ONE Championship के 7 सबसे बेहतरीन ब्राजीलियाई फाइटर्स
ONE 161 में ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस एक बार फिर से सर्कल में 12 बार के MMA वर्ल्ड चैंपियन डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन के खिलाफ बहुप्रतीक्षित रीमैच में शामिल होंगे।
पिछले साल अपने पहले मुकाबले में मोरेस ने फ्लाइवेट डिविजन के टॉप स्थान को मजबूत करने और 2021 MMA नॉकआउट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने के लिए #1 रैंक के कंटेंडर को दूसरे राउंड में नॉकआउट किया था।
हालांकि, ONE Championship में सफलता पाने वाले वो अकेले ब्राजीलियाई एथलीट नहीं हैं। मोरेस के कई हमवतन एथलीट सर्कल में धमाल मचा रहे हैं। वो अपने-अपने डिविजनों पर दबदबा बना चुके हैं या अपने डेब्यू में चमक बिखेर रहे हैं।
ऐसे में आइए ब्राजील के उन 7 फाइटर्स के बारे में जानते हैं, जिन पर फैंस को ध्यान देना चाहिए।
#1 एड्रियानो मोरेस
मोरेस 7 बार के ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन हैं और दुनिया के उन गिने-चुने एथलीट्स में से एक हैं, जिन्होंने जॉनसन के रूप में अब तक के सर्वश्रेष्ठ फाइटर्स में से एक को हराया है।
मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ने हाल ही में ONE X में युया “लिटल पिरान्हा” वाकामत्सु को गिलोटीन चोक के जरिए सबमिट कर अपनी बेल्ट को डिफेंड किया था।
महज 7 साल की उम्र से ही मोरेस मार्शल आर्टिस्ट रहे हैं। वो ब्राजीलियन जिउ-जित्सु में शामिल होने से पहले जूडो और कापोएरा सीखा करते थे। एक ब्लैक बेल्ट एथलीट के तौर पर मोरेस की लगभग आधी जीत सबमिशन के माध्यम से ही आई हैं।
इसके अलावा, उनके कुछ सबसे यादगार वर्ल्ड टाइटल डिफेंस में #4 रैंक के डैनी “द किंग” किंगड को रीयर-नेकेड चोक और यूजीन टोक्वेरो को ब्राबो चोक के माध्यम से सबमिट करना शामिल है और ये दोनों ही पहले राउंड की शुरुआत में कुछ समय के अंदर ही सबमिट हुए थे।
इस लिस्ट में अगले एथलीट उनके साथी वर्ल्ड चैंपियन हैं, जो उनसे ठीक एक वेट क्लास ऊपर हैं।
#2 जॉन लिनेकर
जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर सही मायने में अपने उपनाम के हकदार हैं क्योंकि उनको 35 में से 17 जीत नॉकआउट के जरिए ही मिली हैं। लिनेकर के पास सर्कल में 4-0 का परफेक्ट रिकॉर्ड भी है और उन्होंने हाल ही में ONE: LIGHTS OUT में ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी।
ब्राजीलियाई फाइटर ने पुराने टाइटल होल्डर बिबियानो “द फ्लैश” फर्नांडीस के साथ पहले राउंड में बराबरी से मुकाबला करने के बाद अपने हमवतन एथलीट को लेफ्ट हुक से दूसरे राउंड में नॉकआउट कर दिया था।
इससे पहले “प्रीटी बॉय” ट्रॉय वर्थेन के खिलाफ उनकी पिछली फाइट भी इसी तरह खत्म हुई थी क्योंकि उन्होंने पहले राउंड में एक राइट क्रॉस मारा था। उस वार के बाद अमेरिकी फाइटर धराशाई हो गए थे।
लिनेकर ONE सर्कल के अंदर 70 मिनट बिता सकते थे, लेकिन उन्हें चैंपियनशिप तक पहुंचने में इससे आधा समय ही लगा है।
हालांकि, जहां ONE में लिनेकर का फिनिशिंग रेट प्रभावशाली है। वहीं उनके पूर्व विरोधी उनके करियर की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक फिनिशिंग रेट हासिल कर चुके हैं।
