ब्रेंडन वेरा vs. अर्जन भुल्लर: जीत के 4 तरीके
ONE: DANGAL के मेन इवेंट में ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ब्रेंडन “द ट्रुथ” वेरा को अर्जन “सिंह” भुल्लर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना है।
हेवीवेट डिविजन पर शुरुआत से ही वेरा का प्रभुत्व कायम रहा है, लेकिन भुल्लर भारत के सबसे पहले मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियन बनकर इतिहास रचने को बेताब हैं।
दोनों की स्किल्स शानदार हैं और दोनों को अच्छा अनुभव प्राप्त है इसलिए 15 मई के इस मैच में जीत किसी भी ओर रुख कर सकती है।
यहां आप जान सकते हैं इस धमाकेदार वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में जीत के 4 तरीकों के बारे में।
भुल्लर बॉक्सिंग और रेसलिंग का मिश्रण करेंगे
चैंपियन बनने के लिए “सिंह” को डिफेंडिंग चैंपियन को कड़ी टक्कर देनी होगी। यानी उन्हें बॉक्सिंग पंच लैंड करवाने के लिए वेरा से दूरी को कम करना होगा।
चाहे भुल्लर के पंच दमदार होते हैं, लेकिन इस बात की संभावनाएं कम हैं कि वो चैंपियन के खिलाफ केवल स्टैंड-अप गेम में रहने की रणनीति अपनाएंगे। इसलिए उन्हें स्ट्राइकिंग और रेसलिंग का मिश्रण करते हुए बढ़त बनाने की कोशिश करते देखा जा सकता है।
कनाडाई-भारतीय सुपरस्टार दमदार जैब लगाने के बाद शानदार हेड मूवमेंट करते हुए खतरे से बाहर रहना भी अच्छे से जानते हैं। लीड हैंड को लैंड करवाने के बाद अक्सर उन्हें ओवरहैंड राइट लगाते भी देखा जाता है।
अगर वो अपने प्रतिद्वंदी को झकझोरने और उन्हें दबाव में डिफेंस करने पर मजबूर करने में सफल रहे तो वो क्लिंच गेम में जाकर अच्छे बॉक्सिंग अटैक और टेकडाउन स्कोर करने के मौके भी तलाश सकते हैं।
अगर वो वेरा को ग्राउंड गेम में लाने में सफल रहे तो जाहिर तौर पर भुल्लर की जीत की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। लेकिन ये भी सत्य है कि चैंपियन रहते अभी तक वेरा को कोई ग्राउंड गेम में नहीं ला सका है।
वेरा के खतरनाक काउंटर
भुल्लर अगर दूरी को कम करने की कोशिश करेंगे तो वेरा खतरनाक काउंटर मूव्स के साथ उनका पहले ही इंतज़ार कर रहे होंगे।
ग्लोबल स्टेज पर अपनी 4 नॉकआउट जीतों में अभी तक “द ट्रुथ” ने अपने प्रतिद्वंदियों के फ्रंटफुट पर रहने के गेम प्लान का फायदा उठाया है।
मॉरो “द हैमर” सेरिली, इगोर सबोरा और पॉल चेंग, सभी को खतरनाक लेफ्ट हैंड्स का प्रभाव झेलना पड़ा था।
वेरा के खिलाफ सेरिली और चेंग अपनी ठोड़ी को खुला छोड़ने की गलती कर बैठे थे, इस कारण उन्हें Sanford MMA के स्टार के लेफ्ट हुक का शिकार बनना पड़ा। वहीं सुबोरा के राइट हैंड को वेरा ने साउथपॉ (बाएं हाथ के) स्टांस में रहते स्ट्रेट लेफ्ट से काउंटर किया था।
भुल्लर को मैच में थोड़ी निराशा भी भारी पड़ सकती है और वेरा छोटे-छोटे मौकों का भरपूर फायदा उठाना अच्छे से जानते हैं।
- वेरा को नॉकआउट कर भारत में MMA को बढ़ावा देना चाहते हैं भुल्लर
- ONE के हेवीवेट MMA डिविजन पर एक नजर
- भुल्लर को हराकर वेरा को अपने शानदार सफर के जारी रहने की उम्मीद
भुल्लर मैच की गति को अपने हिसाब से आगे बढ़ाएंगे
वेरा की हेवीवेट डिविजन में पहले राउंड में नॉकआउट जीतों की स्ट्रीक अभी तक शानदार रही है, लेकिन भुल्लर उन्हें अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर लाने में पूरी तरह सक्षम हैं।
पिछले 10 साल में “द ट्रुथ” का कोई भी मैच आखिरी राउंड्स तक नहीं गया है, वहीं भारतीय स्टार लगातार साबित करते आए हैं कि वो मैच के पेस को अपने हिसाब से आगे बढ़ा सकते हैं और उनका स्टैमिना भी अच्छा है।
भुल्लर के 7 मैचों के परिणाम जजों के स्कोरकार्ड्स से आए हैं और उन सभी मैचों में उन्हें जीत मिली। सेरिली के खिलाफ अपने ONE डेब्यू मैच में “सिंह” ने अपनी ताकत के बल पर और अपनी स्ट्राइकिंग की मदद से बढ़त प्राप्त की थी।
अगर वो वेरा को भी शुरुआत में ही अपनी स्ट्राइकिंग और रेसलिंग के मिश्रण से थका पाए तो भुल्लर मैच को चैंपियनशिप राउंड्स तक ले जा सकते हैं जिससे सबसे ज्यादा फायदा उन्हें ही होगा।
हालांकि, वेरा Sanford MMA में टॉप लेवल के एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं और नए जिम में उन्होंने खुद को American Kickboxing Academy के स्टार के खिलाफ मैच के लिए बेहतर तरीके से तैयार किया है।
वेरा की लो किक्स
डिफेंडिंग चैंपियन चाहे अभी तक अपने सभी प्रतिद्वंदियों को हराते आए हैं, लेकिन भुल्लर की कंडीशनिंग उनके लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है।
वेरा को अपने ताकतवर पैरों के लिए भी जाना जाता है, उन्होंने किक्स के दम पर कई विरोधियों को फिनिश किया है। आज भी उनकी किक्स उतनी ही प्रभावशाली हैं और “सिंह” के खिलाफ मैच में बड़ा अंतर पैदा कर सकती हैं।
जैब लगाते समय भुल्लर का भार उनकी लीड लेग पर होता है इसलिए उसी समय किक लगाकर वेरा अपने प्रतिद्वंदी को चौंका सकते हैं।
अच्छी टाइमिंग के कुछ शॉट्स भुल्लर को बैकफुट पर धकेल सकते हैं। इससे भारतीय सुपरस्टार को टेकडाउन करने से रोका जा सकेगा और उनके स्टैमिना पर भी असर पड़ेगा।
भुल्लर के अधिकांश मूव्स की जानकारी पहले ही होने के कारण वेरा खुले मन से अपने शॉट्स को लगा पाएंगे, जिनमें उनके दमदार पंच और हाई किक्स भी शामिल होंगी।
ये भी पढ़ें: ONE Championship में भारतीय एथलीट्स द्वारा दर्ज की गईं सबसे शानदार जीतों पर एक नजर