पिता के निधन के बाद अमीर खान ने दूसरे डिविजन के लिए अपना नया मिशन तैयार किया

Amir Khan Dae Sung Park ONE Collision Course 1920X1280 14

ONE Championship को जॉइन करने के बाद से ही अमीर खान का लक्ष्य टॉप पर पहुंचना रहा है।

वो ऐसा अपने लिए ही नहीं बल्कि अपने दिवंगत पिता, ताजुद्दीन के लिए भी करना चाहते हैं, जिन्होंने खान को हमेशा सही राह दिखाने का काम किया।

26 मार्च को ONE X में खान, नए डिविजन में, फेदरवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट में रयोगो टाकाहाशी को हराकर अपने पिता का नाम एक बार फिर ऊंचा करना चाहेंगे।

खान करीब 15 महीने बाद सर्कल में उतर रहे होंगे।

पिछले साल उन्होंने घुटने की सर्जरी कराई थी। हालांकि, वो शारीरिक चोट से कुछ समय बाद उबर चुके थे, लेकिन उन्हें चौथी स्टेज के कैंसर से हुई अपने पिता के निधन से उबरने के लिए वक्त चाहिए था।

सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में अपनी वापसी से पहले खान ने करियर में अपने पिता के योगदान का जिक्र किया।

उन्होंने ONE Championship से कहा:

“ऐसा मान लेते हैं कि बुरी परिस्थितियों में भी अच्छी चीज़ें छुपी होती हैं। मैंने ढूंढने की कोशिश की कि (मेरे पिता के जाने से) क्या अच्छा होगा, लेकिन मुझे ऐसा कुछ पता नहीं चला।

“मगर कुछ महीनों बाद मुझे अहसास होने लगा था कि हमारा बहुत करीबी रिश्ता था, मेरे पिता मुझे लेकर बहुत चिंतित रहते थे। मैं एक वयस्क बन चुका था, लेकिन मेरी जिंदगी के फैसले मेरे पिता लेते रहे और मैं भी हर काम को करने से पहले उनसे सलाह लेता था।”

खान का “हर एक काम” कहने से मतलब है कि हर छोटा या बड़ा काम वो अपने पिता की सलाह से करते थे।

जब 25 वर्षीय एथलीट को घर में कुछ काम करने की जरूरत थी, तब उन्होंने पिता से पूछा। जब उनके मन में ट्रेनिंग को लेकर सवाल और इसके अलावा हर अच्छी या बुरी स्थिति में अपने पिता से पूछा करते थे।

इसलिए खान अपने पिता पर कुछ ज्यादा ही निर्भर होने लगा थे, लेकिन ऐसा करने से उन्हें अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर पर फोकस करने में भी मदद मिली।

Exclusive photos from Singaporean fighter Amir Khan and South Korean star Dae Hwan Kim’s MMA fight at ONE: COLLISION COURSE II on 25 December

Evolve MMA टीम के स्टार की 13 में से 11 जीत स्टॉपेज से आई हैं, जिन्हें दर्ज करने में उनके पिता ताजुद्दीन ने अहम किरदार निभाया।

खान ने कहा, “उनका मदद करना मेरे लिए अच्छा था, लेकिन मुझे चीज़ों को खुद ना करने की आदत पड़ चुकी थी।”

“मुझे याद है कि मैं रिंग में जाने से पहले उनकी तरफ देखता था और सोचता था कि, ‘हां, अब रिंग में जाना सही है।'”

खान अपने पिता को बहुत याद करते हैं, लेकिन उन्होंने इस दौरान खुद में सुधार भी किया है। अब ऐसा लगता है जैसे उन्होंने अकेले दम पर आगे बढ़ना सीख लिया है।

अब चाहे उनके सिर पर पिता का साया ना हो, लेकिन वो अपने करियर में पिता के योगदान को कभी नहीं भुला पाएंगे।

खान ने ये भी कहा है कि वो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने से पहले किसी हालत में रुकना नहीं चाहते:

“अब मैं अपने अधिकतर फैसले खुद ले सकता हूं, लेकिन ऐसा लगता है कि ये सही चीज है (आत्मविश्वास में इजाफा होना) मैं अपने पिता को नहीं खोना चाहता था।

“जब भी मुझे अपनी ट्रेनिंग में कुछ गलत नजर आता है, तब मैं अपने कोच से बात करता हूं, ठीक उसी तरह जिस तरह अपने पिता से बात करता था। मुझे लगता था कि मैं उन्हें निराश कर दूंगा क्योंकि मैं वाकई में हर काम के लिए अनुमति लेता था।

“वो मुझे वर्ल्ड चैंपियन बनते देखना चाहते थे, रोज मुझसे बात करते, हमेशा अपने दोस्तों के साथ भी बात करते रहते थे। मुझे लगता है कि वर्ल्ड चैंपियन बनने से ही मैं उनके प्रति सम्मान प्रकट कर सकता हूं।”

क्या खान घुटने की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं?

