एंजेला ली Vs. स्टैम्प फेयरटेक्स: ONE X के एटमवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जीत के 4 तरीके
ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन एंजेला ली और उनकी चैलेंजर स्टैम्प फेयरटेक्स अपने वर्ल्ड टाइटल मुकाबले को यादगार बनाने के लिए तैयार हैं।
ये वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच शनिवार, 26 मार्च को ONE X: ग्रैंड फिनाले को हेडलाइन करेगा और कुछ फैंस “अनस्टॉपेबल” के शानदार सफर के जारी रहने की उम्मीद कर रहे हैं और कुछ स्टैम्प के नए युग के शुरू होने की उम्मीद जता रहे हैं।
ली, 2016 से ही चैंपियन बनी रही हैं लेकिन प्रेग्नेंसी और उनके मां बनने के बाद ये कह पाना मुश्किल है कि एक्टिव फाइटर्स के खिलाफ वो कैसा प्रदर्शन कर पाएंगी।
दूसरी ओर, पूर्व किकबॉक्सिंग और मॉय थाई क्वीन स्टैम्प का MMA में आने के बाद प्रदर्शन शानदार रहा है और अब ONE के इतिहास में पहली 3-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहती हैं।
दोनों एथलीट्स में से जो शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत दिखाई देगी, उसे ही जीत मिलने की अधिक संभावनाएं होंगी। यहां जानिए ये वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच किन 4 तरीकों से समाप्त हो सकता है।
#1 स्टैम्प के लॉन्ग पंच और किक्स
#1 रैंक की कंटेंडर स्टैम्प अपने ग्रैपलिंग गेम में सुधार की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अपनी विरोधी की BJJ ब्लैक बेल्ट स्किल्स को देखते हुए वो स्टैंड-अप फाइटिंग करना अधिक पसंद करेंगी और उनके लिए दूर रहकर अटैक करना ही उचित होगा।
थाई स्टार के स्ट्रेट पंच दमदार होते हैं, जो ली को बैकफुट पर रख सकते हैं। उनका जैब और प्रभावशाली स्ट्रेट राइट, डिफेंडिंग चैंपियन को काफी क्षति पहुंचा रहा होगा।
Fairtex टीम की स्टार की किक्स बहुत प्रभावशाली हैं, जिनके प्रभाव को ली ने अभी तक झेला नहीं है। वो निरंतर किक्स लगाकर डिफेंडिंग चैंपियन के पैरों को नुकसान पहुंचाने का काम करती रहेंगी।
वहीं मॉय थाई में बॉडी किक्स लगाना आम बात है और बचपन से इस खेल से जुड़े रहने के कारण उन्हें बॉडी किक्स लगाने में महारत हासिल है। मगर ऐसा करते हुए उन्हें सावधान रहना होगा क्योंकि उनकी जल्दबाजी ली को टेकडाउन करने का मौका दे सकती है।
सही मौके पर लगाई गई किक्स “अनस्टॉपेबल” के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं, ठीक वैसे ही जैसे जिओंग जिंग नान ने “अनस्टॉपेबल” के साथ अपने पहले मैच में किया था।
#2 ली के शानदार टेकडाउंस
ली का मानना है कि इस फाइट में उनका MMA अनुभव उन्हें फायदा पहुंचाएगा और लगातार अलग-अलग रेंज में आकर अटैक करने की काबिलियत दिखाती है कि उनका MMA गेम कितना खतरनाक है।
उन्हें फाइट में अच्छी बढ़त बनाने के लिए अपनी विरोधी को टेकडाउन करना होगा, लेकिन टेकडाउन स्कोर करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
