7 बड़ी बातें जो हमें ऐतिहासिक इवेंट ONE X से पता चलीं

Demetrious Johnson and Rodtang show respect

ONE Championship के स्टार्स ने ONE X में शानदार प्रदर्शन कर इसे मार्शल आर्ट्स इतिहास के सबसे धमाकेदार इवेंट्स में से एक बनाया।

5 वर्ल्ड टाइटल मुकाबले, लैजेंड्स की भिड़ंत, एक टूर्नामेंट का फाइनल और एक मिक्स्ड रूल्स फाइट समेत 20 मुकाबलों में शुरू से लेकर अंत तक कई यादगार लम्हे देखने को मिलते रहे।

ONE के 10 साल पूरे होने के मौके पर हुआ ONE X अब बीती बात हो चला है और आइए जानते हैं उन 7 बड़ी बातों के बारे में जो हमें इस इवेंट से पता चली हैं।

#1 ‘अनस्टॉपेबल’ को रोक पाना मुश्किल

“अनस्टॉपेबल” एंजेला ली ने अपने वापसी मैच में प्रतिबद्धता, धैर्य और स्किल्स को एक नई परिभाषा दी है।

स्टैम्प फेयरटेक्स पहले राउंड में खतरनाक लिवर शॉट के दम पर मैच को फिनिश करने के करीब आ गई थीं, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन ने हार नहीं मानी और अंत में अपनी वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलिंग के दम पर जीत हासिल की।

दूसरे राउंड में “अनस्टॉपेबल” ने ग्राउंड गेम में अपना दबदबा दिखाते हुए थाई मेगास्टार पर रीयर-नेकेड चोक लगाकर अपने ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड टाइटल को रिटेन किया।

अपने निकनेम पर खरा उतरते हुए सिंगापुर-अमेरिकी एथलीट ने कठिन चुनौती का डटकर सामना किया। उन्होंने एटमवेट डिविजन में अपने वर्चस्व को कायम रखा है और ये जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि उन्होंने ढ़ाई साल के ब्रेक के बाद सर्कल में कदम रखा था।

इस जीत के साथ ली ONE इतिहास की ऐसी पहली एथलीट बन गई हैं, जिन्होंने मां बनने के बाद चैंपियनशिप मैच जीता हो। ली के लिए ये जीत बहुत खास रही क्योंकि उनकी बेटी, ऐवा मेरी उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित कर रही थी।

ONE X: ग्रैंड फिनाले के मेन इवेंट ने दिखाया कि ली कितनी प्रतिभावान फाइटर हैं।

#2 रोडटंग और जॉनसन का जबरदस्त मॉय थाई और MMA गेम

स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट में डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन और रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन दोनों ओर से बहुत शानदार एक्शन देखने को मिला।

जॉनसन को पहले राउंड में मॉय थाई नियमों के साथ फाइट करने की चुनौती से गुजरना था। इस दौरान “द आयरन मैन” ने अपनी आक्रामकता और पावर से क्राउड का खूब मनोरंजन किया।

दूसरे राउंड में MMA लैजेंड ने अपनी वर्ल्ड-क्लास स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए रोडटंग की एक स्ट्राइक से खुद का बचाव किया और शानदार अंदाज में टेकडाउन हासिल किया और ग्राउंड पर रहते रीयर-नेकेड चोक से अपनी जीत सुनिश्चित की।

मैच का फिनिश भी दोनों एथलीट्स की प्रतिबद्धता को बयां कर रहा था। एक तरफ जॉनसन अपनी पोजिशन को बेहतर करने की कोशिश कर रहे थे, दूसरी ओर रोडटंग भी हार मानने को तैयार नहीं थे।

मैच का परिणाम “माइटी माउस” के पक्ष में गया, लेकिन असल में इस फाइट को कोई नहीं हारा। मॉय थाई सुपरस्टार और MMA लैजेंड दोनों ने अपनी वर्ल्ड-क्लास स्किल्स की मदद से मार्शल आर्ट्स फैंस का बहुत मनोरंजन किया।

