अमेरिकी MMA स्टार अलीस एंडरसन के बारे में 7 बेहद रोचक बातें
अलीस “लिल सैवेज” एंडरसन ONE Championship में अपने तीसरे मैच से विमेंस एटमवेट डिविजन में तहलका मचा सकती हैं।
शनिवार, 6 मई को ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III में उभरती हुई अमेरिकी स्टार का सामना #1 रैंक की कंटेंडर स्टैम्प फेयरटेक्स से होगा और ये मैच उनके MMA करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है।
ये अमेरिकी धरती पर ONE Championship का सबसे पहला इवेंट होगा, जो कोलोराडो के 1stBank सेंटर में आयोजित होगा। ये मैच एंडरसन को बहुत फायदा पहुंचा सकता है।
अमेरिकी स्टार के पास पूर्व 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन को हराकर रैंकिंग्स के टॉप-5 में आने और खुद को वर्ल्ड चैंपियनशिप की रेस में शामिल करवाने का मौका होगा।
आइए अलीस एंडरसन की अहम फाइट से पहले उनके बारे में 7 बेहद रोचक बातों के बारे में जानें।
#1 अपनी भविष्यवाणी अनुसार जीत दर्ज की
अपने ONE Championship डेब्यू में जापानी स्टार इत्सुकी हिराटा के खिलाफ हार झेलने के बाद एंडरसन ने मई 2022 में हुए ONE 157 में वापसी की, जहां उन्होंने भारतीय स्ट्राइकर आशा “नॉकआउट क्वीन” रोका के खिलाफ पहले राउंड में सबमिशन से जीत हासिल की।
ये जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि उन्होंने अपनी भविष्यवाणी अनुसार विरोधी को फिनिश किया था।
मैच से पूर्व एंडरसन ने कहा था, “मुझे लगता है कि मैं ग्राउंड गेम में इस फाइट को फिनिश करूंगी।” वो अंत में अपने वचन पर खरी उतरीं।
#2 बचपन से मोटरक्रॉस से जुड़ी रही हैं
वर्ल्ड-क्लास फाइटर्स से भिड़ना ही अकेली चीज़ नहीं है, जिसे एंडरसन इंजॉय करती हैं।
वो 7 साल की उम्र से मोटरक्रॉस से जुड़ी रही हैं, जो डर्ट बाइक रेसिंग का एक रूप है। जब एंडरसन फाइट कैम्प में ट्रेनिंग नहीं कर रही होती, तब उन्हें डर्ट बाइक्स के साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है।
#3 सोशल एंजायटी पर खुलकर बात करती हैं
एक टॉप लेवल की मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट होने के अलावा एंडरसन एक आम इंसान ही हैं और उन्हें भी आम इंसानों वाली समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
“लिल सैवेज” ने खुद इस बात को स्वीकार किया था कि वो सोशल एंजायटी (सामाजिक भय) से पीड़ित थीं। उन्होंने बताया कि वो किराने का सामान लेने जैसी चीज़ों के प्रति भी घबराहट महसूस करने लगती हैं।
अपनी समस्याओं को बांटने के लिए वो उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हैं, जिन्हें इसी तरह की दिक्कतों से जूझना पड़ा हो। वो उन्हें इसे दूर रहने में मदद करती हैं।
#4 COVID-19 महामारी के समय में लोगों की बहुत मदद की
एंडरसन ने चिकित्सा के क्षेत्र में आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए ट्रेनिंग ली है। उन्होंने COVID-19 महामारी से ग्रस्त लोगों की सहायता करने का हर संभव प्रयास किया था।
अधिकांश फाइटर्स की तरह अमेरिकी स्टार की ट्रेनिंग में महामारी के कारण खलल पड़ा था, लेकिन दूसरे एथलीट्स से उलट एंडरसन ने अपनी जान को दांव पर लगाकर वायरस से लोगों को निपटने में मदद की थी।
#5 पॉप म्यूजिक पसंद है, लेकिन ट्रेनिंग कैम्प के समय नहीं
सर्कल में एंट्री लेने के बाद “लिल सैवेज” बहुत खतरनाक बन जाती हैं, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें टेलर स्विफ्ट और बिली आइलिश जैसे गायकों के प्यार से संबंधित या ब्रेकअप म्यूजिक बहुत पसंद है।
मगर फाइट की तैयारी के समय वो दोबारा खतरनाक रूप अपना लेती हैं। वो गैंगस्टर मोड में आकर ज्यादा गंभीर रुख अपना कर स्लो म्यूजिक सुनना पसंद करती हैं।
#6 वो BJJ में पर्पल बेल्ट होल्डर हैं
एंडरसन की MMA करियर में 6 में से 4 जीत ट्रायंगल चोक से आई हैं, जिससे उन्होंने खुद को डिविजन की सबसे खतरनाक ग्रैपलर्स में से एक साबित किया है।
अमेरिकी स्टार BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं, जो साबित करता है कि वो इस खेल में लगातार सुधार करती रही हैं और ग्राउंड गेम में भी जीत हासिल करने की काबिलियत रखती हैं।
#7 वर्ल्ड चैंपियंस के साथ ट्रेनिंग करती हैं
2022 में “लिल सैवेज” ने फ्लोरिडा में स्थित American Top Team को जॉइन किया था।
वो अब MMA के सबसे सम्मानित और ज्ञानी ट्रेनर्स की निगरानी में ट्रेनिंग करती हैं। यहां वो दुनिया के बेस्ट फाइटर्स के साथ अभ्यास करती हैं, जिनमें पूर्व ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन एड्रियानो मोरेस और 17 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा भी शामिल हैं।