अलीअकबरी Vs. मालिकिन: हेवीवेट मुकाबले में जीत के 4 तरीके
अमीर अलीअकबरी और एनातोली “स्पार्टक” मालिकिन दोनों खतरनाक फाइटर्स हैं इसलिए ONE: REVOLUTION में उनकी भिड़ंत पर काफी लोग नजरें गड़ाए बैठे हैं।
शुक्रवार, 24 सितंबर को 2 टॉप लेवल के हेवीवेट रेसलर्स आमने-सामने होंगे और दोनों ही मैचों को फिनिश करना अच्छे से जानते हैं और इस मैच का विजेता इस डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में से एक बन जाएगा।
उनका ये मुकाबला क्षण भर में समाप्त हो सकता है, लेकिन दोनों फाइटर्स पूरी तैयारी के साथ सर्कल में उतरने वाले हैं।
यहां जानिए अलीअकबरी और मालिकिन का मैच किन 4 तरीकों से समाप्त हो सकता है।
#1 अलीअकबरी के खतरनाक पंच
अलीअकबरी ग्रीको-रोमन रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं, लेकिन उन्हें अपने विरोधियों को पंच लगाना भी बहुत पसंद है।
उन्हें एक स्ट्राइकर के रूप में नहीं पहचाना जाता, लेकिन उनके हाथों में गज़ब की ताकत है।
खासतौर पर, उनका राइट हैंड बहुत गहरा प्रभाव छोड़ता है और उनके प्रतिद्वंदी भी इसकी ताकत से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्हें अक्सर अपने विरोधी से दूर रहकर राइट हैंड को लगाते देखा जाता है।
ईरानी एथलीट जब अपने प्रतिद्वंदी के करीब होते हैं तो रेसलिंग करने पर ज्यादा ध्यान देते हैं और इसी दौरान उन्हें अपरकट्स और हुक्स लगाना भी पसंद है।
अलीअकबरी के पास ताकत की कोई कमी नहीं है इसलिए उनका एक भी पंच क्लीन तरीके से लैंड हुआ तो मैच क्षण भर में समाप्त हो सकता है।
#2 अलीअकबरी की आक्रामकता का फायदा उठाएंगे मालिकिन
अलीअकबरी की फ्रंट फुट पर रहकर अटैक करने की रणनीति मालिकिन के लिए फायदेमंद रह सकती है। अगर रूसी एथलीट ने सब्र से काम लिया तो उन्हें क्लीन स्ट्राइक्स को लैंड करवाने और टेकडाउन करने के मौके भी मिलेंगे।
“स्पार्टक” भी फ्रंट फुट पर रहकर अटैक करना जानते हैं, लेकिन इस बार वो अलीअकबरी द्वारा गलती होने का इंतज़ार कर सकते हैं, जिससे उन्हें क्लीन पंच लगाने का मौका मिल सके।
मालिकिन भी “माइटी वॉरियर” कांग जी वॉन जैसी रणनीति अपना सकते हैं, जिन्होंने ONE: FISTS OF FURY II में ईरानी एथलीट को नॉकआउट किया था।
शुरुआत से ही अटैक करने की रणनीति “स्पार्टक” पर भारी पड़ सकती है, लेकिन अलीअकबरी को आगे आने पर मजबूर कर Golden Team के स्टार उन्हें काउंटर स्ट्राइक लगाकर झकझोर सकते हैं। वहीं ईरानी स्टार के फॉरवर्ड मोमेंटम का फायदा उठाकर डबल-लेग टेकडाउन भी स्कोर कर सकते हैं।
मालिकिन के पास अपने विरोधी की आक्रामकता का फायदा उठाने का विकल्प खुला होगा, खासतौर पर तब जब अलीअकबरी अटैक करने के लिए आगे आएं।
- ONE X के लिए जॉनसन vs रोडटंग और 2 अन्य धमाकेदार मुकाबलों की घोषणा
- ‘बुशेशा’ के गेम पर एक नजर: फैंस को BJJ लैजेंड से क्या उम्मीद रखनी चाहिए
- इन 5 कारणों से एंडरसन सिल्वा को ‘बुशेशा’ पर जीत मिल सकती है
#3 अलीअकबरी के अपर बॉडी अटैक्स
जब ग्राउंड गेम की बात आती है तब अलीअकबरी बॉक्सिंग के साथ अपने ग्रीको-रोमन रेसलिंग अनुभव का फायदा उठाते हुए अपर-बॉडी कंट्रोल भी हासिल कर सकते हैं।
ईरानी एथलीट के दमदार पंच मालिकिन के गार्ड को चीरते हुए उन्हें अंडरहुक्स लगाने के भी मौके दे सकते हैं।
अलीअकबरी एक बार अपनी पकड़ बना लेते हैं तो उनके विरोधियों के लिए बच पाना मुश्किल हो जाता है। क्लिंचिंग गेम में अपनी ताकत के दम पर उन्हें फाइट को ग्राउंड पर लाना भी पसंद है।
अगर वो “स्पार्टक” पर बॉडी लॉक्स लगा पाए, इससे मालिकिन उनके पैरों पर अटैक नहीं कर पाएंगे। इस दौरान अलीअकबरी और रूसी एथलीट के बीच टॉप पोजिशन हासिल करने की टक्कर भी देखने लायक होगी।
अगर ईरानी एथलीट टॉप पोजिशन करने में सफल रहे तो उनका ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक उनके विरोधियों को सांस लेने तक का मौका नहीं देता।
#4 मालिकिन का टॉप पोजिशन में रहकर खतरनाक अटैक
हमने पहले भी बताया कि जिसे भी टॉप पोजिशन हासिल होगी, उसे जीत मिलने की संभावनाएं भी काफी बढ़ जाएंगी। इसलिए “स्पार्टक” को डबल-लेग टेकडाउन लगाते हुए किसी भी हालत में टॉप कंट्रोल हासिल करना होगा।
अगर वो अलीअकबरी के पंचों से बचते हुए अपनी स्ट्राइक्स को अच्छी टाइमिंग के साथ लैंड करवा पाए तो उन्हें अपने विरोधी को सर्कल वॉल की ओर धकेलने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। वहीं सर्कल वॉल से सटे रहने के दौरान उन्हें अपने विरोधी को मैट पर गिराने में महारत हासिल है।
अलीअकबरी को बहुत कम मौकों पर बॉटम पोजिशन में देखा गया है। अगर ऐसा हुआ तो मालिकिन के ग्रैपलिंग गेम से बच पाना उनके लिए मुश्किल हो जाएगा।
“स्पार्टक” साइड कंट्रोल में रहते स्ट्रेट्स भी लगाते हैं, जिसका इस्तेमाल अक्सर उन्हें ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक या सबमिशन मूव लगाने से पहले करते देखा जाता है।
ईरानी एथलीट बॉटम पोजिशन में रहकर खुद को डिफेंड नहीं कर पाते इसलिए मालिकिन कुछ पंच और एल्बो स्ट्राइक्स लगाने के बाद शोल्डर लॉक भी लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: ONE के हेवीवेट सुपरस्टार एनातोली मालिकिन की 5 सबसे फनी वीडियो