइटर्स का सामना कर चुके हैं।
वो आज तक रोडलैक पीके.साइन्चाई, मुआंगथाई पीके.साइन्चाई, वांग वेनफेंग और पेटमोराकोट पेटयिंडी को भी हरा चुके हैं। उन्होंने रोडटंग, सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग, सुपरलैक कियातमू9 और पानपयाक जित्मुआंगनोन के साथ भी रिंग साझा की है।
इसका मतलब वो ONE Championship में हर एक चुनौती के लिए तैयार रहेंगे और फैंस को उनके पीछे ना हटने वाले स्टाइल को देखने के लिए उत्सुक रहना चाहिए।