एनातोली मालिकिन ने बेहतरीन 2024 को याद कर अगले साल के प्लान उजागर किए
साल 2024 में एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन ने एक ही समय पर तीन डिविजन का MMA वर्ल्ड चैंपियन बनने का ऐतिहासिक कारनामा किया था।
इसके अलावा रूसी मेगास्टार को अपने करियर की पहली हार भी इसी साल झेलनी पड़ी।
उन्होंने मार्च महीने में कतर में हुए ONE के ब्लॉकबस्टर इवेंट ONE 166 में तब के मिडलवेट MMA चैंपियन रीनियर डी रिडर को तीसरे राउंड में फिनिश किया था। ऐसा कर वो ONE हेवीवेट और लाइट हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल के साथ-साथ मिडलवेट खिताब को अपने नाम करने में सफल रहे।
मगर फिर नवंबर में हुए ONE 169 में उन्हें सेनेगली रेसलिंग सुपरस्टार “रग रग” ओमार केन के हाथों विभाजित निर्णय से हार का सामना करते हुए हेवीवेट बेल्ट गंवानी पड़ी और ये उनके करियर की पहली हार भी थी।
इस बारे में स्लेदकी ने बताया:
“ये एक शानदार साल था। मैं अपनी जिंदगी में आई हर चुनौती का शुक्रगुजार हूं। मैं हर दिन खुशी के साथ जीता हूं और ONE Championship और (ONE के सीईओ और चेयरमैन) मिस्टर चाट्री सिटयोटोंग के काम और उनके मेरे प्रति रवैये के लिए धन्य हूं। मैं 2025 में अपनी बेल्ट वापस जीतूंगा।”
एक पारिवारिक आदमी होने के चलते फाइटिंग मालिकिन के जीवन का सिर्फ एक पहलू ही है।
ट्रेनिंग रूम, रिंग या सर्कल के बाहर वो अपना समय पत्नी अनीता और बेटे लियो के साथ बिताते हैं:
“जब मैं फाइट नहीं कर रहा होता तो अपना समय परिवार के साथ बिताना पसंद करता हूं। मैं अपना समय पत्नी और बेटे के साथ बिताता हूं।”
36 वर्षीय सुपरस्टार का मानना है कि उनके लिए साल के सबसे खास पल परिवार के साथ रहे। उनके लिए उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि अपने चाहने वालों के साथ रहना है।
उन्होंने कहा:
“मेरे लिए इस साल की खास बात अपने बेटे को स्विमिंग, फिशिंग, डाइव, जिउ-जित्सु की प्रैक्टिस और फुटबॉल खेलते देखना रही। मेरी पत्नी भी काफी आगे बढ़ रही हैं। वो इंग्लिश सीख रही हैं और ट्रेनिंग भी कर रही हैं। मैं उनकी उपलब्धियों से गौरवान्वित हूं। मेरा परिवार ही मेरा गर्व है, फिर चाहे साल कोई भी हो – 2024, 2025 या कुछ भी।”
मालिकिन 2025 में ‘रग रग’ के साथ रीमैच चाहते हैं
फाइटिंग और इसके अलावा एनातोली मालिकिन के 2025 को लेकर खास प्लान हैं।
सबसे पहले वो अपने परिवार को बढ़ाना चाहते हैं। इसके अलावा वो दोबारा ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल अपने नाम करने पर ध्यान लगा रहे हैं:
“रिंग के बाहर बात करें तो मैं और मेरी पत्नी परिवार आगे बढ़ाने की उम्मीद कर रहे हैं। अगर भगवान ने चाहा तो हमें दूसरा बच्चा पाकर बहुत खुशी होगी। रिंग में मेरा लक्ष्य बेल्ट वापस हासिल करना है। और मैं इसे लेकर आश्वस्त हूं।”
ऐसा इसलिए भी क्योंकि ओमार केन के साथ मालिकिन की पांच राउंड की टक्कर काफी करीबी रही थी और उनका कहना है कि दोनों के बीच रीमैच होना ही चाहिए।
एक बार अपना हेवीवेट MMA खिताब हासिल करने के बाद वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करने के लिए तैयार हैं:
“साल 2025 में मैं हेवीवेट डिविजन पर ध्यान लगाना चाहता हूं। बिल्कुल ‘रग रग’ मेरी लिस्ट में शीर्ष पर हैं। मुझे लगता है कि रीमैच होना ही चाहिए क्योंकि हमारी पहली फाइट बहुत करीबी थी। हमें हिसाब बराबर करने के लिए दूसरी फाइट की जरूरत है।
“उसके बाद मैं अपनी बेल्ट को दो बार डिफेंड करना चाहूंगा। ONE Championship जिसके भी साथ मेरा मैच कराए तो तैयार रहूंगा। मैं कभी किसी चैलेंज से पीछे नहीं हटता।”