अपने पिता को ब्रेन कैंसर होने का पता चलने के बाद खान ने राहुल “द केरल क्रशर” राजू का सामना किया, जिन्हें उन्होंने पहले राउंड में नॉकआउट कर दिया था। उस जीत से ऐसा लगने लगा था कि वो ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन बनने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं।

मगर वो अपने मोमेंटम को जारी नहीं रख पाए क्योंकि अपने पिता के गुजरने के कुछ दिनों बाद ही उन्हें डे सुंग पार्क के खिलाफ विभाजित निर्णय से हार मिली।

उसके बाद जो हुआ, वो और भी दर्दनाक रहा। ट्रेनिंग के दौरान खान को घुटने में चोट आई, जिसके लिए उन्होंने अप्रैल 2021 में सर्जरी कराई। उन्होंने 5 महीने बाद Evolve MMA में दोबारा ट्रेनिंग शुरू की।

उन्होंने बताया:

“मैं ट्रेनिंग को जारी रखना चाहता था, लेकिन मजबूरन ट्रेनिंग से ब्रेक लेना पड़ा। शुरुआत में मुझे रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा और समय के साथ चोट उबरती गई।”

इस ब्रेक ने खान को अपने लिए नए प्लान बनाने में मदद की है।

उन्होंने एक बड़ा फैसला लेते हुए एक डिविजन नीचे आकर फेदरवेट में फाइट करने का निर्णय लिया।

उन्होंने कहा, “फेदरवेट में मुझे नहीं लगता कि शारीरिक तौर पर कोई मुझसे ज्यादा ताकतवर होगा।”

“लाइटवेट में मेरा बॉडी फैट 10 प्रतिशत था। वहीं फेदरवेट में ये 5 या 6 प्रतिशत होगा इसलिए मैं अधिक ताकतवर रहने वाला हूं।”

खान ने टाकाहाशी को नॉकआउट करने की भविष्यवाणी की, टॉप फेदरवेट कंटेंडर्स को ललकारा

खान का लक्ष्य अब फेदरवेट डिविजन पर अपनी छाप छोड़ने का है। अगले मैच में उनका सामना रयोगो टाकाहाशी से होगा, जिनके करियर की 14 में से 10 जीत नॉकआउट से आई हैं।

इतने शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए जापानी एथलीट जरूर अमीर खान को भी फिनिश करने का प्रयास करेंगे।

मगर उनके इस तरह के अटैक के लिए खान पहले से तैयार रहेंगे और उन्होंने इस फाइट की भविष्यवाणी भी की है:

“ये मैच फैंस के लिए बहुत दिलचस्प रहने वाला है। उनके फाइटिंग स्टाइल को देखने के बाद मुझे लगता है कि मुझे जीत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। मुझे लगता है कि वो मेरे करीब आने की कोशिश करेंगे, जहां मैं बहुत खतरनाक तरीके से अटैक करता हूं।”

“वो मेरे सामने 2 राउंड्स से ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएंगे क्योंकि मैं निरंतर उनपर अटैक करना जारी रखूंगा।”

खान अपने अगले विरोधी को कम आंकने की भूल नहीं करना चाहते, लेकिन उन्होंने 2022 के लिए बड़े प्लान तैयार किए हैं।

नए डिविजन में आने से पूर्व उन्होंने कई नामी एथलीट्स को ललकारा है।

खान ने कहा, “मैं चोट से उबरने के बाद धमाकेदार वापसी करना चाहता हूं। मैं रयोगो को हराने के बाद टांग काई, किम जे वूंग या मार्टिन गुयेन को चैलेंज करना चाहता हूं। गुयेन के खिलाफ मेरी फाइट धमाकेदार रह सकती है।”

“मुझे टॉप-5 में से किसी एक एथलीट का सामना करना है। उनमें से किसी एक को हराने के बाद मैं उस समय के चैंपियन को चैलेंज करना चाहूंगा।”

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Aslamjon Ortikov Dedduanglek Wankhongohm MBK ONE Friday Fights 107 18 scaled
92933 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 10 scaled
Saemapetch Fairtex Abdulla Dayakaev ONE Fight Night 31 30 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hamante Leon ONE Fight Night 31 104 scaled
90853 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 33
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 30 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Yuki Yoza 2
Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 105 31 scaled
5234 scaled