5 वीडियो जो रोडटंग को दुनिया का सबसे रोमांचक फाइटर साबित करती हैं
दुनिया में ऐसे बहुत कम फाइटर्स हैं, जिनमें रोडटंग जित्मुआंगनोन जैसी तेजी और फैंस का मनोरंजन करने की क्षमता होती है।
शनिवार, 26 मार्च को ONE X में होने वाली स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट में ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन की भिड़ंत MMA लैजेंड डिमिट्रियस जॉनसन से होने वाली है।
मगर ऐसी क्या चीज़ है जो “द आयरन मैन” को एक रोमांचक एथलीट बनाती है और फैंस को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम के को-मेन इवेंट में उनसे क्या उम्मीद रखनी चाहिए?
यहां देखिए उन 5 वीडियो को, जो दिखाती हैं कि रोडटंग दुनिया के सबसे रोमांचक मॉय थाई फाइटर हैं।
#1 आक्रामक फाइटिंग स्टाइल
जब फ्रंट-फुट पर रहकर स्ट्राइक्स लगाने की बात आती है, तब रोडटंग को रोक पाना बहुत मुश्किल हो जाता है।
24 वर्षीय थाई एथलीट को केवल आगे आकर अटैक करना जानते हैं और उनके दबाव बनाने के तरीके से निजात पाना आसान नहीं है।
अगर कोई फाइटर “द आयरन मैन” के साथ स्ट्राइकिंग करने की कोशिश करता है, तब हमेशा जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है। वहीं जब उनके विरोधी दूर रहकर अटैक करने की कोशिश करते हैं, तब रोडटंग उनका पीछा कर खूब क्षति पहुंचाते हैं।
रोडटंग के लगातार आगे बढ़ने के स्टाइल से सभी वाकिफ हैं और इसी के जरिए “ONE on TNT I” में उन्होंने “मिनी टी” डेनियल विलियम्स को हराया था, जिनका ये मैच 2021 ONE Super Series फाइट ऑफ द ईयर करार दिया गया था।
#2 उनकी ठोड़ी बहुत मजबूत है
रोडटंग का एक मजबूत पक्ष ये है कि वो अपनी मजबूत ठोड़ी पर भरोसा जताते हुए अटैक करने के लिए आगे आते हैं।
“द आयरन मैन” बहुत प्रभावशाली शॉट्स को भी झेल सकते हैं और कई बार उन्हें इस प्रभाव को इंजॉय करते भी देखा गया है।
फरवरी 2021 में तगीर खलीलोव के क्लीन पंचों के बाद भी रोडटंग के चेहरे पर मुस्कुराहट थी, जो ONE के इतिहास के सबसे यादगार लम्हों में से एक बना।
#3 खतरनाक पंचिंग स्किल्स
रोडटंग का मॉय माह्त स्टाइल बताता है कि बॉक्सिंग उनके सबसे खतरनाक हथियारों में से एक है।
वो मूवमेंट करते हुए अटैक नहीं करते बल्कि उन्हें हर एक पंच को पूरी ताकत के साथ लगाना पसंद है।
रोडटंग का लेफ्ट हुक उनकी सबसे खतरनाक स्ट्राइक्स में से एक है, जिसे वो अक्सर अपने विरोधी के सिर पर लगाते हैं और इसकी मदद से कई बार फाइट्स को फिनिश भी किया है।
दूसरी ओर, उनके बॉडी पंच भी खतरनाक होते हैं, लेफ्ट हुक और स्ट्रेट राइट उनके पसंदीदा शॉट्स हैं। जनवरी 2020 में हुए ONE: A NEW TOMORROW में जोनाथन हैगर्टी को ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल रीमैच में उन दमदार शॉट्स के प्रभाव का अहसास हो गया था।
#4 प्रभावशाली लो किक्स
रोडटंग की लो किक भी उनके बड़े हथियारों में से एक है।
जब उनके प्रतिद्वंदी पंचों से बचने की कोशिश करते हैं, उस दौरान सामने वाले एथलीट के पैर एक-दूसरे से काफी दूर होते हैं। थाई एथलीट उस स्थिति में लो किक्स पर निर्भर रहना पसंद करते हैं।
2019 में हुए ONE: WARRIORS OF LIGHT में थाई मेगास्टार ने सोक थय को किक्स से खूब क्षति पहुंचाई थी। “द आयरन मैन” ने पहले पंच और उसके बाद किक्स लगाकर कंबोडियाई एथलीट को मैट पर गिराया।
#5 उनकी सभी मॉय थाई स्किल्स शानदार हैं
“द आयरन मैन” की आक्रामकता उनका सबसे खतरनाक हथियार है, लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि उन्हें मॉय थाई की सभी स्किल्स में महारत हासिल है।
दूर रहकर उनकी पुश किक्स बहुत सटीक निशाने पर जाकर लैंड होती हैं और उनका क्लिंच और स्वीप करने का तरीका भी जबरदस्त होता है। इन स्किल्स की मदद से उन्होंने सितंबर 2018 में अपने प्रोमोशनल डेब्यू में सर्जियो वील्ज़न को हराया था।
रोडटंग को मूवमेंट करते हुए एल्बोज़ लगाना भी अच्छा लगता है, जिनमें से अधिकतर शॉट्स क्लीन तरीके से लैंड होते हैं। इसलिए रोडटंग के विरोधी अक्सर उनके गेम में फंस जाते हैं, जिसके बाद उन्हें खतरनाक शॉट्स का प्रभाव झेलना पड़ता है।