ONE FACE-OFF में आंग ला न संग और मार्टिन गुयेन की हुई भिड़ंत

आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग और मार्टिन “द सीटू-एशियन” गुयेन एक वर्ल्ड चैंपियन बनाम वर्ल्ड चैंपियन कॉन्टेस्ट में आमने-सामने आए लेकिन सर्कल में हुई फाइट के रूप में नहीं।
ONE Championship के 2 बेहतरीन नॉकआउट आर्टिस्ट्स ने ONE कॉमेंटेटर माइकल “द वॉइस” शिवेलो को जॉइन किया और ONE FACE-OFF सेमीफाइनल में दोनों सुपरस्टार्स कई दिलचस्प चैलेंज में हिस्सा लेते नजर आए।
Sanford MMA स्टार्स चाहे असल जिंदगी में अच्छे दोस्त और ट्रेनिंग पार्टनर्स हों लेकिन यहां वो एक-दूसरे को हराने का भरपूर प्रयास करते नजर आए।
आंग ला न संग और गुयेन से कहा गया था कि वो अपनी बेस्ट पार्टी ट्रिक, अपने बेस्ट मार्शल आर्ट्स मूव और अपने-अपने घर में से ही उन्हें भागकर 3 खाने की चीजें लाने के लिए कहा गया।
इस पूरे चैलेंज को ONE की वाइस प्रेसिडेंट मीशा टेट, रिंग अनाउंसर डोम लाउ और शिवेलो के साथी कॉमेंटेटर मिच चिल्सन ने जज किया।
इस चैलेंज के दौरान कई हास्यास्पद लम्हें भी देखे गए लेकिन आखिर में केवल 1 ही प्रतिभागी 3 राउंड तक चले इस चैलेंज का विजेता साबित हो सकता था।
ONE FACE-OFF फाइनल में किस एथलीट को प्रवेश मिला, उसके लिए आप वीडियो को देख सकते हैं और अगले सेमीफाइनल यानी ब्रेंडन “द ट्रुथ” वेरा और एलन “द पैंथर” गलानी के विजेता से किसका सामना होगा।
ये भी पढ़ें: ब्रेंडन वेरा पहले ‘Warrior Spirit’ स्पेशल का हिस्सा बने