Evolve MMA और United MMA की स्टार को क्लिंच करते हुए टेकडाउन करने में महारत हासिल है, लेकिन एक मॉय थाई स्पेशलिस्ट के खिलाफ ऐसा करना काफी मुश्किल होगा। इसलिए ली को पंच लगाकर स्टैम्प को अपने गार्ड को ऊपर करने पर मजबूर करना होगा, जिससे उन्हें टेकडाउन करने में आसानी हो।
शुरुआत में असफल रहने के बाद भी “अनस्टॉपेबल” अपनी विरोधी को सर्कल वॉल की तरफ धकेलते हुए फाइट को डोमिनेट करने की कोशिश कर सकती हैं।
अगर उन्हें हर बार टेकडाउन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा तो उनके पास स्टैम्प की किक को पकड़ कर उन्हें मैट पर गिराने का विकल्प भी खुला होगा।
#3 स्टैम्प का क्लिंच और टेकडाउन डिफेंस
स्टैम्प जानती हैं कि ली उनके करीब आने की कोशिश करेंगी इसलिए वो सामने से हो रहे टेकडाउन के प्रयासों के लिए पहले से तैयार रहेंगी।
Fairtex टीम की स्टार किसी भी टेकडाउन को डिफेंड करने में तेज हैं और वो अपने शरीर के निचले अंगों का इस्तेमाल कर प्रतिद्वंदी की रेसलिंग पर लगाम लगाने का दम रखती हैं। अगर उसी स्थिति में ली ग्राउंड फाइट करने का प्रयास करेंगी तो स्टैम्प के पास उठ खड़े होने का मौका होगा।
ली अपनी बॉडी के ऊपरी हिस्से से क्लिंच करते हुए ट्रिप्स का इस्तेमाल करती हैं। इस स्थिति में थाई स्टार अपनी अच्छी ग्रिप की मदद से टेकडाउन होने से बच सकती हैं और इसी दौरान स्ट्राइक्स लगाते हुए वो अपने पैरों के जकड़े जाने से बचा सकती हैं।
इस तरह के अटैक्स दोनों की शारीरिक ताकत की कड़ी परीक्षा ले सकते हैं। स्टैम्प नियमित रूप से फाइट कर रही हैं, लेकिन ली पिछले 2 साल से भी ज्यादा समय से फाइटिंग से दूर रही हैं, उस दृष्टि से मैच का परिणाम स्टैम्प के पक्ष में जा सकता है।
इसके बावजूद ली का अनुभव उन्हें 5 राउंड तक चलने वाले इस MMA कॉन्टेस्ट में मदद कर रहा होगा इसलिए उनका स्टैमिना भी इस फाइट में बड़ा अंतर पैदा कर सकता है।
#4 ली का खतरनाक सबमिशन गेम
अगर ली अपनी विरोधी को टेकडाउन कर पाईं तो स्टैम्प बहुत बड़ी मुश्किल में पड़ जाएंगी।
थाई एथलीट के ग्राउंड गेम में भी सुधार देखा गया है, लेकिन “अनस्टॉपेबल” बचपन से इस खेल से जुड़ी रही हैं। वो अभी तक ONE के फीमेल डिविजंस में 7 बार सबमिशन के जरिए जीत दर्ज कर चुकी हैं।
पिछले कुछ समय में स्टैम्प के सबमिशन के खिलाफ डिफेंसिव गेम में खामियां देखी गई हैं इसलिए उन्हें कई बार खतरनाक चोक, आर्मबार और लेग लॉक्स में फंसते देखा गया है और एल्योना रसोहायना के खिलाफ गिलोटीन चोक लगने से टैप आउट भी किया था।
हालांकि, रसोहायना थाई एथलीट के खिलाफ दूसरे मैच में उन्हें फिनिश नहीं कर पाई थीं, लेकिन ली का सबमिशन गेम अलग लेवल का है, जो एक छोटा सा मौका मिलते ही फाइट को फिनिश कर सकती हैं।
मौजूदा एटमवेट चैंपियन के पास कई खतरनाक मूव्स हैं, जिनके खिलाफ स्टैम्प को डिफेंस करने की आदत नहीं है। इसलिए ली इस मैच से पूर्व आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही हैं।