ONE Championship में अपने आदर्शों को प्रतिद्वंदियों में बदल रहे हैं राडे ओपाचिच – ‘ये किसी सपने के सच होने जैसा’
राडे ओपाचिच दुनिया के बड़े प्रोमोशंस में अपने पसंदीदा किकबॉक्सर्स को देखकर बड़े हुए और आज वो स्ट्राइकिंग लैजेंड्स ONE Championship का हिस्सा हैं।
24 वर्षीय सर्बियाई एथलीट शुक्रवार, 20 मई को ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot में वापसी कर हेवीवेट मुकाबले में ग्युटो इनोसेंटे का सामने करेंगे। उन्होंने अपने से पहले आए फाइटर्स को देख मिली सीख को अपने गेम में उतारा है।
उन्हीं एथलीट्स में से एक एरोल “द बोनक्रशर” ज़िमरमैन हैं, जब ओपाचिच को उनके साथ नीदरलैंड्स में काम करने का अवसर मिला तो वो खुशी से झूम उठे थे।
उन्होंने ONE Championship को बताया:
“ज़िमरमैन से मिलने और उनके साथ ट्रेनिंग करने से पहले मैंने उनकी सभी फाइट्स देखी हुई थी।
“अपने चोटिल घुटने के इलाज के लिए वो यहां (बेलग्रेड) थे। उस दौरान उन्होंने ट्रेनिंग नहीं की क्योंकि वो रिकवर हो रहे थे। हम मिले और बातें कीं और फिर अगले साल मैं उनके जिम में गया।”
ओपाचिच ने पहली बार नीदरलैंड्स का सफर 2017 में किया और ब्रेडा स्थित मशहूर Hemmers Gym में ज़िमरमैन को जॉइन किया।
काफी सारी डच टीमों को जबरदस्त स्पारिंग (किक्स, पंचों की ट्रेनिंग) के लिए जाना जाता था और ऐसे में ये किसी भी युवा के लिए मुश्किल अनुभवों में से एक हो सकता था।
हालांकि, युवा सर्बियाई एथलीट इससे नहीं डरे और दिग्गज हेवीवेट स्ट्राइकर्स के साथ ट्रेनिंग करने के मौके को नहीं गंवाया।
बेलग्रेड निवासी एथलीट ने बताया:
“मैं वहां दो बार 19 या 20 साल की उम्र में ट्रेनिंग कैंप्स के लिए गया था। मैंने उनके साथ ट्रेनिंग और स्पारिंग की।
“वो मेरे साथ काफी अच्छे थे। बिल्कुल, स्पारिंग काफी मुश्किल थी, लेकिन उसका अहसास कर अच्छा लगा। हम सर्बिया में ऐसे ही स्पारिंग करते हैं तो मेरे लिए ये कुछ भी नया नहीं था। जिस शख्स ने 100 से ज्यादा फाइट्स की हों और आपने उनकी फाइट्स को देखा हो, वो काफी शानदार लेकिन मुश्किल प्रैक्टिस थी। मैं उसके लिए तैयार था।
“अगर आप कुछ बड़े नामों के साथ स्पारिंग करते हैं तो आपको अहसास होता है कि आप किस मिट्टी के बने हैं। आप देख सकते हैं कि आप किस स्तर पर हैं, आप अच्छे हैं या नहीं और किन क्षेत्रों में सामने वाला बेहतर है।”
जिन्हें देखकर बड़े हुए, उन्हीं से कर रहे मुकाबला
राडे ओपाचिच को ना सिर्फ दिग्गज किकबॉक्सिंग स्टार एरोल ज़िमरमैन के साथ ट्रेनिंग और स्पारिंग का मौका मिला बल्कि अपने खेल की बदौलत उन्होंने दिसंबर 2020 में हुए ONE: BIG BANG II में पूर्व K-1 चैंपियन के खिलाफ मैच भी हासिल किया।
उस रात बेलग्रेड निवासी एथलीट ने अपनी किकबॉक्सिंग काबिलियत का नमूना पेश करते हुए 35 वर्षीय दिग्गज को दूसरे राउंड में स्पिनिंग किक लगाकर नॉकआउट किया।
ये ओपाचिच के उभरते हुए करियर का बहुत बड़ा लम्हा था, लेकिन दोनों एथलीट्स के बीच किसी भी तरह का मनमुटाव नहीं है।
उन्होंने कहा:
“(ज़िमरमैन) यहां बेलग्रेड में थे, जब मेरी उनसे मुलाकात हुई और उसके बाद हमने होलैंड में साथ में ट्रेनिंग की। और कुछ सालों बाद मैंने उनसे मुकाबला किया और हराया। ये काफी अच्छी बात और याद है। फाइट से पहले और बाद में भी काफी अच्छे दोस्त हैं, हमारे बीच सब कुछ ठीक है।”
ONE को जॉइन करने के बाद से चार नॉकआउट्स और 4-0 के रिकॉर्ड ने ओपाचिच को हेवीवेट किकबॉक्सिंग डिविजन के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बना दिया है।
अब उन्हें एक और किकबॉक्सिंग दिग्गज ग्युटो इनोसेंटे की कड़ी चुनौती से पार पाना होगा।
हालांकि, उन्होंने कभी इनोसेंटे के साथ ट्रेनिंग नहीं की है, लेकिन KBKS Team के प्रतिनिधि सर्कल में उनके सामने खड़े होंगे, जिनको वो काफी मानते हैं और ONE 157 में 35 वर्षीय ब्राजीलियाई एथलीट के साथ मुकाबला करने का इंतजार नहीं कर पा रहे।
ओपाचिच ने बताया:
“जिन्हें मैंने फाइट करते हुए देखा, उनके साथ फाइट करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी।
“ग्युटो (इस बाउट) की तरह, मैंने उनकी फाइट्स को पहले देखा है। मैं इन सभी का सामना कर बहुत खुश हूं। ये किसी सपने के सच होने जैसा हूं और मैं इसका आनंद ले रहा हूं।”