5 जीत जिन्होंने ONE सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन मायसा बास्तोस को दिग्गज BJJ एथलीट बनाया

Mayssa Bastos Danielle Kelly ONE Fight Night 24 30

मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन मायसा बास्तोस ने खुद को महान BJJ एथलीट बनाने के लिए बहुत कुछ हासिल किया है और उनकी विरासत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

27 वर्षीय सुपरस्टार 7 दिसंबर को होने वाले ONE Fight Night 26: Lee vs. Rasulov में पूर्व चैंपियन डेनियल केली के खिलाफ अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगी।

ये बहुप्रतीक्षित मैच थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होगा और 10 मिनट के मुकाबले में जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा।

नौ IBJJF वर्ल्ड टाइटल और ढेर सारी BJJ ब्लैक बेल्ट एथलीट्स के खिलाफ जीतों ने उन्हें खेल के हल्के भार वर्गों में दिग्गज बनाया है।

आइए उनके करियर की ऐसी ही यादगार जीतों पर एक नजर डालते हैं।

#1 पैट्रिसिया फोंटेस के खिलाफ सबमिशन तलाशने वाली ताकत दिखाई

हर रंग की बेल्ट के टूर्नामेंटों में जीत हासिल करने वाली बास्तोस को 2018 में ब्लैक बेल्ट मिली। उन्होंने बिना कोई समय गंवाए खुद को एक टॉप एथलीट के रूप में स्थापित कर लिया। उन्होंने एक दिन में चार विरोधियों को मात देकर एडी ब्रावो इंविटेशनल टूर्नामेंट जीता।

इवेंट में सिर्फ सबमिशन वाला ही नियम था। फाइनल में उन्होंने तीन बार की IBJJF नो-गी वर्ल्ड चैंपियन पैट्रिसिया फोंटेस को मात दी।

इस जीत ने साबित कर दिया कि वो इस खेल की सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स में शामिल होने की हकदार हैं।

#2 रिकाको युआसा को हराया

एक साल बाद बास्तोस गी (मैच के दौरान पहने जाने वाली खास कॉस्ट्यूम) प्रतियोगिता के शिखर पर पहुंचीं, जब उन्होंने IBJJF वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता। टूर्नामेंट के फाइनल में आए यादगार प्रदर्शन ने उनकी जीत को खास बना दिया था।

उस मैच में बास्तोस ने जापानी दिग्गज रिकाको युआसा को करीबी मैच में हराया। इस जापानी स्टार के पास भार वर्ग में चार वर्ल्ड टाइटल रहे हैं।

युआसा पर जीत के साथ ब्राजीलियाई स्टार ने साबित किया है कि वो रूस्टरवेट डिविजन की अनडिस्प्यूटेड सुपरस्टार बन गई हैं।

#3 टैमी मुसुमेची के साथ यादगार मुकाबला

बास्तोस का गी और नो-गी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन जारी रहा। 2021 में उनका सामना अमेरिकी सनसनी टैमी मुसुमेची से हुआ। इस मैच की खास बात थी कि इसे सिर्फ सबमिशन से ही जीता जा सकता था।

मुसुमेची, कई बार की IBJJF नो-गी वर्ल्ड चैंपियन और ADCC मेडल विजेता, को अमेरिका की सबसे महान BJJ एथलीट माना जाता है। उनका गार्ड गेम कमाल का है, जो बास्तोस के जैसा ही है।

15 मिनट पर तक चले लाजवाब मैच में बास्तोस ने आक्रामकता दिखाई और बैक टेक और लेग लॉक्स का मिश्रण करते हुए निर्णय से जीत हासिल की।

#4 मारियाना रोल्स्ज़ट को हील हुक में फंसाया

साल 2023 में बास्तोस ने चौथा IBJJF नो-गी वर्ल्ड टाइटल जीता और ऐसा उन्होंने नए स्किल सेट के साथ किया।

टूर्नामेंट के फाइनल में Art of Jiu-Jitsu टीम की प्रतिनिधि ने ब्राजीलियाई नेेशनल चैंपियन मारियाना रोल्स्ज़ट को एक पिक्चर परफेक्ट हील हुक लगाकार मात दी। ये बास्तोस के करियर की पहली हील हुक जीत थी।

#5 डेनियल केली को मात देकर ONE वर्ल्ड चैंपियन बनीं

बास्तोस ने अपने लगातार विकसित होते लेग लॉक गेम का उपयोग कर 26 पाउंड की गोल्ड बेल्ट जीती। इस साल अगस्त में हुए ONE Fight Night 24 में उन्होंने केली पर निर्णय से जीत दर्ज कर एक शानदार मैच पेश किया।

बाउट के दौरान एक कैच से पिछड़ने के बाद बास्तोस ने अमेरिकी स्टार के पैरों पर अटैक किया। उन्होंने आक्रामकता के साथ बैली-डाउन हील हुक से कैच स्कोर बराबर किया।

भले ही बास्तोस को फिनिश हासिल नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने निर्णय से जीत दर्ज करने के लिए काफी कुछ कर लिया था। इसके साथ ही ब्राजील की पहली ONE सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन बनीं।

इस जीत ने उन्हें ग्रैपलिंग जगत के शिखर पर पहुंचाया और वो इस खेल की दिग्गज बन गईं।

विशेष कहानियाँ में और

Joshua Pacio Jarred Brooks ONE 164 1920X1280 108
Ilias Ennahachi Aliasghar Ghosratisaraskan ONE Friday Fights 6 1920X1280 17
Jonathan Haggerty Felipe Lobo ONE Fight Night 19 86 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 77
Grippo
Saemapetch Fairtex Felipe Lobo ONE Fight Night 9 47
Kiamran Nabati Nong O Hama ONE Friday Fights 81 6
Lito Adiwang Adrian Mattheis ONE Friday Fights 34 29
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29
Tawanchai PK Saenchai Superbon ONE 170 126
Nabil Anane Soe Lin Oo ONE Friday Fights 81 15
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 65 scaled