6 हेवीवेट MMA कंटेंडर्स जो अगस्त महीने में धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं
ONE Championship का हेवीवेट MMA डिविजन लगातार बेहतर हो रहा है और इस साल अगस्त में 2 बड़े इवेंट्स में 6 हेवीवेट एथलीट्स अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं।
ONE 160 और ONE Fight Night 1: Moraes vs. Johnson II का प्रसारण क्रमशः 26 और 27 अगस्त को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से लाइव किया जाएगा। इसमें टैलेंटेड स्टार के डेब्यू से लेकर पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर्स एक बार फिर टाइटल शॉट हासिल करने की कोशिश करेंगे।
इन धमाकेदार इवेंट्स के लाइव एक्शन के शुरू होने से पहले यहां जानिए उन 6 हेवीवेट एथलीट्स के बारे में जो अगस्त के महीने में बड़ा धमाका कर सकते हैं।
मार्कस अल्मेडा
मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा इस समय MMA के सबसे उभरते हुए हेवीवेट स्टार्स में से एक हैं।
17 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन ने अभी तक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अच्छा काम किया है। फिलहाल अपनी तीनों फाइट्स में सभी प्रतिद्वंदियों को फिनिश करने में सफलता पाई है।
अल्मेडा का सबमिशन गेम अलग लेवल का है, लेकिन उनका स्ट्राइकिंग करते हुए सब्र से काम लेना और रेसलिंग करने के मौकों का फायदा उठाने का तरीका शानदार रहा है।
कई बड़े स्टार्स ने “बुशेशा” के टॉप पर पहुंचने की उम्मीद जताई है और ONE Fight Night 1 में अपनी अगली फाइट में पूर्व ONE हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर किरिल ग्रिशेंको के खिलाफ जीत उन्हें अपने लक्ष्य के करीब पहुंचा सकती है।
किरिल ग्रिशेंको
किरिल ग्रिशेंको ONE Championship में आने से पहले टॉप लेवल के रेसलर हुआ करते थे और लगातार फाइट्स में जीत दर्ज करते हुए अपने स्किल सेट से सबको प्रभावित किया है।
उनके क्लिंच गेम और टेकडाउंस ने उन्हें ग्राउंड फाइटिंग में सफलता दिलाई है और उन्हें स्ट्राइकिंग के दौरान पंच, किक्स और स्पिनिंग एल्बोज़ लगाने में भी कोई झिझक नहीं है।
ग्रिशेंको ने एनातोली मालिकिन के खिलाफ अंतरिम टाइटल शॉट हासिल किया था। हालांकि, उस फाइट में उन्हें हार मिली, लेकिन अंतिम क्षणों में उन्होंने जबरदस्त तरीके से वापसी की थी।
बेलारूसी स्टार को अभी केवल 6 प्रोफेशनल बाउट्स का अनुभव है और उनके पास लगभग हर तरह के मूव्स मौजूद हैं। अब ज्यादा अनुभव का मतलब वो भविष्य में नई ऊंचाइयों को छूने वाले हैं।
अमीर अलीअकबरी
ईरानी स्टार अमीर अलीअकबरी ने ग्लोबल स्टेज पर एक फेमस एथलीट और ग्रीको-रोमन रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर एंट्री ली थी।
उनका क्लिंच गेम जबरदस्त है, लेकिन समय के साथ उन्होंने अपनी बॉक्सिंग स्किल्स को भी खतरनाक लेवल का बना दिया है।
अलीअकबरी के पंचों में गज़ब की ताकत है, जिसका उनके विरोधियों को अंदाजा है। उनकी अभी तक 70 प्रतिशत जीत नॉकआउट से आई हैं।
मगर ONE में अभी भी उन्हें अपनी पहली जीत का इंतज़ार है। ईरानी स्टार दबाव में हैं, लेकिन ONE Fight Night 1 में मॉरो सेरिली को हराकर डिविजन पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं।
मॉरो सेरिली
मॉरो सेरिली ने अपने प्रोमोशनल डेब्यू में पूर्व ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ब्रेंडन वेरा को टाइटल के लिए चैलेंज किया था।
उस फाइट में “द हैमर” उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन उसके बाद कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।
उनकी 2 जीत नॉकआउट से आई हैं और उनके करियर की एकमात्र हार उन्हें डिविजन के मौजूदा किंग अर्जन भुल्लर के खिलाफ एक बेहद करीबी मुकाबले में मिली थी।
इटालियन एथलीट के हाथों में जबरदस्त ताकत है। उनका रेसलिंग के खिलाफ डिफेंस शानदार है। जब वो अपने विरोधी के करीब होते हैं, तब उनके शॉट्स बहुत खतरनाक साबित होते आए हैं।
मार्टिन बाटुर
क्रोएशिया के मार्टिन बाटुर ONE 160 में पॉल इलियट के खिलाफ अपना प्रोमोशनल डेब्यू करेंगे।
बाटुर ने 2020 में 5 साल का ब्रेक लेने के बाद वापसी की और उसके बाद लगातार 3 मैचों को स्टॉपेज से जीत चुके हैं।
उनमें से 2 जीत तकनीकी नॉकआउट से आईं, लेकिन उन्हें स्टैंड-अप गेम में फाइट्स को फिनिश करना ज्यादा पसंद नहीं है। वो शानदार क्लिंचिंग करते हुए अपने विरोधियों को मैट पर गिराकर खतरनाक तरीके से ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक करते हैं।
बाटुर को दमदार स्ट्राइक्स लगाते हुए चोक लगाने के मौके तलाशना और मौका मिलते ही अपने विरोधी को फिनिश करना पसंद है।
पॉल इलियट
पॉल इलियट इंग्लैंड से आते हैं, जहां उन्होंने अपनी युवावस्था में किकबॉक्सिंग से अपने मार्शल आर्ट्स सफर की शुरुआत की थी।
MMA में आने से पहले “द किंग ऑफ द नॉर्थ” ने काफी सफलता हासिल की, जहां उन्होंने 4 मैचों को पहले राउंड में नॉकआउट से जीता और उनकी हर एक जीत 40 सेकंड से कम समय में आई।
इलियट की शारीरिक क्षमता शानदार है, उनमें ताकत की कोई कमी नहीं है और अपने प्रोमोशनल डेब्यू में दक्षिण कोरियाई स्टार कांग जी वॉन को कड़ी टक्कर देकर दिखा दिया था कि किसी भी चुनौती को स्वीकारने को तैयार हैं।
डेब्यू में हार के बाद ब्रिटिश स्टार मानते हैं कि वो ग्लोबल स्टेज पर पहली जीत दर्ज कर खुद को एक बेहतरीन फाइटर के तौर पर साबित करना चाहते हैं।