#3 मोरेस की विरासत कायम

Adriano Moraes vs. Yuya Wakamatsu Fight Result at ONE X

एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस कई सालों से MMA के टॉप पर बने हुए हैं, लेकिन अब उन्होंने वो सम्मान प्राप्त कर लिया है जिसके वो हमेशा से हकदार रहे हैं।

2021 में ब्राजीलियाई एथलीट ने “माइटी माउस” को पहले राउंड में नॉकआउट कर सबको चौंका दिया था। उसके बाद उन्हें ONE X में युया “लिटल पिरान्हा” वाकामत्सु के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था।

जापानी एथलीट उस समय 5 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे थे, जिससे उन्हें बेहद खतरनाक चैलेंजर के रूप में देखा जाने लगा था। मगर American Top Team के स्टार ने अपने गेम प्लान पर परफेक्ट तरीके से अमल करते हुए गिलोटीन चोक लगाकर वाकामत्सु को फिनिश कर अपनी 10वीं सबमिशन जीत हासिल की।

मोरेस ने दुनिया के बेस्ट फ्लाइवेट एथलीट के रूप में अपनी विरासत को आगे बढ़ाया है और लगातार 2 मैचों में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने खुद को एक बेहतर चैंपियन के रूप में साबित भी किया। “मिकीन्यो” अभी अपने करियर के चरम पर हैं और ऐसी विरासत बना रहे हैं जिसे लोग हमेशा के लिए याद रखेंगे।

#4 सुपरबोन और अलाज़ोव के बीच होगा ऐतिहासिक मुकाबला

ONE X के 2 फेदरवेट किकबॉक्सिंग मुकाबलों के परिणामों ने 2022 में आगे चलकर एक ऐतिहासिक मुकाबले को बुक कर दिया है।

पहले चिंगिज़ “चिंगा” अलाज़ोव ने 3 राउंड तक चले ONE फेदरवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल में सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग को हराया।

अजरबैज़ानी-बेलारूसी एथलीट ने अपनी स्पीड और कॉम्बिनेशंस के दम पर टूर्नामेंट की सिल्वर बेल्ट को अपने नाम किया।

उसी इवेंट में सुपरबोन सिंघा माविन ने 5 राउंड्स तक चले धमाकेदार मुकाबले में अपने पुराने प्रतिद्वंदी मरात ग्रिगोरियन को हराया और किकबॉक्सिंग में अपनी शानदार जीत के सिलसिले को कायम रखा है।

Superbon Singha Mawynn successfully defends the Featherweight Kickboxing World Championship against Marat Grigorian at ONE X

दोनों एथलीट्स की जीत शानदार रहीं और इसी के साथ सुपरबोन और अलाज़ोव के बीच ऐतिहासिक वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच भी तय हो गया है।

#5 ONE Super Series के बेंटमवेट डिविजन में हलचल

ONE X: पार्ट II को 2 ONE Super Series बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों ने हेडलाइन किया, जिनमें लैजेंड्स और स्ट्राइकिंग सुपरस्टार्स की भिड़ंत हुई।

को-मेन इवेंट में हिरोकी अकिमोटो ने ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन “वन-पंच मैन” कैपिटन पेटयिंडी को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर उनके चैंपियनशिप सफर का अंत किया।

जापानी एथलीट ने कॉम्बिनेशंस लगाते हुए अपने विरोधी पर निरंतर दबाव बनाए रखा और थाई एथलीट के पास उन अटैक्स का कोई जवाब नहीं था।

उसके बाद बारी आई नोंग-ओ गैयानघादाओ की, जिन्होंने खतरनाक अपरकट लगाकर ब्राजीलियाई एथलीट फिलिपे “डिमोलिशन मैन” लोबो को नॉकआउट करते हुए अपने टाइटल को सफलतापूर्वल डिफेंड किया और ONE में अपने अपराजित रिकॉर्ड को भी कायम रखा।

दोनों मैचों के जबरदस्त एक्शन ने दिखाया कि क्यों ONE Super Series इस प्रोमोशन का बहुत अहम हिस्सा है।

#6 क्या MMA में डी रिडर और गल्वाओ का रीमैच हो सकता है?

