2021 का MMA नॉकआउट ऑफ द ईयर एड्रियानो मोरेस ने अपने नाम किया
ONE Championship में पिछले 12 महीनों के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैचों में कई जबरदस्त नॉकआउट फिनिश देखने को मिले।
साल 2021 में फैंस ने कई यादगार नॉकआउट्स को देखा, जिनमें खतरनाक एल्बोज़, प्रभावशाली पंच से आए नॉकआउट और एक 10-सेकंड में आया फिनिश भी शामिल है।
मगर इनमें से एक सबसे खास रहा, जो 7 अप्रैल को “ONE on TNT I” में आया, जिसमें ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस ने खतरनाक नी स्ट्राइक लगाकर डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन को नॉकआउट किया था।
इस फाइट से पहले मोरेस ने ग्लोबल स्टेज पर कभी नॉकआउट से जीत दर्ज नहीं की थी। ONE में उनके सभी फिनिश सबमिशन मूव लगने के बाद आए थे।
मगर इस बार उन्होंने महान मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट को फिनिश कर डिविजन के अन्य टॉप कंटेंडर्स को सचेत किया कि वो स्टैंड-अप गेम में भी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
इस मुकाबले से पूर्व 12 बार के फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन जॉनसन ने वादा किया था कि वो ब्राजीलियाई एथलीट को उन्हीं के गेम में फंसाएंगे। मगर जब भी जॉनसन आगे आने की कोशिश करते, तभी मोरेस अपनी लंबी पहुंच का फायदा उठाकर बच निकलते।
कुछ समय बाद अमेरिकी लैजेंड पंचों को लैंड करवाने में सफल रहे। इस बीच जॉनसन ने कई और शॉट्स लगाए, लेकिन तभी ब्राजीलियाई एथलीट ने “माइटी माउस” के पैर को पकड़कर लेग लॉक लगा दिया।
जॉनसन का ग्राउंड गेम भी बेहतरीन है, लेकिन मोरेस ने उन्हें बच निकलने का मौका नहीं दिया। इसके बावजूद उन्होंने गार्ड पोजिशन में रहते अटैक करना जारी रखा, वहीं “मिकीन्यो” ने भी शॉर्ट राइट हैंड्स लगाए।
दूसरे राउंड की शुरुआत में “माइटी माउस” ने आगे आकर पंच लगाने की कोशिश की। उनमें से कुछ लैंड हुए, लेकिन उनका प्रभाव ज्यादा नहीं रहा। उसके बाद उन्होंने किक्स के जरिए मोरेस को पीछे धकेलने की कोशिश की।
एक तरफ ब्राजीलियाई एथलीट सर्कल में चारों ओर मूव कर रहे थे। वहीं जॉनसन उनके करीब आने का प्रयास कर रहे थे, जो उनके लिए एक गलत फैसला साबित हुआ।
जॉनसन ने मोरेस के सीधे पैर के घुटने को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन उससे आसानी से बच निकले और अगले ही पल स्पिनिंग बैकफिस्ट लगाई, जो मिस हो गई।
जॉनसन सोच रहे थे कि ब्राजीलियाई स्टार अभी भी अच्छी भी उनके गेम को परख रहे हैं। इसलिए उन्होंने आगे आकर कई हुक्स और ओवरहैंड्स लगाए। “मिकीन्यो” उन सभी शॉट्स से बच निकले, लेकिन इस बीच अमेरिकी एथलीट को राइट अपरकट लगा, जिसके प्रभाव से गिर पड़े।
जॉनसन ने बैठकर अंडरहुक लगाने का प्रयास किया, लेकिन मोरेस ने खुद को मिले मौके का फायदा उठाकर खतरनाक अंदाज में नी लगा दी, जिसके प्रभाव से अगले ही पल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स लैजेंड अपनी सुधबुध खोए हुए नजर आए।
रेफरी ने दूसरे राउंड में 2 मिनट 24 सेकंड पर मैच समाप्ति की घोषणा की और ये ग्लोबल स्टेज पर मोरेस की पहली नॉकआउट जीत रही।
ये नॉकआउट जीत मोरेस का किसी वर्ल्ड टाइटल डिफेंस में सबसे शानदार प्रदर्शन भी रहा। उन्होंने एक ऐसे लैजेंड एथलीट को फिनिश किया, जो अपने 34 फाइट्स के करियर में कभी नॉकआउट नहीं हुए थे। इस नॉकआउट जीत से उन्होंने साबित किया कि वो इस युग के सबसे बेहतरीन फ्लाइवेट फाइटर हैं।
ये भी पढ़ें: ONE की 2021 महिला MMA फाइटर ऑफ द ईयर बनीं स्टैम्प फेयरटेक्स