#3 बिबियानो फर्नांडीस
फर्नांडीस एक बेहतरीन MMA करियर के साथ 11 बार के ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन हैं और उनके भी ज्यादातर मुकाबले जल्द ही फिनिश हो जाते हैं।
ONE सर्कल में उन्होंने 5 फिनिश किए थे, जिससे उनका कुल स्कोर 11 हो गया था। “द फ्लैश” ने “ओट्टोगी” डे ह्वान किम और पूर्व ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन केविन “द सायलेन्सर” बेलिंगोन को अपनी पांच डिग्री BJJ ब्लैक बेल्ट स्किल्स का इस्तेमाल करते हुए सबमिट कर दिया था।
ONE में उनकी सबसे यादगार फाइट्स में से एक पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन के खिलाफ हुई थी। दोनों ने मुकाबले की गति को बढ़ाया और एक-दूसरे पर एक के बाद एक तेज़ वारों की झड़ी लगा दी थी। हालांकि, फर्नांडीस ने विभाजित निर्णय के जरिए जीत हासिल कर ली थी और उस समय लगातार 14 मुकाबले जीतने का सिलसिला कायम किया था।
ब्राजीलियाई मार्शल आर्ट्स के सबसे बड़े नामों में से एक “द फ्लैश” ने अपने कई हमवतन एथलीट्स के लिए एक रास्ता तैयार किया, जिसमें इस लिस्ट में शामिल अगला बेंटमवेट फाइटर भी शामिल है।
#4 फैब्रिसियो एंड्राडे
#4 रैंक के फै़ब्रिसियो एंड्राडे की उम्र केवल 25 साल के आसपास है, लेकिन वो पहले से ही ONE बेंटमवेट डिविजन में धूम मचा चुके हैं। “वंडर बॉय” नाम पर वो हमेशा खरे उतरते हैं और उनके नाम 50 से अधिक मॉय थाई और MMA फाइट्स हैं। यही नहीं, उनका संगठन में अब तक 5-0 का एक शानदार रिकॉर्ड भी है।
ONE 158: Tawanchai vs. Larsen में एंड्राडे ने को-मेन इवेंट में #2 रैंक के कंटेंडर “प्रीटी बॉय” क्वोन वोन इल को पहले राउंड में नॉकआउट कर दिया था, जिसके चलते अब उन्हें लिनेकर के खिलाफ खिताबी मैच हासिल हो सकता है।
ONE: FULL CIRCLE में एंड्राडे ने अपनी पिछली बाउट में भी पहले ही राउंड में जेरेमी “द जगरनॉट” पाकाटिव को नॉकआउट के माध्यम से फिनिश कर दिया था। उन्होंने अपने विरोधी के शरीर पर एक खतरनाक नी लगाई थी, जिससे वो ढेर हो गए थे।
इसके अलावा, कुछ ही महीने पहले ONE: WINTER WARRIORS II में “वंडर बॉय” ने पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट के जरिए जीत हासिल की थी, जब उन्होंने “द अंडरडॉग” ली काई वेन पर हेड किक लगाकर स्ट्राइक्स की बौछार कर दी थी।
हालांकि, एंड्राडे ने पहले ही ONE में खुद को एक प्रमुख ब्राजीलियाई एथलीट के रूप में स्थापित कर लिया है। ऐसे में इस लिस्ट के अगली फाइटर भी ऐसा ही करना चाह रही हैं।
#5 डयाने कार्डोसो
ONE 156: Eersel vs. Sadikovic में अविश्वसनीय प्रदर्शन करने के बाद डयाने कार्डोसो स्ट्रॉवेट डिविजन की प्रमुख फाइटर्स में शामिल हो गईं। अपने ONE डेब्यू में कार्डोसो ने अनुभवी जापानी प्रतिद्वंदी के खिलाफ दबदबे वाले प्रदर्शन दिखाया था।
राउंड दो की शुरुआत में “डे मॉन्स्टर” ने तकनीकी नॉकआउट के माध्यम से अयाका “ज़ोम्बी” मियूरा को हराया था। ऐसा तब हुआ था, जब उन्होंने मियूरा को क्लिंच में काबू कर लिया और पंच बरसाए थे, जिसका उनकी विरोधी बचाव नहीं कर सकी थीं। इससे मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में कार्डोसो को अपना रिकॉर्ड 8-1 (1 नो कॉन्टेस्ट) से बेहतर करने में मदद मिली।
