एड्रियन ली अपने परिवार से प्रेरित होकर अगले ONE Championship सुपरस्टार बनने के लिए तैयार

Adrian Lee 2

एड्रियन ली ONE Championship में अपने भाई-बहन की कामयाबी के रास्ते पर चलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

शनिवार, 8 जून को होने वाले ONE 167: Stamp vs. Zamboanga में 18 वर्षीय स्टार अपना प्रोफेशनल MMA डेब्यू करेंगे और उनका सामना एंटोनियो मामारेला से होगा।

फैंस उन्हें वर्ल्ड चैंपियन भाई-बहन क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली और “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली के बाद अगला बड़ा सुपरस्टार मान रहे हैं और वो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में अपने करियर की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में करना चाहेंगे।

इससे पहले कि ली दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में आगाज करें, आइए उनके अब तक के मार्शल आर्ट्स सफर के बारे में जानते हैं।

बचपन से ही मार्शल आर्ट्स के इर्द-गिर्द रहे

ली का जन्म अमेरिका के हवाई राज्य के ओआहु में एक सिंगापुरी पिता और दक्षिण कोरियाई माता के घर में हुआ, जो खुद मार्शल आर्टिस्ट्स रहे।

बड़े भाई-बहन एंजेला, क्रिश्चिन और दिवंगत विक्टोरिया ली की तरह ही उन्हें भी पहले ही दिन से मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग मिली।

उन्होंने बताया:

“जब से मैंने चलना सीखा, तब से मैट पर हूं। मुझे लगता है कि मैंने तीन साल की उम्र से ट्रेनिंग शुरु कर दी थी।”

कॉम्बैट स्पोर्ट्स में परिवार के प्यार और उनके जल्दी मार्शल आर्ट्स में आने की वजह से युवा ली को बस यही आता है।

वो कई मौकों पर आम युवाओं की तरह दिन काटते हैं, लेकिन उनका पूरा जीवन सिर्फ और सिर्फ मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के इर्द-गिर्द रहा है।

उन्होंने कहा: 

“मेरा ध्यान ज्यादातर समय MMA पर ही रहता है, लेकिन मैं वीकेंड के दौरान वीडियो गेम भी खेलता हूं।”

मार्शल आर्ट्स के आदी हुए 

ली अब भले ही सर्कल में कामयाबी हासिल करने के सपने देख रहे हों, लेकिन उनकी शुरुआत बड़ी ही आम रही थी।

उनके पिता हमेशा से बच्चों को आत्मरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए ट्रेनिंग की वकालत करते रहे हैं, लेकिन उन्होंने ये बच्चों पर छोड़ दिया कि वो इसमें शामिल होने चाहें या नहीं।

ली ने पैंक्रेशन, एमेच्योर MMA, रेसलिंग, किकबॉक्सिंग और सबमिशन ग्रैपलिंग में हाथ आजमाया हुआ है।

ली ने प्रतियोगिताओं के बारे में बताया: 

“मुझे MMA की ट्रेनिंग में हमेशा मजा आया है। हालांकि, मैंने जब मुकाबला किया तो मुझे समझ आया कि मेरे अंदर इसके लिए जुनून है।

“मेरा मानना है कि पिछले सालों में मेरी स्किल्स में काफी अच्छा सुधार हुआ है। जब मैंने तय किया कि अब मुझे सिर्फ MMA पर ध्यान देना है तो स्किल्स काफी सुधरीं।”

अपने भाई-बहन को ONE सुपरस्टार्स बनते देख ली को अंदाजा था कि वो भी MMA में नाम हासिल करना चाहते हैं।

उनकी बड़ी बहन एंजेला ने साल 2016 में पहला ONE विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड टाइटल जीता और वो 2023 में रिटायरमेंट तक चैंपियन रहीं और भाई क्रिश्चियन अभी ONE लाइटवेट और वेल्टरवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन हैं।

ली ने बताया:

“मैंने 13 साल की उम्र में खिताब जीतने शुरु किए तो लगा है कि मैं भी ये कर सकता हूं।”

परिवार का साथ

ली के उदय में उनके परिवार का सबसे बड़ा रोल रहा है।

उनके पिता उनके कोच और सबसे बड़े समर्थक रहे हैं। एमेच्योर टूर्नामेंट से लेकर प्रोफेशनल डेब्यू तक उन्हें प्रेरणा के लिए कहीं दूर देखने की जरूरत कभी नहीं पड़ी।

18 वर्षीय स्टार ने बताया: 

“इन बड़े टूर्नामेंटों में काफी दबाव होता है। भाग्य से, मेरे भाई-बहन इन सबसे गुजर चुके हैं और मुझे हमेशा उनका साथ मिला। मेरे भाई हर कदम पर मेरे साथ रहे हैं और उन्होंने मुझे मेरे लक्ष्य के बारे में बताया और किसी भी चीज से ध्यान भटकने नहीं दिया।

“एंजेला ने मुझे मानसिक रूप में मजबूत होने के साथ-साथ शारीरिक स्वास्थ्य का भी ख्याल रखने के बारे में बताया।”

हालांकि, उनके परिवार को बहुत ही दुखद अनुभव का सामना करना पड़ा।

ली अपनी बहन विक्टोरिया के बेहद करीब थे, जिनका 18 साल की उम्र में निधन हो गया। लेकिन वो आज भी उनकी यादों से प्रेरित होकर आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं।

ली ने कहा: 

“मैं और मेरी बहन बहुत करीब थे तो बहुत चीजें साथ करते थे। मुझे उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति बहुत अच्छी लगती थी। वो हमेशा अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखती थीं।”

दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स स्टेज पर दस्तक

एमेच्योर लेवल पर विभिन्न मार्शल आर्ट्स में कामयाबी के बाद 17 साल की उम्र में ली ने ONE के साथ करार किया और मार्च में 18 वर्ष के होने के बाद अब डेब्यू करेंगे।

क्रिश्चियन कई बार कह चुके हैं कि वर्ल्ड टाइटल मैचों में की तैयारी में उनके छोटे भाई अहम ट्रेनिंग पार्टनर रहे हैं और वो मानते हैं कि उनके भाई के पास 8 जून को अपने करियर की शुरुआत करने के लिए सभी टूल मौजूद हैं।

ली ने बताया:

“प्रोफेशनल बनने का फैसला मेरा नहीं था। जो भी मेरे कोच ने कहा, मैं उसके लिए तैयार था।

“मुझे लगता है कि मैं काफी समय से प्रो सर्किट के लिए तैयार हूं। हालांकि, अब मेरे कोच मानते हैं कि मेरी स्किल्स तैयार हैं।”

Prodigy Training Center के एथलीट के लिए भविष्य उज्ज्वल है, लेकिन अति-आत्मविश्वास के शिकार नहीं होना चाहते।

उन्होंने कहा:

“मेरे दिमाग में फिलहाल एंटोनियो मामारेला को हराने की बात चल रही है। उसके बाद मैं लाइटवेट चैंपियन और संभावित दो डिविजन का चैंपियन बनने का सोचूंगा।

“यकीनन, मैंने पहले जिन टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया है, उससे मुझे दबाव को सहने की क्षमता मिली है। मुझे अपनी ट्रेनिंग पर पूरा विश्वास है और आगे जो भी आएगा, उसके लिए तैयार हूं।”

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 65 scaled
Puengluang Baanramba Akif Guluzada ONE Friday Fights 94 33
2219
Kwon Won Il Fabricio Andrade ONE158 1920X1280 25
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 14
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 76
Ilias Ennahachi Aliasghar Ghosratisaraskan ONE Friday Fights 6 1920X1280 21
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 80
Akbar Abdullaev Tang Kai ONE Fight Night 27 34
DC 30047 1
2002
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 37