लिएंड्रो अटाईडिस Vs. आंग ला न संग: जीत के 4 तरीके
शुक्रवार, 30 जुलाई को स्किल्स का कॉम्बिनेशन और प्रतिबद्धता ही आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग और लिएंड्रो “वुल्फ़” अटाईडिस के मैच में विजेता तय करेगी।
दोनों स्टार रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर के खिलाफ ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल करना चाहते हैं इसलिए ONE: BATTLEGROUND के इस को-मेन इवेंट मैच में काफी कुछ दांव पर लगा होगा।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में लाइव एक्शन के शुरू होने से पहले यहां जानिए आंग ला न संग और अटाईडिस के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच में जीत के 4 तरीके।
#1 आंग ला न संग के खतरनाक पंच
“द बर्मीज़ पाइथन” की बॉक्सिंग स्किल्स Nova Uniao टीम के मेंबर के लिए दिक्कतें पैदा कर सकती हैं।
अटाईडिस के हाथों में वन-शॉट नॉकआउट पावर नहीं है, वहीं आंग ला न संग की चिन (ठोड़ी) बहुत मजबूत है इसलिए दोनों के बीच कांटेदार टक्कर देखी जानी तय है।
Sanford MMA टीम के स्टार को आगे आकर स्ट्राइक्स लगाने में भी कोई समस्या नहीं है, लेकिन अटाईडिस जब अटैक के लिए आगे आते हैं तो उनके हाथ नीचे होते हैं। यानी इस समय म्यांमार के दिग्गज उन्हें एक ही दमदार पंच लगाकर नॉकआउट कर सकते हैं।
आंग ला न संग अच्छी टाइमिंग के साथ अपने फेमस मूव राइट अपरकट या फिर स्ट्रेट राइट को अटाईडिस की चिन पर लैंड करवाकर उन्हें तुरंत फिनिश कर सकते हैं।
#2 अटाईडिस के खतरनाक हवाई अटैक
अटाईडिस एक तगड़े एथलीट हैं, जिनकी स्ट्राइक्स में बहुत ताकत होती है, लेकिन आंग ला न संग के खिलाफ उन्हें ताकत के बल पर बढ़त बनाने में बहुत मुश्किल होने वाली है। “वुल्फ़” को बढ़त बनाने के लिए अपने ऑर्थोंडॉक्स अटैक्स को बाहर लाना होगा।
ब्राजीलियाई एथलीट को सर्कल के बीच में रहकर अटैक करना पसंद है। उन्हें फेक मूव्स और स्टांस में बदलाव कर अपने विरोधी को झांसा देना भी अच्छे से आता है। वो अपने प्रतिद्वंदी को सर्कल वॉल की ओर धकेलते हुए भी उन्हें क्षति पहुंचा सकते हैं।
इस तरह की स्थिति में अटाईडिस को खतरनाक स्ट्राइक्स, जैसे फ्लाइंग नी, सुपरमैन पंच और स्पिनिंग बैकफिस्ट लगाना बहुत पसंद है।
“वुल्फ़” के तगड़े शरीर को अपनी ओर आता देख कोई भी व्यक्ति डर सकता है। अगर उनका ये प्लान कारगर साबित नहीं हुआ तो लगातार अटैक करते हुए वो अपने प्रतिद्वंदी को थकाने के बाद बढ़त बना सकते हैं।
- अटाईडिस के खिलाफ ‘करो या मरो’ मुकाबले को लेकट आश्वस्त हैं आंग ला न संग
- 30 जुलाई को ONE: BATTLEGROUND का लाइव प्रसारण कैसे देखें
- आंग ला न संग को नॉकआउट कर वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल करना अटाईडिस का लक्ष्य
#3 आंग ला न संग का धैर्य
अटाईडिस की ओर से निरंतर अटैक से बचने में धैर्य, शॉट्स का प्रभाव झेलने की क्षमता और अनुभव “द बर्मीज़ पाइथन” की मदद करेगा।
अगर वो अटाईडिस के मूव्स का अंदाजा लगा पाए और धैर्य से काम लिया तो आंग ला न संग जबरदस्त काउंटर अटैक्स से बढ़त बना सकते हैं।
आंग ला न संग को अपनी चिन पर भी पूरा भरोसा है। पूर्व हेवीवेट किंग ब्रेंडन “द ट्रुथ” वेरा के खिलाफ उन्होंने अटैक के बदले अटैक की रणनीति अपनाकर जीत हासिल की थी। वो अपने करियर में कभी नॉकआउट नहीं हुए हैं और अन्य एथलीट्स की तुलना में काफी ज्यादा स्ट्राइक्स का प्रभाव झेल सकते हैं।
उन्हें भरोसा है कि वो अटाईडिस के अटैक को भी झेल पाएंगे और धैर्य से काम लेकर “वुल्फ़” के आगे आने का इंतज़ार कर उन्हें जबरदस्त काउंटर शॉट्स का शिकार बना सकते हैं।
ब्राजीलियाई स्टार के आगे आते ही पूर्व 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन दमदार पंच, खतरनाक कॉम्बिनेशंस से उनके मोमेंटम को बिगाड़ सकते हैं।
#4 अटाईडिस का टॉप लेवल का BJJ गेम
अटाईडिस वर्ल्ड-क्लास ब्राजीलियन जिउ-जित्सु एथलीट हैं। कई बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं लेकिन मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में उन्हें कम ही मौकों पर अपनी BJJ स्किल्स का इस्तेमाल करते देखा गया है।
दूसरी ओर, डी रिडर के खिलाफ 2 वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों में आंग ला न संग का कमजोर पक्ष सभी ने देखा। डच स्टार ने पहले मैच में “द बर्मीज़ पाइथन” को सबमिशन से हराया और दूसरे मैच में भी ग्राउंड गेम में बढ़त बनाए रखी थी।
अटाईडिस और “द डच नाइट” ब्लैक बेल्ट होल्डर्स हैं और ब्राजीलियाई स्टार की स्किल्स आंग ला न संग के पिछले प्रतिद्वंदी से भी बेहतर नजर आती हैं। ये सभी चीजें “वुल्फ़” को जीत दिला सकती हैं, लेकिन उन्हें सर्कल में दिल के बजाय दिमाग से सोचकर अटैक करना होगा।
अटाईडिस ने डी रिडर के साथ भी ट्रेनिंग की हुई है, जिससे जरूर उन्हें आंग ला न संग पर बढ़त बनाने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें: 30 जुलाई को इन 5 कारणों से आपको ONE: BATTLEGROUND को जरूर देखना चाहिए