इसके अलावा, 26 साल की फाइटर Carioca Academy से आती हैं। वहां से उन्होंने BJJ में अपनी पर्पल बेल्ट हासिल की है।
हालांकि, “डे मॉन्स्टर” पहले ही एक अच्छा MMA रिकॉर्ड स्थापित कर चुकी हैं। ऐसे में सूची में अगले एथलीट अभी अपने करियर को बनाना शुरू कर रहे हैं।
#6 बुशेशा
मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा के नाम भले ही केवल तीन मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले ही हों, लेकिन इस ग्रैपलिंग में 138-14-1 के रिकॉर्ड के साथ उनका दबदबा कायम है।
17 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन ने सितंबर 2021 में ONE सर्कल में प्रवेश किया था, जहां उन्होंने पहले राउंड में साथी एथलीट एंडरसन “ब्रेडॉक” सिल्वा को सबमिट कर दिया था। इसके बाद “बुशेशा” ने अपराजित फाइटर “माइटी वॉरियर” कांग जी वॉन को पहले राउंड में सबमिशन जीत के माध्यम से शिकस्त दे दी थी।
हाल ही में ब्राजीलियाई ग्रैपलर ने ONE 158 के लीड कार्ड में ऑस्ट्रेलिया के साइमन कारसन का सामना किया था। “बुशेशा” ने इस बार अपने ग्राउंड एंड पाउंड के माध्यम से पहले राउंड में ही एक और जीत हासिल कर ली थी।
हालांकि, वो डिविजन में धीमी और स्थिर रफ्तार के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन कई प्रशंसकों को लगता है कि वो वर्तमान समय में टॉप हेवीवेट मुकाबले के लिए तैयार हैं।
#7 एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़
एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ केवल 23 साल की ही हैं। उन्होंने ब्राजील में एक युवा किशोरी के रूप में ही ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। थाईलैंड आने के बाद 12 बार की WMPF वर्ल्ड चैंपियन थाननचानोक केउसमरिट को हराकर Ayutthaya Miracle चैंपियन बन गई थीं।
ऐसे में किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि ब्राजीलियाई एथलीट वो करके दिखा देंगी, जो उन्होंने अपने ONE डेब्यू में किया था। रोड्रीगेज़ ने अगस्त 2020 में ONE: A NEW BREED में स्टैम्प फेयरटेक्स के खिलाफ ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी।
रोड्रीगेज़ अपने काउंटर्स के साथ काफी तेज थीं और क्लिंच में उन्होंने स्टैम्प पर दबाव डाला था। ये एक ऐसा कारनामा था, जो कुछ एथलीट्स ने ही किया था। थाई प्रतिद्वंद्वी द्वारा पंच चलाकर पीछे हटाने के प्रयासों के बावजूद रोड्रीगेज़ ने अपने डिफेंस को मजबूत बनाए रखा और स्टैम्प की स्ट्राइक्स के बीच से आगे बढ़ती रहीं।
इसने उन्हें 5 कांटेदार राउंड्स के बाद वर्ल्ड टाइटल जीतने में मदद की। हालांकि, उन्होंने मातृत्व पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक ब्रेक लिया, लेकिन रोड्रीगेज़ 22 जुलाई को ONE 159: De Ridder vs. Bigdash का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
इसके को-मेन इवेंट में ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जेनेट “JT” टॉड का सामना ONE अंतरिम विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए लारा फर्नांडीज से होगा। इसके बाद इस बात की अधिक संभावना है कि इस मुकाबले की विजेता बेल्ट को (यूनिफाई) एकजुट करने के लिए रोड्रीगेज़ का सामना करेंगी।