एनातोली मालिकिन ने 2-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन रीनियर डी रिडर को नॉकआउट करने का दावा किया

Anatoly Malykhin Kirill Grishenko BAD BLOOD 1920X1280 60

एनातोली मालिकिन और रीनियर डी रिडर जल्द आमने-सामने हो सकते हैं और दोनों एक-दूसरे से वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीतना चाहेंगे।

ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन मालिकिन ONE 161 में मौजूदा हेवीवेट किंग से टाइटल यूनिफिकेशन मैच में भिड़ने वाले थे, लेकिन अर्जन भुल्लर को चोट के कारण मैच से अपना नाम वापस लेना पड़ा।

दूसरी ओर, ONE मिडलवेट और लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन डी रिडर 3-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट पाने की फिराक में हैं।

उससे पहले उन्हें अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 21 अक्टूबर (भारत में शनिवार, 22 अक्टूबर) को ONE Fight Night 3 में उन्हें रूसी चैलेंजर शामिल अब्दुलेव की चुनौती से पार पाना होगा। डी रिडर का MMA रिकॉर्ड 16-0 का है और अभी तक अपने सभी विरोधियों को डोमिनेट करते आए हैं।

डी रिडर ने अपने पिछले मुकाबले में Tiger Muay Thai में मालिकिन के टीम मेंबर विटाली बिगडैश को पहले राउंड में सबमिशन से हराकर मिडलवेट टाइटल को डिफेंड किया था। उनकी उस शानदार जीत ने अंतरिम हेवीवेट किंग को काफी प्रभावित किया है।

“स्लेदकी” ने ONEFC.com से कहा:

“सभी सभी चीज़ें स्पष्ट हैं। रीनियर डी रिडर सबसे खतरनाक जिउ-जित्सु फाइटर्स में से एक हैं, ग्राउंड गेम शानदार है। विटाली जानते थे कि उन्हें ग्राउंड फाइटिंग से बचना होगा और अपने विरोधी के सिर और बॉडी पर पंच लगाने होंगे।

“आप देख सकते हैं कि उन्होंने इसी अंदाज में फाइट शुरू की, जब डी रिडर हाथों को नीचे कर आगे आए तभी विटाली ने पंच लगाकर उन्हें झकझोर दिया था। विटाली जानते थे कि उन्हें डी रिडर को बैकफुट पर धकेलते हुए फाइट करनी होगी।

“जब विटाली ने अपने विरोधी की गर्दन को जकड़ा, तब उन्हें लगा होगा कि उनके पास फाइट को फिनिश करने का मौका है और उनके चोक बहुत खतरनाक होते हैं, लेकिन हम सभी ने देखा कि मैच किस तरीके से समाप्त हुआ। मेरे ख्याल से विटाली अब अपने प्रदर्शन को परखते हुए खुद में सुधार ला सकते हैं और उनके पास अभी भी वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका है।”

डी रिडर अकेले ONE वर्ल्ड चैंपियन नहीं हैं, जो MMA में अपराजित रहे हैं।

मालिकिन अभी 10-0 पर हैं और भुल्लर की चुनौती को पार कर वो जरूर डी रिडर को हराकर अपने परफेक्ट रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेंगे।

अब रूसी स्टार अनडिस्प्यूटेड हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद एक डिविजन नीचे जाकर लाइट हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करने का प्लान बना रहे हैं।

उन्होंने कहा:

“मैं हेवीवेट डिविजन का किंग हूं। मैं अर्जन को हराने के बाद एक डिविजन नीचे जाकर डी रिडर को हराकर बेल्ट जीतना चाहता हूं।

“उसके बाद अगर उन्होंने चाहा तो वो हेवीवेट डिविजन में आ सकते हैं और मैं पहले से उनके लिए तैयार रहूंगा। मेरे कंधों पर 2 बेल्ट्स बहुत अच्छी लगेंगी।”

मालिकिन: डी रिडर मुझे टेकडाउन नहीं कर पाएंगे

एनातोली मालिकिन, रीनियर डी रिडर की BJJ ब्लैक बेल्ट स्किल्स का सम्मान करते हैं, लेकिन उन्होंने “द डच नाइट” के लिए संदेश भी दिया है।

34 वर्षीय एथलीट का कहना है कि अगर ये मैच हुआ तो वो ना केवल “द डच नाइट” के टेकडाउन के प्रयासों को विफल करेंगे, बल्कि उन्हें नॉकआउट करने वाले हैं।

रूसी स्टार ने कहा:

“मैंने कभी डी रिडर के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग नहीं किया, लेकिन उनकी कोई स्किल मुझे खतरनाक नहीं लगती। मैं जानता हूं कि शानदार स्टैमिना और ग्राउंड गेम उनकी ताकत है, लेकिन वो मेरे लेवल की फाइटिंग नहीं कर सकते, जो उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है। डी रिडर सोचते हैं कि वो मुझे आसानी से टेकडाउन कर लेंगे, लेकिन असल में ऐसा नहीं कर पाएंगे।

“मैं अगर उन्हें विटाली की तरह पंच लगा पाया तो उन्हें शायद ही अपनी जिउ-जित्सु स्किल्स के बारे में कुछ याद रहेगा। मेरी उनपर नॉकआउट जीत के बाद जब उनकी टीम उन्हें सच्चाई से वाकिफ करा रही होगी, उन्हें शायद याद रह जाए कि वो जिउ-जित्सु में ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं। मगर कुल मिलाकर वो बुरे फाइटर नहीं हैं। उनका रिकॉर्ड 16-0 का है, जो काफी अच्छा है। वो जिउ-जित्सु फाइटर हैं, लेकिन ये MMA है, देखते हैं वो क्या कर पाते हैं।”

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Yuki Yoza 2
Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 105 31 scaled
5234 scaled
Chartpayak Saksatoon Kompet Fairtex ONE Friday Fights 104 22 scaled
5023 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 23 scaled
Carlo Bumina ang Mauro Mastromarini ONE Fight Night 30 40 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Yuya Wakamatsu Adriano Moraes ONE 172 152 scaled