2023 का सर्वश्रेष्ठ MMA नॉकआउट: स्टैम्प फेयरटेक्स ने बॉडी किक लगाकर अलीस एंडरसन को किया ढेर
स्टैम्प फेयरटेक्स की लोकप्रियता उत्तर अमेरिका में लगातार बढ़ रही है, लेकिन मई में हुए ONE Fight Night 14: Stamp vs. Ham में उन्होंने अलीस एंडरसन को नॉकआउट कर इसे और बढ़ा दिया।
ये दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन के लिए बहुत ही ऐतिहासिक लम्हा था क्योंकि कोलोराडो के 1stBank सेंटर में इवेंट का आयोजन कर ONE Championship ने अमेरिकी धरती पर डेब्यू किया।
थाई मेगा स्टार ने ना सिर्फ उस यादगार प्रदर्शन के लिए 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस जीता बल्कि ONE अंतरिम विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड टाइटल मैच भी प्राप्त किया। बॉडी किक से आए इस शानदार फिनिश को 2023 का सर्वश्रेष्ठ MMA नॉकआउट चुना गया है।
स्टैम्प मुकाबले में काफी आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आईं। उन्होंने अपनी अमेरिकी प्रतिद्वंदी पर पंचों और नी का अच्छा इस्तेमाल किया।
पूर्व ONE मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन ने अपनी लगातार सुधरती हुई ग्रैपलिंग का भी परिचय देते हुए पहले राउंड में “लिल सैवेज” के खिलाफ टॉप पोजिशन हासिल की और दूसरे राउंड में उनकी कमर पर कब्जा जमाया।
एंडरसन ने टेकडाउन हासिल करने के लिए Fairtex टीम की प्रतिनिधि को सर्कल वॉल की तरफ ले जाने की कोशिश की, लेकिन स्टैम्प उनके चंगुल से बच निकलीं।
थाई मेगा स्टार ने लेफ्ट नी से लिवर पर वार किए और उसके बाद एक जोरदार राइट किक लिवर पर जड़ी। इस किक की वजह से दूसरे राउंड के 2:27 मिनट पर एंडरसन ढेर हो गईं।
स्टैम्प की अगली फाइट अंतरिम बेल्ट के लिए थी, लेकिन एंजेला ली की रिटायरमेंट की वजह से मैच को अपग्रेड कर ONE विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड टाइटल मुकाबला घोषित कर दिया गया।
26 वर्षीय स्टार ने “हैमज़ैंग” हैम सिओ ही को नॉकआउट से हराकर इतिहास रचते हुए पहली 3-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।