5 हथियार जिनकी मदद से गुस्तावो बलार्ट टाइटल मैच में जैरेड ब्रूक्स को मात दे सकते हैं
ONE Fight Night 24 के मेन इवेंट में क्यूबा के पावरहाउस फाइटर गुस्तावो “एल ग्लैडीएडर” बलार्ट का सामना ONE अंतरिम स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड टाइटल के लिए पूर्व विजेता जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स से होगा।
3 अगस्त को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाले इवेंट में #3 रैंक के कंटेंडर के पास ग्लोबल सुपरस्टार के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने का मौका होगा।
37 वर्षीय फाइटर अपने करियर की सबसे अच्छी शेप में लग रहे हैं और वो लगातार चार फाइट जीतने के बाद इस मुकाबले में उतरेंगे। इसमें दो पूर्व ONE वर्ल्ड चैंपियंस के खिलाफ उनकी जीत शामिल हैं।
आइए जानते हैं कि बलार्ट किन खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक घातक ओवरहैंड लेफ्ट
“एल ग्लैडीएडर” एक सम्मानित और प्रतिभाशाली ग्रीको-रोमन रेसलर हैं, लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ काम स्टैंड-अप में आता है, जहां वो जबरदस्त पंचों का इस्तेमाल करते हैं।
साउथपॉ (बाएं हाथ के) स्टांस में फाइट करने वाले बलार्ट का मुख्य हथियार ओवरहैंड लेफ्ट है। उनकी लंबाई कम होने की वजह से विरोधी अपना गार्ड नीचे कर लेते हैं, जिससे क्यूबा के फाइटर को अपने घातक पंच लगाने का मौका मिल जाता है।
दर्दनाक लेग किक्स
कुछ फैंस को बलार्ट की दमदार और बेहतरीन किक्स देखकर हैरानी हो सकती है। लेकिन वो बॉडी और सिर पर अटैक करने में काबिल हैं। वो जब अपने विरोधियों पर लेग किक्स लगाते हुए तो घातक साबित होते हैं।
ये किक्स बहुत बुरा असर डालती है, लेकिन ये सबसे अच्छा काम तब करती हैं जब इनका मिश्रण ओवरहैंड लेफ्ट पंच के साथ किया जाता है।
क्लीन काउंटर स्ट्राइक्स
कद-काठी में छोटे होने की वजह से #3 रैंक के स्ट्रॉवेट MMA कंटेंडर को लॉन्ग रेंज में फाइट करने में कभी-कभी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन वो अपने प्रतिद्वंदियों को झांसा देकर ताकतवर काउंटर स्ट्राइक्स लगाने से पीछे नहीं हटते।
16 फाइट के प्रोफेशनल करियर में बलार्ट ने अपने खेल में बहुत सुधार किया है, जिससे वो एक रेसलर से खतरनाक काउंटर स्ट्राइकर बन गए हैं।
क्लिंच में निरंतरता
भले ही उन्होंने स्ट्राइकिंग में कितना भी सुधार किया है, लेकिन वो एक पूर्व ग्रीको-रोमन ओलंपिक रेसलर हैं, जो कि एक मजबूत ग्रैपलर हैं।
ऐसे में बलार्ट क्लिंच में काफी कारगर साबित होते हैं। वो अपने टेकडाउन के लिए आक्रामक स्ट्राइकिंग का भी मिश्रण करते हैं।
दमदार ग्राउंड-एंड-पाउंड
वैसे तो “एल ग्लैडीएडर” ज्यादातर अपनी रेसलिंग का प्रयोग नहीं करते, मगर फाइट अगर कैनवास पर चली जाए तो वो दमदार ग्राउंड-एंड-पाउंड का इस्तेमाल करते हैं।
वो ONE के ग्लोबल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स नियमों का इस्तेमाल अपनी बढ़ती के लिए करते हैं और विरोधी के सिर पर घुटने से वार कर मैच खत्म करने का प्रयास करते हैं।