ONE Championship की 5 सबसे बेहतरीन फीमेल बॉक्सर्स
ONE Championship में कई सबसे बेहतरीन फीमेल मार्शल आर्टिस्ट्स मौजूद हैं। कुछ मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अच्छी हैं तो कुछ ने किसी एक कला में महारत हासिल की है।
टॉप पर पहुंचने के लिए उन्हें अपनी बॉक्सिंग को अपने फाइटिंग स्टाइल में शामिल करना होता है।
नए स्टार्स से लेकर अनुभवी एथलीट्स तक, यहां आप जान सकते हैं ONE Championship में 5 सबसे बेहतरीन फीमेल बॉक्सर्स के बारे में।
जैकी बुंटान
जैकी बुंटान को चाहे अभी ONE में 2 मैचों का अनुभव हासिल हो, लेकिन अपनी शानदार बॉक्सिंग की मदद से दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। फिलीपीना-अमेरिकी स्टार Boxing Works में ब्रायन पोपजॉय की निगरानी में ट्रेनिंग करती हैं इसलिए उनके बॉक्सिंग गेम का अच्छा होना लाज़मी है।
उन्होंने फरवरी 2021 में हुए ONE: FISTS OF FURY में उभरती हुई थाई स्टार वंडरगर्ल फेयरटेक्स को हराया। शुरुआत में ही बुंटान ने वंडरगर्ल को स्ट्रेट राइट-लेफ्ट हुक कॉम्बिनेशंस से झकझोर दिया था। इन्हीं में से एक इनसाइड लो किक के बाद आया, जिसने पहले राउंड में थाई स्टार को नॉकडाउन कर दिया था।
2 महीने बाद “ONE on TNT IV” में बुंटान ने एकातेरिना “बार्बी” वंडरीएवा को बहुमत निर्णय से हराया। अब फिलीपीना-अमेरिकी स्टार इस डिविजन की टॉप कंटेंडर्स में से एक बनने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।
जिओंग जिंग नान
ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन “द पांडा” जिओंग जिंग नान को अपने डिविजन में जबरदस्त मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स स्किल्स के लिए जाना जाता है, लेकिन वो अच्छे पंच भी लगा सकती हैं। इससे पहले वो चीन की नेशनल बॉक्सिंग टीम का हिस्सा भी रह चुकी हैं।
उनके करियर की 18 जीतों में से 10 नॉकआउट से आई हैं, जिनमें उनकी टिफनी “नो चिल” टियो, अप्रैल ओसेन्यो, समारा सेंटोस और ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली (स्ट्रॉवेट डिविजन में) के खिलाफ जीत भी शामिल है।
Evolve में जिओंग ने कई बार के बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन ड्रियन फ्रांसिस्को की निगरानी में अपनी बॉक्सिंग स्किल्स में भी सुधार किया है, इसलिए आने वाले सालों में वो और भी खतरनाक बॉक्सर बनकर उभरेंगी।
आशा रोका
फीमेल बॉक्सिंग सनसनी आशा “नॉकआउट क्वीन” रोका को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अभी तक कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई है। फिर भी अपने बॉक्सिंग गेम की मदद से अन्य टॉप कंटेंडर्स के लिए बड़ा खतरा बनी हुई हैं। उनके बॉक्सिंग करियर की शुरुआत 2010 में हुई थी, जब वो केवल 12 साल की थीं।
उसके बाद वो बॉक्सिंग में 7 मेडल जीत चुकी हैं, जिनमें 2010, 2011 और 2012 में सब-जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल और 2013 में नेशंस कप इंटरनेशनल सब-जूनियर बॉक्सिंग टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर रही थीं।
रोका का ONE में अगला मैच कब होगा ये तो समय ही बताएगा, लेकिन सर्कल में वापसी के बाद फैंस को उनसे दमदार और खतरनाक पंचों की उम्मीद रखनी चाहिए।
मेंग बो
मेंग बो एक खतरनाक मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट हैं, जो बॉक्सिंग पंचों से अपनी विरोधी को खूब क्षति पहुंचाती हैं। चीनी एथलीट ने अपनी 16 में से 5 जीत नॉकआउट से हासिल की हैं।
2019 में ONE को जॉइन करने के बाद मेंग 2 नॉकआउट जीत अपने नाम कर चुकी हैं। ONE: AGE OF DRAGONS में लौरा बालिन को पहले राउंड में नॉकआउट कर अपनी डेब्यू जीत प्राप्त की। वहीं ONE: INSIDE THE MATRIX II में उन्होंने पहले राउंड में प्रिसिला हरटाटी लुम्बन गॉल को नॉकआउट किया था।
हाल ही में ONE विमेंस एटमवेट ग्रां प्री में जगह मिलने के कारण वो सुर्खियों में बनी हुई थीं। इस बीच डेनिस “लायकन क्वीन” ज़ाम्बोआंगा को हराकर एटमवेट डिविजन में उनके #1 रैंक के स्थान को लेने की बात कही।
जेनेट टॉड
ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जेनेट “JT” टॉड, बुंटान की गुरु भी हैं और अमेरिकी स्टार की बॉक्सिंग स्किल्स वर्ल्ड-क्लास हैं। हालांकि, उन्होंने अपने करियर में ज्यादा नॉकआउट फिनिश हासिल नहीं किए हैं, लेकिन उनके कॉम्बिनेशंस उनकी जीत की राह तय करते हैं।
ONE Championship में टॉड का रिकॉर्ड 6-1 का है और फरवरी 2020 में हुए ONE: KING OF THE JUNGLE में पूर्व 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स को हराकर अपनी पुरानी हार का बदला पूरा किया था। इसी मैच में वो थाई स्टार को विभाजित निर्णय से हराकर नई ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बनी थीं।
“JT” ने अभी अपनी बेल्ट को डिफेंड नहीं किया है क्योंकि इस समय वो ONE Super Series मॉय थाई कॉम्पिटिशन पर फोकस कर रही हैं, जहां अभी तक उन्हें #4 रैंक की कंटेंडर अल्मा जुनिकु और #3 रैंक की कंटेंडर ऐनी “निंजा” लाइन होगस्टैड पर जीत मिल चुकी है। अगले मैच में वापसी पर भी फैंस को उनसे जबरदस्त बॉक्सिंग एक्शन की उम्मीद रखनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: ONE Championship में लगाई जाने वालीं 5 फेमस मॉय थाई एल्बो स्ट्राइक्स