इस हफ्ते ONE Fight Night 10 से जुड़े सभी कार्यक्रमों की पूरी जानकारी यहां देखें
ONE Championship शनिवार, 6 मई को इतिहास रचने वाला है। दरअसल, संगठन अमेरिकी धरती पर पहली बार इवेंट का आयोजन करने जा रहा है, जिसकी मेजबानी कोलोराडो का 1stBank सेंटर करेगा।
3 वर्ल्ड टाइटल बाउट के साथ ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III एक ब्लॉकबस्टर शो है, जिसमें शुरू से लेकर मेन इवेंट तक कई यादगार मुकाबले फैंस को रोमांचित करते रहेंगे।
इस शो में दुनिया भर के कॉम्बैट स्पोर्ट्स के सबसे बड़े नाम जुटेंगे और इस सप्ताह इवेंट की कई गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। ऐसे में फैंस एक सेकंड भी इसे मिस नहीं करना चाहेंगे।
इस सप्ताह होने वाले सभी कार्यक्रमों का समय आप नीचे देख सकते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस और ओपन वर्कआउट – गुरुवार, सुबह 4:30 बजे
इवेंट का आधिकारिक आगाज़ गुरुवार, 4 मई को होगा, जब सुपरस्टार्स पैरामाउंट थिएटर में ONE Fight Night 10 की प्रेस कॉन्फ्रेंस और ओपन वर्कआउट के लिए मंच संभालेंगे।
ऐसे में फाइट कार्ड में बाउट करने वाले हरेक एथलीट वहां मौजूद रहेंगे। इसमें ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन और उनके प्रतिद्वंदी एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस भी शामिल होंगे।
फैंस ऊपर दिए गए वीडियो पर प्ले क्लिक करके दोनों गतिविधियों को देख सकेंगे। यूएस और कनाडा में रहने वाले फैंस Prime Video (Amazon Prime की मेंबरशिप के साथ) पर प्रेस कॉन्फ्रेंस और ओपन वर्कआउट को लाइव देख सकते हैं।
वे-इन और हाइड्रेशन टेस्ट – गुरुवार, रात 9:30 बजे
ONE Fight Night 10 के वे-इन और हाइड्रेशन टेस्ट गुरुवार, 4 मई को आयोजित किए जाएंगे।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन के रूप में ONE इवेंट से पहले तेजी से वजन कम करने के खतरनाक तरीके को समाप्त करने के लिए अपने एथलीट्स का हाइड्रेशन टेस्ट करता है, जिसे पास करना सभी के लिए ज़रूरी होता है।
फैंस ऊपर दिए गए वीडियो पर प्ले क्लिक करके इसके हरेक पल को लाइव देख सकेंगे।
औपचारिक वे-इन और फेसऑफ – शुक्रवार, सुबह 4:30 बजे
शुक्रवार की सुबह इवेंट स्थल 1stBank सेंटर के मंच पर फाइटर्स कदम रखेंगे और ONE Fight Night 10 के वे-इन और फेसऑफ में अपने विरोधियों के साथ आमने-सामने नज़र आएंगे।
इसके बाद इवेंट में बस 24 घंटे ही रह जाएंगे। ऐसे में एथलीट्स के ऊपर दबाव बढ़ना निश्चित है क्योंकि हरेक फाइटर के पास अपने विरोधी से मुकाबला करने के लिए खुद को तैयार करने का अंतिम मौका ही होगा।
फैंस ऊपर दिए गए वीडियो पर प्ले क्लिक करके ONE Fight Night 10 के वे-इन और फेसऑफ को लाइव देख सकेंगे। इसके अतिरिक्त, यूएस और कनाडा में फैंस Prime Video (Amazon Prime की मेंबरशिप के साथ) पर इसे लाइव देख सकते हैं।
ONE Fight Night 10 प्रीव्यू शो – शुक्रवार, सुबह 6:30 बजे
इसके अतिरिक्त, ट्विटर पर एक बेहद खास ONE Fight Night 10 प्रीव्यू शो भी आयोजित किया जाएगा।
इसमें ब्रिटिश सुपरस्टार लियाम हैरिसन व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जैरेड ब्रूक्स डिजिटल कार्यक्रम को को-होस्ट करेंगे। वहीं, जॉनसन और सेज नॉर्थकट दोनों अपने अंतिम विचार साझा करेंगे।
यहां तक कि फैंस को-होस्ट से कुछ सवाल भी पूछ सकते हैं। इसके लिए यहां क्लिक करके Twitter Spaces को साथ में सुनें।
ONE Fight Night 10 बोनस बाउट्स – शनिवार, सुबह 4:30 बजे
6 मई को ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III के शुरू होने से ठीक एक घंटे पहले फैंस यूट्यूब पर 2 बोनस मुकाबलों को लाइव देख सकेंगे।
पहली प्रतिस्पर्धा में पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन ओक रे यूं और Hawaii Elite MMA टीम के लोवेन टायनानेस के बीच मुकाबला होगा। इसके बाद #2 रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर काइरत अख्मेतोव और #4 रैंक के रीस मैकलेरन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिेलगी।
ऊपर दिए गए वीडियो पर प्ले क्लिक करके फैंस दोनों मैच देख सकेंगे।
ONE Fight Night 10: Johnson Vs. Moraes III – शनिवार, सुबह 5:30 बजे
कई महीनों के इंतजार बाद 9 बाउट वाला मेन कार्ड आखिरकार लाइव होने वाला है।
ये शो ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन जॉनसन और पूर्व किंग मोरेस के बीच वर्ल्ड टाइटल ट्रायलॉजी बाउट को हेडलाइन करेगा। इसके अतिरिक्त, 2 और वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले होंगे। साथ ही बहुप्रतीक्षित वापसी करने वाले कई एथलीट्स के मैच भी इसमें शामिल हैं।
यूएस और कनाडा में रहने वाले फैंस शो को लाइव और मुफ्त में Prime Video (Amazon Prime की मेंबरशिप के साथ) पर देख सकेंगे। साथ ही दुनिया भर के फैंस ग्लोबल ब्रॉडकास्ट के लिए अपनी स्थानीय कार्यक्रमों की सूची को देखें या इसे वो यूट्यूब पर लाइव भी देख सकते हैं।