ONE Fight Night 23 में होने वाले 5 मॉय थाई मैचों पर एक नजर

Luke Lessei Eddie Abasolo ONE Fight Night 19 29 scaled

6 जुलाई को ONE Championship की यूएस प्राइमटाइम इवेंट के साथ वापसी होने जा रही है।

ONE Fight Night 23 में ढेर सारे मॉय थाई मैच शामिल हैं, जो बैंकॉक के क्राउड और दुनिया भर में देखने वाले फैंस का मनोरंजन करेंगे।

इससे पहले कि फाइटर्स लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में आमने-सामने आएं, आइए देखते हैं कि कौन कि सी फाइट्स हैं जो इस इवेंट में देखने को मिलेंगी।

निको कैरिलो Vs. सैमापेच

टॉप रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर निको “किंग ऑफ द नॉर्थ” कैरिलो लगातार तीसरे थाई फाइटर को हराने का प्रयास करेंगे और सैमापेच फेयरटेक्स को हराने के बाद उन्हें वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल हो सकता है।

ONE में लगातार तीन मैच जीत चुके कैरिलो पिछले साल दिसंबर में पूर्व बेंटमवेट मॉय थाई चैंपियन नोंग-ओ हामा को हराने के बाद इस मैच में उतरेंगे।

25 वर्षीय स्टार जानते हैं कि वो चैंपियनशिप मैच हासिल करने की दहलीज पर हैं, लेकिन पहले उन्हें सैमापेच के रूप में एक कड़ी चुनौती का सामना करना होगा, जो खुद #4 रैंक के कंटेंडर हैं और उनके हाथों में गजब की ताकत है।

ल्यूक लेसेई Vs. बैमपारा कौयाटे

जब उभरते हुए अमेरिकी स्टार ल्यूक “द शेफ” लेसेई और फ्रेंच स्ट्राइकर बैमपारा कौयाटे का सामना फेदरवेट मैच में होगा तो फैंस को एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद करनी चाहिए।

प्रतिभाशाली स्टार्स से भरे फेदरवेट मॉय थाई डिविजन में #5 रैंक पर मौजूद लेसेई ने अभी तक ONE में काफी प्रभावित किया है और उन्होंने अपनी स्किल्स के साथ-साथ जज्बे का भी परिचय दिया है।

उन्हें कद-काठी में लंबे बैमपारा से कड़ी चुनौती मिलने वाली है, जिन्होंने हाल ही में WMC मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीता है। फ्रेंच स्टार लाइटवेट डिविजन से नीचे के भार वर्ग में आकर लेसेई का सामना करने वाले हैं।

अली सालदोएव Vs. ब्लैक पैंथर

फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में थाईलैंड के टॉप स्टार्स में से एक ब्लैक पैंथर का सामना अपराजित रूसी स्ट्राइकर अली सालदोएव से होगा।

31 वर्षीय थाई स्टार को तकनीक में महारत हासिल है और वो ONE Friday Fights इवेंट सीरीज में लगातार दो मैचों को जीत चुके हैं।

सालदोएव की बात करें तो उन्होंने मार्च में हुए ONE 166: Qatar में अपना प्रमोशनल डेब्यू किया और उन्होंने ज़कारिया एल जमारी के खिलाफ नॉकआउट हासिल किया था। वो अपनी पंचिंग पावर और शानदार फिनिशिंग के दम पर प्रोफेशनल रिकॉर्ड को 7-0 करना चाहेंगे।

अलिफ Vs. एलिस सोर डेचापैन

21 वर्षीय थाई सनसनी अलिफ सोर डेचापैन का सामना स्ट्रॉवेट मैच में एलिस “एल जेफे” बद्र बारबोज़ा से होगा।

अलिफ ने ONE Friday Fights में लगातार चार जीत हासिल की हैं, जिनमें से तीन नॉकआउट के जरिए आईं। इसके अतिरिक्त उन्होंने ONE के ग्लोबल रोस्टर के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया। पिछले मैच में पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर झांग पेइमियान के खिलाफ हारने के बाद वो खुद को साबित करना चाहेंगे।

“एल जेफे” की बात करें तो वो पूर्व WBC यूरोपियन मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हैं, जिनका आत्मविश्वास और स्किल्स उन्हें कामयाबी दिला सकती हैं।

शिंजी सुज़ुकी Vs. स्टीफन कोरोदी

इवेंट की शुरुआत शिंजी सुज़ुकी और आयरिश स्टार स्टीफन कोरोदी के मैच से होगी।

38 वर्षीय सुज़ुकी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और वो पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर हान ज़ी हाओ के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद इस मुकाबले में उतरेंगे।

जापानी स्टार अपनी घातक बॉक्सिंग को कोरोदी के खिलाफ आजमाने का प्रयास करेंगे। 30 वर्षीय स्टार ने अपने डेब्यू में शानदार ताकत दिखाई थी, जब उन्होंने सुआब्लैक टोर प्रान49 को नॉकडाउन किया था।

मॉय थाई में और

Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 23 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 5 scaled
Carlo Bumina ang Mauro Mastromarini ONE Fight Night 30 40 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Nabil Anane Superlek Kiatmoo9 ONE 172 40 scaled
Yuya Wakamatsu Adriano Moraes ONE 172 152 scaled
Rambong Sor Therapat Patakake Sinbimuaythai ONE Friday Fights 90 26 scaled
Masaaki Noiri Tawanchai PK Saenchai ONE 172 90 scaled
Rodtang and Takeru face off for ONE 172 at Sataima Super Arena in Japan scaled
John Lineker Alexey Balyko ONE Fight Night 25 42 scaled
Nakrob at ONE Friday Fights 101 scaled