आखिर क्यों विक्टोरिया सूज़ा MMA को दंत चिकित्सा की पढ़ाई के साथ जोड़ती हैं – ‘एकाग्रता बनाए रखने में मदद मिलती है’
विक्टोरिया “विक” सूज़ा अपने शरीर के साथ-साथ अपने मन को भी चुस्त रखने में विश्वास करती हैं।
ब्राजीलियाई स्टार 7 सितंबर को ONE 168: Denver में अलीस “लिल सैवेज” एंडरसन के खिलाफ अपनी एटमवेट MMA फाइट की तैयारी कर रही हैं और साथ ही कॉलेज में अपनी दंत चिकित्सा की पढ़ाई भी जारी रख रही हैं।
हालांकि इसका मतलब है कि उनका जीवन काफी व्यस्त है क्योंकि वो अगले महीने अमेरिकी प्राइमटाइम इवेंट में प्रतिस्पर्धा करने वाली हैं। सूज़ा को लगता है कि उनकी शिक्षा से उनके मार्शल आर्ट्स करियर को फायदा हो रहा है।
26 वर्षीय फाइटर ने कोलोराडो के डेनवर शहर के बॉल एरीना में होने वाले मुकाबले से पहले onefc.com से बात की:
“पढ़ना एक ऐसी चीज है जो मुझे पसंद है और मेरा मानना है कि इससे मुझे मदद मिलती है। एथलीट्स को सिर्फ अपने शरीर को प्रशिक्षित करने की जरूरत नहीं है बल्कि उनको अपने दिमाग को भी प्रशिक्षित करना होगा। इससे मुझे ध्यान केंद्रित रखने, एकाग्रता बनाए रखने में मदद मिलती है और इससे मेरी ट्रेनिंग में भी सुधार हुआ है।”
सूज़ा के लिए सभी अलग-अलग चीजों को संतुलित करना आसान नहीं है, खासकर जब एंडरसन के साथ उनका मैच करीब आ रहा है, लेकिन वो इस चुनौती का आनंद ले रही हैं।
साथ ही “विक” अपने मार्शल आर्ट्स के सपनों के रास्ते में किसी भी चीज को आने नहीं देंगी। पिछली बार इत्सुकी हिराटा पर मिली बड़ी जीत के बाद वो अन्य क्षेत्रों में ज्ञान की खोज के बावजूद मुकाबले के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं:
“आज मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज MMA है। मैं कॉलेज में दंत चिकित्सा का अध्ययन कर रही हूं और भविष्य में MMA से रिटायर होने पर मैं इसे अपना पेशा बनाउंगी।”
सूज़ा अपेक्षाओं से अधिक अपने जुनून का पीछा करना चाहती हैं
विक्टोरिया सूजा की दंत चिकित्सा की डिग्री उनकी पहली नहीं होगी। दरअसल, ब्राजीलियाई एथलीट पहले से ही एक योग्य अकाउंटेंट हैं, जो ऐसा पेशा नहीं है जिसे आप आम तौर पर एक विशिष्ट कॉम्बैट एथलीट के साथ जोड़ेंगे।
“विक” अपने पिता के आदेश और पारिवारिक परंपरा को जारी रखने के लिए उस रास्ते पर चली गई थीं, लेकिन वो मानती हैं कि इसने कभी उन्हें परिपूर्ण नहीं किया।
एक गंभीर बीमारी ने उन्हें अहसास दिलाया कि जिस चीज का आप आनंद नहीं ले सकते, उसके साथ जीवन बहुत छोटा है, और इसने उन्हें अपना रास्ता बदलने के लिए प्रेरित किया:
“मेरे पास अकाउंटिंग में डिग्री है, लेकिन ये एक ऐसा पेशा है जो मुझे कभी पसंद नहीं आया। ये मेरे पिता का पेशा है और ये मेरे दादाजी का पेशा था, लेकिन शुरू से ही मुझे अहसास हो गया था कि ये वो नहीं है जो मैं चाहती थी। मुझे ये पसंद नहीं आया। लेकिन मेरी एक आदत है कि जब मैं कुछ शुरू करती हूं तो उसे खत्म भी करती हूं।
“लिंडा डैरो (पर मेरी जीत) के बाद, मैं कुछ समय के लिए एक्शन से बाहर रहना पड़ा था। उस समय फ़्लोरिपा में हेपेटाइटिस ए बीमारी का प्रकोप था और मैंने कुछ दूषित पानी पी लिया था और मैं इसकी चपेट में आ गई थी। मैंने बिस्तर पर काफी समय से बीमार में बिताया और मैं बाथरूम तक जाने के लिए भी उठ नहीं पा रही थी।
“जब मैं बेहतर हो गई, तब मैंने दूसरे कॉलेज में जाने के बारे में सोचा क्योंकि मुझे पढ़ाई करना बहुत पसंद है और पारिवारिक परंपरा के कारण मुझे अकाउंटिंग का अध्ययन करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। अब मैं दंत चिकित्सा की पढ़ाई कर रही हूं, जो एक ऐसा पेशा है जिसमें मेरी हमेशा से रुचि रही है।”
लोगों के मुंह की देखभाल करना और उनकी वित्तीय देखभाल करने में जमीन-आसमान का फर्क है, लेकिन सूज़ा सीखने की प्रक्रिया का आनंद ले रही हैं।
उन्होंने आगे बताया:
“मुझे हमेशा से दांतों के बारे में चीजें देखने में दिलचस्पी रही है। मैं यूट्यूब और इंस्टाग्राम रील्स पर सर्जरी के वीडियो देखती थी। ये एक लत जैसी थी। फिर मैंने सोचा, ‘मैं यही चाहती हूं।’ फिर मैंने इसे करना शुरू कर दिया और मुझे ये पसंद आया।
“मैंने पहला चरण पूरा कर लिया है और मुझे ये काफी पसंद आया है और अब अगस्त में, मैं दूसरा चरण शुरू करने जा रही हूं।”