BJJ वर्ल्ड चैंपियन ब्रूनो पुची से जुड़ी 7 रोचक बातें
2 बार के ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) नो-गी वर्ल्ड चैंपियन ब्रूनो “पुचीबुल” पुची अपने वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलिंग गेम की मदद से ONE Championship के सबसे खतरनाक स्ट्राइकर्स को हराने के लिए तैयार हैं।
शुक्रवार, 20 नवंबर को ONE: INSIDE THE MATRIX IV में पुची का सामना “प्रीटी बॉय” क्वोन वोन इल से होना है।
“पुचीबुल” और दक्षिण कोरियाई स्टार की बेंटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट में भिड़ंत से पहले आप ब्राजीलियाई स्टार के बारे में 7 रोचक और दिलचस्प बातों को जान सकते हैं।
#1 बचपन में शारीरिक विकास ना होने की समस्या को मात दी
पुची अपनी उम्र के बच्चों से लंबाई में छोटे और शारीरिक रूप से भी कमजोर थे, उन्हें उसके लिए हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी करानी पड़ी। उसके दुष्प्रभावों के कारण उनका वजन काफी ज्यादा बढ़ गया था।
उन्हें अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना था इसलिए ब्राजीलियाई स्टार ने खेलों में हिस्सा लेना शुरू किया। 13 साल की उम्र में उन्हें BJJ के बारे में पता चला और जल्दी ही सफलता भी मिलने लगी।
#2 दो बार BJJ नो-गी वर्ल्ड चैंपियन बने
BJJ के बारे में पता चलने के बाद पुची ने 3 महीने तक हर रोज ट्रेनिंग की और स्टेट चैंपियनशिप में उन्हें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
साल 2009 में उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि प्राप्त की। वो BJJ नो-गी वर्ल्ड चैंपियन बने और उसके एक साल बाद एक बार फिर इस टाइटल को अपने नाम किया।
कुल मिलाकर नो-गी और गी वर्ल्ड चैंपियनशिप में पुची ने 5 बार पहले 3 स्थानों में फिनिश किया।
#3 एंजेला ली के पति हैं और जल्द ही पिता बनने वाले हैं
साल 2018 में पुची ने अपनी गर्लफ्रेंड और मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली से शादी की।
इसी साल अक्टूबर में उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए पुष्टि की थी कि ली प्रेग्नेंट हैं और उनकी डिलीवरी 21 अप्रैल को संभव है।
पुची ने कहा, “ये मेरी जिंदगी में सबसे ज्यादा खुशी का पल रहा। जैसे ही एंजेला ने मुझे इस बारे में बताया, मैं खुशी से झूम उठा और मैं अपने पूरे परिवार के साथ इस खुशी को बांटना चाहता था।”
“पहले कुछ दिन मैं घबराया हुआ महसूस कर रहा था क्योंकि मैं अपने बढ़ते परिवार को सभी चीजें मुहैया करने के काबिल बनना चाहता हूं।
“पिता बनने के बाद जिम्मेदारी बढ़ जाती हैं और मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा भी मिलती है। अब ये केवल मेरी बात नहीं है बल्कि मेरे परिवार की बात है।”
- मेन इवेंट में वांग को ज़िक्रीव के खिलाफ परफेक्ट जीत की उम्मीद
- 5 कारण क्यों आपको असलानबेक ज़िक्रीव के डेब्यू मैच को मिस नहीं करना चाहिए
- ONE: INSIDE THE MATRIX IV का प्रसारण कैसे देखें
#4 पिछले साल अमेरिका के नागरिक बने
पुची का जन्म ब्राजील में हुआ। दक्षिण अमेरिकी देश में बिताए गए समय को वो कभी भुला नहीं पाएंगे और नवंबर 2019 में उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका की नागरिकता लेने का फैसला लिया था।
उन्होंने कहा, “मैं ब्राजील से बहुत प्यार करता हूं और मुझे ब्राजीलियाई होने पर गर्व है, लेकिन मुझे आज भी याद है कि बचपन के दिनों में हमें कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।”
“यूनाइटेड स्टेट्स आने के बाद मैं ‘अमेरिकन ड्रीम’ की सच्चाई से वाकिफ हुआ। आप जो भी काम करेंगे, आपको उसी तरह का फल प्राप्त होगा और ऐसा ही होना भी चाहिए।
“अब पिता बनने के बाद मैं अपने बच्चे को ब्राजीलियाई संस्कृति के बारे में बहुत चीजें सिखा पाऊंगा।”
#5 अलग-अलग तरह की कॉस्ट्यूम पहनना पसंद है
अमेरिका में छुट्टियों के समय पुची और उनकी पत्नी कुछ अनोखा पहनना पसंद करते हैं।
पुची इस तरह की चीजें हमेशा से नहीं करते आए हैं। 30 वर्षीय ब्राजीलियाई स्टार ने स्वीकार करते हुए कहा कि उनकी पत्नी ने उनसे ऐसा करने के लिए कहा था।
पुची ने कहा, “ये चीज मैंने एंजेला से सीखी है। उन्हें ऐसा करने में कोई शर्म महसूस नहीं होती और मुझे भी ऐसा करने के लिए कहती हैं और अब हम दोनों साथ में ऐसा करते हैं।”
“हैलोवीन पार्टी और क्रिसमस के लिए हम अलग-अलग तरह के कपड़े पहनते हैं। अब अपने बच्चे के लिए कपड़े खरीदने के लिए भी हम बेताब हैं।”
उनके घर में केवल पुची और एंजेला ही नहीं हैं, जो अलग-अलग तरह के कपड़े पहनते हैं।
उन्होंने कहा, “हम अपने कुत्ते को भी ड्रेस पहनाते हैं।”
#6 कुत्तों से बहुत प्यार करते हैं
पुची अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं और उन्हें कुत्ते पालना भी बहुत पसंद है।
उनके घर में 2 कुत्ते हैं, एक अमेरिकन बुलडॉग जिसका नाम रॉकी है और दूसरा अमेरिकन बुली है, जिसे उन्होंने एथेना नाम दिया है।
पुची और एटमवेट क्वीन को अपने परिवार के सदस्यों के साथ वॉक और जॉग करना भी बहुत पसंद है।
#7 दिल से आज भी एक बच्चे हैं
पुची ने ये भी माना कि उन्हें फिल्में देखना और एम्यूज़मेंट पार्क्स में घूमना भी काफी पसंद है।
ये ऐसी चीजें हैं जो वो ब्राजील में रहकर नहीं कर पाते थे और ये एक ऐसा अनुभव है, जो उन्हें हमेशा याद रहने वाला है।
पुची ने कहा, “मुझे बचपन में कभी डिज़्नीलैंड और यूनिवर्सल स्टूडियोज जाने का अवसर नहीं मिला। पहली बार में अपनी पत्नी के साथ ही वहां गया था।”
“दूसरी बात ये है कि मुझे ‘Star Wars,’ ‘Harry Potter,’ ‘The Simpsons,’ या कोई सुपरहीरो की फिल्म देखना बहुत पसंद है।”
ये भी पढ़ें: ONE: INSIDE THE MATRIX IV का पूरा बाउट कार्ड सामने आया