ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टरफाइनल फाइट्स पर एक नजर
छोटी कद-काठी और बड़ा जिगरा – फ्लाइवेट मॉय थाई डिविजन के एथलीट्स के बारे में सोचते हुए यही बात सबसे पहले ज़ेहन में आती है।
शुक्रवार, 20 मई को होने वाले ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot में ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले होंगे, जिसमें इस डिविजन के आठ सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर्स हिस्सा लेंगे।
हालांकि, ONE Championship के पिछले टूर्नामेंट्स के मुकाबले इसमें थोड़ा सा बदलाव देखने को मिलेगा।
विजेता का इंतजार करने के बजाय, डिविजन के मौजूदा चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन खुद सिल्वर बेल्ट हासिल करने के लिए टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। अगर रोडटंग एलिमिनेट हो गए तो ग्रां प्री चैंपियन वर्ल्ड टाइटल के लिए उन्हें बाद में चैलेंज करेगा।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में महीने के आखिर में एक्शन शुरु होने से पहले आइए इन चारों मैचों पर एक नजर डालते हैं।
रोडटंग जित्मुआंगनोन vs. जैकब स्मिथ
दुनिया के सबसे बड़े मॉय थाई सुपरस्टार की टक्कर एक युवा, मगर प्रतिभाशाली एथलीट से होगी।
ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन का प्रोफेेशनल रिकॉर्ड 267-42-10 तो वहीं ब्रिटिश मॉय थाई चैंपियन जैकब स्मिथ 14-5-1 के रिकॉर्ड के साथ मुकाबले में उतरेंगे।
अभी तक ONE में रोडटंग को मॉय थाई और किकबॉक्सिंग नियमों के अंतर्गत कोई भी नहीं हरा पाया है, भले ही वो कुछ मौकों पर हार के करीब जरूर पहुंच हों।
वास्तव में, “द आयरन मैन” की सर्कल में चार जीत विभाजित निर्णय से आई हैं, जिसमें उनका सबसे करीबी मुकाबला ग्रां प्री में हिस्सा ले रहे वॉल्टर गोंसाल्वेस हुआ था। ब्राजीलियाई स्टार ने पांच राउंड्स तक रोडटंग पर जमकर प्रहार किए थे।
स्मिथ से भी कुछ इसी तरह की उम्मीद करनी चाहिए, जो अपनी बेहतरीन लो किक्स के मामले में लियाम “हिटमैन” हैरिसन से मेल खाते हैं। इसके अलावा ब्रिटिश स्टार एल्बोज़, जंपिंग नीज़ का भी बखूबी इस्तेमाल कर अपने अटैक को धार दे सकते हैं।
अगर रोडटंग शुरुआत में ही इंग्लिश फाइटर पर हावी हो गए तो आसान जीत हासिल कर सकते हैं। लेकिन अगर स्मिथ अपनी भावनाओं को काबू में रख पाए तो एक बड़ी जीत को अपने नाम कर लेंगे।
जोनाथन हैगर्टी vs. वॉल्टर गोंसाल्वेस
पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा #1 रैंक के कंटेंडर जोनाथन हैगर्टी का सामना #3 रैंक के फ्लाइवेट किकबॉक्सर वॉल्टर गोंसाल्वेस से होगा। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि इस मैच के विजेता का सामना रोडटंग से हो सकता है।
हैगर्टी इस डिविजन में कई सालों से बहुत बड़ा नाम रहे हैं। उनकी ONE में हार सिर्फ वर्ल्ड टाइटल मुकाबलों में रोडटंग के खिलाफ ही आई हैं। उसके अलावा वो टॉप रैंक के चार प्रतिद्वंदियों को घातक पुश किक्स और डाउनवर्ड एल्बोज़ से हरा चुके हैं।
भले ही गोंसाल्वेस का ONE में रिकॉर्ड 0-2 का है, लेकिन वो बहुत ही खतरनाक प्रतिद्वंदी हैं। 65-7 के शानदार प्रोफेशनल रिकॉर्ड वाले ब्राजीलियाई एथलीट अपने ब्रिटिश प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर देंगे।
अगर हैगर्टी अपनी पुश किक्स और उसके बाद डाउनवर्ड एल्बोज़ का इस्तेमाल करते हुए गोंसाल्वेस को दूर रख पाए तो दक्षिण अमेरिकी स्टार के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। लेकिन अगर गोंसाल्वेस अपने पंचों की सही रेंज हासिल कर गए तो पूर्व डिविजन किंग को हार का मुंह देखना पड़ सकता है।
