एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ vs. जेनेट टॉड: वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मैच में जीत के 4 तरीके
इस शनिवार, 25 मार्च को एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ और जेनेट टॉड आमने-सामने होंगी और इस मैच की विजेता अनडिस्प्यूटेड ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कहलाएगी।
ONE Fight Night 8 के को-मेन इवेंट में होने वाले इस वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन बाउट को शायद कोई मिस नहीं करना चाहेगा क्योंकि इसमें बहुत खतरनाक स्ट्राइकिंग देखे जाने की उम्मीद होगी।
रोड्रीगेज़ ने 2020 में अपने प्रोमोशनल डेब्यू में थाई सुपरस्टार स्टैम्प फेयरटेक्स को हराकर ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीता था, लेकिन वो उसके बाद प्रेग्नेंसी के कारण ब्रेक पर चली गई थीं। उनके लंबे ब्रेक के कारण अंतरिम बेल्ट को लाया गया।
इस बीच जुलाई 2022 में हुए ONE 159 में टॉड ने लारा फर्नांडीज़ को हराकर अंतरिम टाइटल अपने नाम किया, उसी वजह से उनका रोड्रीगेज़ के साथ मैच तय हुआ है।
इससे पहले उनकी सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में भिड़ंत हो, यहां जानिए उन 4 तरीकों के बारे में जिनसे इस वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मैच का अंत हो सकता है।
#1 रोड्रीगेज़ की खतरनाक लेफ्ट किक
ब्राजीलियाई स्टार की एक बड़ी ताकत उनकी लेफ्ट राउंड किक है, जिसे वो एक राउंड में 10 से भी ज्यादा बार खतरनाक तरीके से लगाती हैं।
स्टैम्प के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में 24 वर्षीय एथलीट ने शुरुआत से लेफ्ट किक लगानी शुरू की और जब भी थाई स्टार आगे आने की कोशिश करतीं, तभी वो इस स्ट्राइक को उनके लिवर के हिस्से पर लैंड करवा रही थीं।
इस खतरनाक काउंटर स्ट्राइक की मदद से रोड्रीगेज़ ने ना केवल स्टैम्प को हराया बल्कि अंतिम राउंड तक थाई एथलीट बहुत थकी हुई नजर आने लगी थीं।
अब मौजूदा एटमवेट मॉय थाई क्वीन उसी लेफ्ट किक को टॉड की बॉडी पर लैंड करवाना चाहेंगी। वो खासतौर पर उस मौके की तलाश में रहेंगी, जब अमेरिकी स्टार पंच लगाने के लिए आगे आती हैं क्योंकि ऐसा करते समय वो अपनी पसलियों के हिस्से को बचा पाने की स्थिति में नहीं होती।
#2 टॉड के सटीक काउंटर पंच
अमेरिकी स्टार दुनिया की सबसी बेहतरीन स्ट्राइकर्स में से एक हैं, लेकिन वो ज्यादातर अपने हाथों की मदद से स्ट्राइक्स लगाती हैं और खासतौर पर उनके काउंटर पंच खतरनाक होते हैं।
वो चाहे लेफ्ट हुक हो या स्ट्रेट राइट, अधिकांश मौकों पर टॉड के काउंटर पंच उनकी विरोधी की ठोड़ी पर जाकर लैंड होते हैं।
जब रोड्रीगेज़ फ्रंट-फुट पर आकर अटैक करना चाहेंगी, तब ये पंच उन्हें सबसे ज्यादा फायदा दिला सकते हैं। इसलिए जब भी ब्राजीलियाई एथलीट आगे आने की कोशिश करें, तब “JT” की ओर से दमदार काउंटर स्ट्राइक्स की उम्मीद रखिएगा।
ये स्ट्राइक्स उन्हें तब फायदा पहुंचा सकती हैं, जब रोड्रीगेज़ फ्रंट-फुट पर आएंगी।
#3 रोड्रीगेज़ की प्रभावशाली एल्बो स्ट्राइक्स
Phuket Fight Club की प्रतिनिधि को अपनी विरोधी के करीब रहकर स्ट्राइक्स लगाना पसंद है और उनके पास एल्बो स्ट्राइक्स के रूप में एक खतरनाक हथियार है। उनकी ये स्ट्राइक टॉड के खिलाफ मैच में बड़ा अंतर पैदा कर सकती है।
रोड्रीगेज़ केवल क्लिंच करते हुए ही एल्बो लगाना नहीं जानतीं बल्कि वो फॉरवर्ड मोमेंटम, पीछे जाते हुए और घिरे रहते हुए भी खतरनाक एल्बो स्ट्राइक्स लगाना जानती हैं।
इस शनिवार टॉड के साथ मैच में ब्राजीलियाई एथलीट की ओर से उम्मीद रखिएगा कि वो अपनी प्रतिद्वंदी के बॉक्सिंग गेम को प्रभावशाली एल्बो स्ट्राइक्स से काउंटर कर सकती हैं।
#4 टॉड की जबरदस्त स्पीड
“JT” शायद दुनिया की सबसे तेज स्ट्राइक्स लगानी वाली फीमेल एथलीट हैं क्योंकि वो सर्कल में बहुत तेजी से शॉट्स लगाती हुई नज़र आती हैं। उनके हाथों के अलावा किक्स और फुटवर्क में भी काफी तेजी देखी जाती है।
टॉड केवल एक स्ट्राइक नहीं बल्कि अपनी विरोधी पर बहुत तेजी के साथ कई स्ट्राइक्स लगा सकती हैं, जो उनके सबसे बड़े हथियारों में से एक है।
37 वर्षीय एथलीट स्पीड के मामले में रोड्रीगेज़ से काफी बेहतर हैं, फिर चाहे स्ट्राइकिंग की बात हो या फुटवर्क की। ये स्किल उन्हें अपनी युवा प्रतिद्वंदी के फॉरवर्ड मोमेंटम और दमदार शॉट्स से बचाने मदद कर सकती है।