कुछ समय पहले 2-डिविजन MMA किंग रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर ने अपने ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करने के बाद आंद्रे “डेको” गल्वाओ को सबमिशन ग्रैपलिंग मैच के लिए चैलेंज किया, जिसे ONE X के लिए बुक किया गया था।

हालांकि, मैच में 12 मिनट का एक ही राउंड हुआ, लेकिन इसमें शुरू से लेकर अंत तक शानदार एक्शन देखने को मिला।

डी रिडर ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की, लेकिन गल्वाओ लगातार पोजिशंस को बदलने पर ध्यान दे रहे थे। अंत में वो डी रिडर को फिनिश नहीं कर पाए। वहीं डच एथलीट ने दिखाया कि उनकी ग्राउंड स्किल्स दुनिया के बेस्ट ग्रैपलर्स को भी कड़ी टक्कर दे सकती हैं।

इसके बाद डी रिडर ने गल्वाओ से मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में भिड़ने की इच्छा जाहिर की। वहीं “डेको” ने अभी इस चुनौती को स्वीकार तो नहीं किया, लेकिन इतना जरूर कहा कि उन्होंने MMA में फाइट करने के लिए भी ONE के साथ डील साइन की थी।

ब्राजीलियाई लैजेंड मिडलवेट डिविजन को और भी कठिन बना रहे होंगे। वहीं “द डच नाइट” ने साबित किया कि वो हर तरह की चुनौती के लिए तैयार हैं।

#7 नए कंटेंडर्स ने वर्ल्ड टाइटल की ओर कदम बढ़ाए

Stephen Loman walks with his team behind him at ONE X: Part I

ONE X में कई वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले हुए, लेकिन कुछ मुकाबले ऐसे भी रहे जिनमें नए वर्ल्ड चैंपियनशिप कंटेंडर्स उभरकर सामने आए हैं।

सबसे शुरुआती मुकाबलों में से एक में #3 रैंक के बेंटमवेट कंटेंडर स्टीफन “द स्नाइपर” लोमन ने शोको साटो को हराकर Team Lakay के लिए बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ उनकी नए बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर के खिलाफ टाइटल शॉट की दावेदारी मजबूत हो गई है।

दूसरी ओर, ONE X: पार्ट II में अपने-अपने मैचों में शानदार प्रदर्शन कर “हैमज़ैंग” हैम सिओ ही और टांग काई ने शायद टाइटल शॉट प्राप्त कर लिया है।

दक्षिण कोरियाई स्टार ने रीमैच में #2 रैंक की एटमवेट कंटेंडर डेनिस “लायकन क्वीन” ज़ाम्बोआंगा को हराया। वहीं टांग ने #1 रैंक के फेदरवेट कंटेंडर “द फाइटिंग गॉड” किम जे वूंग को पहले राउंड में नॉकआउट किया।

इन सभी मैचों के परिणाम शनिवार रात को खास बनाने के लिए काफी रहे। ONE X में 5 वर्ल्ड चैंपियंस देखने को मिले और 2022 में उन्हें नए चैलेंजर्स भी जल्द मिल सकते हैं।

किकबॉक्सिंग में और

Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 927790
77942
Kana Stretching 1200X800
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 77
Panpayak Jitmuangnon Silviu Vitez ONE Friday Fights 83 26
heated rodtang and takeru face off
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 41
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 44
Nakrob Fairtex Kongthoranee Sor Sommai ONE Fight Night 26 56
250220 DOH ONE171 Article_Banner 1200x800px
Reece McLaren Jarred Brooks ONE Fight Night 26 23
DC 7978