सुपरलैक कियातमू9 vs. टाईकी नाइटो
अगर किसी क्वार्टरफाइनल मुकाबले में दो सबसे अलग स्टाइल्स की टक्कर है तो यही वो मुकाबला है। #2 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग कंटेंडर “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 का सामना #4 रैंक के फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर टाईकी नाइटो से होगा।
अपने निकनेम के अनुरूप सुपरलैक को उनकी सटीकता और ताकत के लिए जाना जाता है। उन्हीं का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने 127-29-4 और सर्कल में 4-1 का शानदार रिकॉर्ड कायम किया है, जिसमें उनकी #3 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर “द एंजेल वॉरियर” पानपयाक जित्मुआंगनोन के खिलाफ आई जीत भी शामिल है।
“द किकिंग मशीन” को ONE में अपनी एकमात्र हार मौजूदा फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग चैंपियन इलियास एनाहाचि के खिलाफ मिली है। अब वो मॉय थाई बेल्ट को पाने में जुट गए हैं और 26 वर्षीय स्टार सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में अपने शानदार स्टाइल से यादगार जीत हासिल करना चाहेंगे।
वहीं दूसरी तरफ, नाइटो मॉय थाई में खास तरह ही सोच के साथ उतरते हैं, लेकिन हैं वो उतने ही खतरनाक।
जापानी एथलीट जम्पिंग किकबॉक्सिंग स्टाइल का इस्तेमाल करते हैं, जो सुपरलैक के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है, ये हम देख चुके हैं जब थाई स्टार एनाहाचि के खिलाफ उतरे थे।
“साइलेंट स्नाइपर” का ONE Championship रिकॉर्ड बढ़कर 5-1 का हो गया है और उनकी इकलौती हार हैगर्टी के खिलाफ आई है।
वो ग्रां प्री प्रतियोगी सवास “द बेबी फेस किलर” माइकल और पूर्व ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन पेचडम “द बेबी शार्क” पेटयिंडी को हरा चुके हैं।
सवास माइकल vs. अमीर नासेरी
टाईकी नाइटो और लर्डसिला के खिलाफ एक के बाद एक हार झेलने के बाद सवास माइकल शानदार अंदाज में वापसी करना चाहेंगे और एक कड़े क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उनकी टक्कर प्रोमोशन में डेब्यू करने वाले अमीर नासेरी से होगी।
माइकल को ONE में काफी मुश्किल शुरुआत भले ही मिली हो, लेकिन वो कई मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के साथ-साथ 41-4 का शानदार रिकॉर्ड भी रखते हैं। 23 वर्षीय साइप्रस निवासी एथलीट पिछले कुछ सालों से Petchyindee Academy के फाइटर्स और ट्रेनर्स के साथ मिलकर अपनी स्किल्स में सुधार कर रहे हैं।
इससे यकीनन उनकी किक्स और नी अटैक में काफी सुधार आया होगा, जिसकी झलक वो ईरानी-मलेशियाई स्टार के खिलाफ दिखाना चाहेंगे।
नासेरी ही क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में सबसे कम पहचाने जाने वाले नाम हैं, लेकिन कोई भी उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं करना चाहेगा।
30 वर्षीय फाइटर ने अपनी शानदार स्किल्स के दम पर 140-पाउंड Omnoi Stadium चैंपियनशिप जीती है, ये कारनामा उनके अलावा सिर्फ दो ही गैर थाई फाइटर्स कर पाए हैं।
अगर माइकल अपने प्रतिद्वंदी के करीब जाकर नीज़ से अटैक करते हैं तो बाद के राउंड्स में वो उन्हें किक्स का इस्तेमाल फिनिश कर सकते हैं।
लेकिन अगर ONE के नए स्टार ने थाईलैंड के मॉय थाई सर्किट वाली फॉर्म को जारी रखा तो वो ग्रां प्री के अगले राउंड में पहुंचने में कामयाब हो जाएंगे।