स्मिला संडेल को स्टैम्प फेयरटेक्स से मिली वर्ल्ड चैंपियन बनने की प्रेरणा – ‘वो मेरे लिए प्रेरणा स्रोत रही हैं’
स्मिला “द हरिकेन” संडेल थाईलैंड के पटाया स्थित Fairtex Training Center में अपने आदर्शों में से एक के साथ ट्रेनिंग कर रही हैं।
मौजूदा ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को स्टैम्प फेयरटेक्स से अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा मिली थी। अब ये दोनों सुपरस्टार एथलीट्स शनिवार, 30 सितंबर को ONE Fight Night 14 में हाई-प्रोफाइल वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों में फाइट करने वाली हैं।
स्टैम्प इस इवेंट को हेडलाइन करेंगी, जहां ONE अंतरिम विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में उनका सामना हैम सिओ ही से होगा। दूसरी ओर, संडेल को एटमवेट मॉय थाई क्वीन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ के खिलाफ अपनी स्ट्रॉवेट मॉय थाई बेल्ट को डिफेंड करना होगा।
जब संडेल ने जून 2019 में पहली बार स्टैम्प को टीवी पर फाइट करते देखा, तब स्वीडिश स्टार के लिए इस मुकाम तक पहुंचना मात्र एक सपना था। मगर पूर्व ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को फाइट करते देखकर ही युवा स्टार को सफलता हासिल करने का प्रोत्साहन मिला था।
“द हरिकेन” ने कहा:
“मैंने जब अल्मा जुनिकु के खिलाफ स्टैम्प का ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल डिफेंस देखा, तब हम रात का खाना खाते हुए टीवी देख रहे थे। उस फाइट को देख मैंने कहा, ‘मैं भी ऐसा करना चाहती हूं।’
“मैं दक्षिण थाईलैंड में स्थित एक द्वीप को समुई में ट्रेनिंग कर रही थी। मैं वहां 3 सालों तक रही, लेकिन कम प्रतिद्वंदी मिलने के कारण मुझे जिम बदलना पड़ा।
“स्टैम्प मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा स्रोत रही हैं। इसलिए मैंने Fairtex में आना ठीक समझा क्योंकि उन्होंने यहां सफलता पाई और मैं भी ऐसा ही करना चाहती थी।”
मॉय थाई में सफलता की चाह को साथ लिए 14 साल की उम्र में संडेल 2019 में को समुई से पटाया आ गईं।
स्टैम्प का 2 खेलों में वर्ल्ड चैंपियन बनना भी उन्हें प्रोत्साहित कर रहा था और अब “द हरिकेन” ने अपनी आदर्शों में से एक के साथ अच्छी दोस्ती कायम कर ली है।
Fairtex में अन्य एथलीट्स और कोचिंग स्टाफ की तरह थाई सुपरस्टार ने भी संडेल को अपनी पार्टनर के रूप में स्वीकार किया। 18 वर्षीय संडेल का कहना है कि उन्हें इस वर्ल्ड-फेमस टीम का हिस्सा बनने पर घर जैसा अनुभव मिलता है:
“हम अच्छे दोस्त हैं। हम जिम में मस्ती करते हैं, बाहर भी साथ घूमते रहते हैं। लेकिन ट्रेनिंग सेशन के बाद हम सभी थक जाते हैं। इसलिए हम अक्सर अपने अन्य दोस्तों के साथ खाना खाते हैं।”
संडेल भी उभरते हुए स्टार्स को आगे बढ़ने में मदद करना चाहती हैं
एक समय पर स्मिला, स्टैम्प को अपने लिए प्रेरणा स्रोत मानती थीं, लेकिन थाई एथलीट ने उन्हें जिम में भी काफी कुछ सीखने में मदद की है।
स्टैम्प को हर रोज कड़ी मेहनत करते देखना ही उन्हें प्रोत्साहित कर देता है, लेकिन 3-स्पोर्ट मेगास्टार अपनी युवा टीम मेंबर के साथ ट्रेनिंग कर उन्हें सलाह भी देती रहती हैं।
संडेल ने बताया:
“स्टैम्प को हर रोज पैड्स पर किक और ट्रेनिंग करते देख मेरे अंदर भी कड़ी मेहनत करने का जुनून पैदा हो जाता है। हम जब साथ में बॉक्सिंग करते हैं, तब वो मुझे सलाह भी देती रहती हैं।
“वो हमेशा मुझे जैब और लॉन्ग नी-स्ट्राइक्स लगाने के बारे में कहती हैं। वो मुझसे कहती हैं कि मुझे अपने लंबे पैरों का फायदा उठाना चाहिए। सब लोग मुझसे यही कहते हैं और मैंने ऐसा किया भी है।”
जैसे स्टैम्प ने संडेल को प्रेरित किया है, वैसे ही युवा स्वीडिश स्टार भी नई पीढ़ी की फीमेल फाइटर्स को प्रेरित करना चाहती हैं।
संडेल इसे अपना सौभाग्य मानती हैं कि उन्हें अपनी आदर्श से सलाह मिल रही है। इसलिए वो ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन होने के नाते अन्य उभरती हुई स्टार्स को आगे बढ़ने में मदद करना चाहती हैं।
संडेल ने कहा:
“मैं दूसरों के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए तैयार हूं। मुझे खुशी मिलती है, जब लोग मुझसे सलाह लेते हैं। मैं पहले ऐसा करने से झिझकती थी, लेकिन बाद में उन्हें सलाह देने पर अच्छा महसूस होने लगा था।
“मुझसे जो भी व्यक्ति सलाह लेने के लिए आता, मैं उन्हें अच्छी से अच्छी सलाह देने की कोशिश करती। अगर आप कुछ जानना चाहते हैं तो पूछिए, मैं आपकी मदद करने का प्रयास करूंगी।”