ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अर्जन भुल्लर के यादगार भारतीय दौरे पर एक नजर
ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अर्जन भुल्लर ने हाल ही में भारत का दौरा किया। वो 6 दिनों तक देश में कई बड़े मीडिया संस्थानों से जुड़े और देश के कई नामी एथलीट्स और संगीतकारों से भी मिले।
इस दौरे की शुरुआत मुंबई और अंत मोहाली में हुआ। इस दौरे के जरिए “सिंह” की अंतरिम हेवीवेट किंग एनातोली मालिकिन के साथ वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन बाउट का प्रचार करने की कोशिश की गई।
मीडिया संस्थानों का दौरा किया
भुल्लर ने भारत आकर सबसे पहले 24 अप्रैल को NBA इंडिया स्टूडियो का दौरा किया, जहां उन्होंने NBA इंडिया वीकली शो पर बास्केटबॉल के प्रति ज्ञान साझा किया।
भुल्लर का जन्म कनाडा में हुआ और पले-बढ़े भी वहीं हैं। उन्होंने साल 2019 में NBA में टोरंटो रैपटर्स के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की।
पूर्व ओलंपियन ने अगले दिन भी अपना मीडिया टूर जारी रखा, जहां उन्होंने Star Sports और ESPN India को भी इंटरव्यू दिया।
पंजाब किंग्स का मनोबल बढ़ाया
उसके बाद भुल्लर पंजाब गए, जहां वो मिनेरवा फुटबॉल एकेडमी में जाकर खिलाड़ियों से मिले और इसके अलावा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में आईपीएल टीम पंजाब किंग्स से मुलाकात की। यहां उन्होंने भारत के कई टॉप खिलाड़ियों से बात की और इस दौरान फैंस भी उनसे मिलने के लिए उत्साहित दिखाई दिए।
मौजूदा ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन इस दौरान पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन से मिले। दोनों एथलीट्स ने एक-दूसरे को टी-शर्ट भी भेंट की। यहां तक कि धवन ने “सिंह” की बेल्ट को अपने कंधों पर रखकर तस्वीरें खिंचवाई।
एक दिन बाद भुल्लर, पंजाब और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में पंजाब को चीयर करते दिखाई दिए।
पंजाब किंग्स के अलावा हेवीवेट सुपरस्टार ने भारतीय संगीतकार मीका सिंह से भी मुलाकात की।
भुल्लर ने इंस्टाग्राम पर मीका के साथ मुलाकात का जिक्र करते हुए लिखा:
“पंजाब में मीका सिंह और अन्य लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला, जहां मैंने संगीत और क्रिकेट से जुड़ी बड़ी हस्तियों से मुलाकात की। मैं उन सभी को अपने अगले मैच में गौरवान्वित करना चाहता हूं।”
WPO ने सम्मानित किया
अंत में भुल्लर ने वर्ल्ड पंजाब ऑर्गनाइजेशन (WPO) के इवेंट में पहुंचे।
यहां वो बैसाखी के त्योहार का हिस्सा बने और उन्हें दुनिया में पंजाब की संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए सम्मानित भी किया गया।
उनके लिए मीडिया टूर यादगार रहा और भारतीय फैंस से मिल रहे जबरदस्त सपोर्ट को साथ लिए भुल्लर ने भविष्य में मालिकिन के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए कड़ी ट्रेनिंग शुरू कर दी है।