ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री के सेमीफाइनलिस्ट फाइटर्स पर एक नजर
ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री की शुरुआत दुनिया के बेहतरीन 8 फ्लाइवेट स्ट्राइकर्स के साथ हुई थी, लेकिन मई महीने में ONE 157 में हुए क्वार्टरफाइनल्स के बाद ये संख्या अब आधी ही रह गई।
इसका गुणा-भाग आसान हो सकता है, लेकिन ये भविष्यवाणी करना मुश्किल है कि टूर्नामेंट के अगले चरण में 4 सेमीफाइनलिस्ट कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं।
इस साल एक्शन शुरू होने से पहले हम यहां ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री की मौजूदा स्थिति पर एक नज़र डाल लेते हैं।
टूर्नामेंट जीतने के दावेदार- रोडटंग जित्मुआंगनोन
ग्रां प्री में जाते हुए अधिकतर फैंस ने वर्तमान ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन को टूर्नामेंट की प्रतिष्ठित सिल्वर बेल्ट पर कब्जा जमाने के लिए अपने पसंदीदा फाइटर के तौर पर चुना था, जो काफी हद तक सही भी है।
किसी भी फाइटर ने थाई सुपरस्टार को ONE Super Series में पराजित नहीं किया है, जो कि ऑल-स्ट्राइकिंग लीग में उनके 11-0 के रिकॉर्ड को देखकर साफ समझ में आता है।
क्वार्टरफाइनल में रोडटंग ने हार्ड-हिटिंग प्रतिद्वंदी जैकब स्मिथ को अपने जाल में फंसाते हुए पराजित किया, जिसमें “द आयरन मैन” का पूरा प्रभुत्व नज़र आने के साथ उनका संयम भी दिखा। फैंस को लगा था कि वो इंग्लिश एथलीट को फिनिश कर सकेंगे, लेकिन इसकी बजाय 24 वर्षीय एथलीट ने बड़ी चालाकी से बाउट की और स्पष्ट रूप से सर्वसम्मत निर्णय के जरिए जीत हासिल कर ली।
फैंस ने “द आयरन मैन” की इस तरह से सधी हुई परफॉर्मेंस कभी नहीं देखी थी। इसने ना केवल एक प्रतियोगी के रूप में उनकी क्षमताओं व विकास को सबके सामने रखा बल्कि ये मैसेज भी दिया कि उनकी चतुरता आमतौर पर उनकी आक्रामक शैली से मेल खा सकती है।
टूर्नामेंट में जैसे-जैसे रोडटंग आगे बढ़ते जाएंगे, उन्हें अपने उच्च स्तर की फाइट आईक्यू को दिखाने की और जरूरत पड़ेगी। #4 रैंक के कंटेंडर सवास “द बेबी फेस किलर” माइकल के खिलाफ एक लापरवाही से उन्हें चोट लग सकती है, भले ही वो मुकाबला जीत जाएं, मगर ग्रां प्री से बाहर हो सकते हैं।
यही आखिरी चीज है, जिसे रोडटंग चाहते हैं। यही आखिरी चीज है, जो फैंस चाहते हैं। इस वजह से माना जा रहा है कि Jitmuangnon Gym के एथलीट जब जरूरत पड़ेगी तो वो अपने पुराने वाले अंदाज की झलक दिखाने में पीछे नहीं हटेंगे, लेकिन जब वो साइप्रस के उभरते हुए सितारे से भिड़ने के लिए सर्कल के अंदर मिलेंगे तो वो अपनी जांची-परखी स्ट्राइकिंग का प्रदर्शन करेंगे।
छुपे रुस्तम- सवास माइकल
सेमीफाइनल में माइकल को बहुत बड़ी चुनौती मिली है। इस बात से कोई इनकार नहीं कर रहा है। हालांकि, उनके समर्थकों को भरोसा है कि एक फाइटर के रूप में उनकी मैच्योरिटी रोडटंग पर जीत दिला देगी।
ONE में नए-नवेले अमीर नासेरी के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में “द बेबी फेस किलर” ने अपने खेल के ऐसे पहलू दिखाए, जो इससे पहले उनके चाहने वालों ने कभी नहीं देखे थे। वो एक प्रोफेशनल बुल फाइटर की भूमिका निभाते हुए दिखे थे, जबकि उनके ईरानी-मलेशियाई प्रतिद्वंदी लापरवाही के साथ सर्कल के चारों ओर घूमते नजर आए थे।
बाउट के दौरान माइकल ने सिर्फ तभी हमला किया, जब उन्हें इसकी जरूरत दिखी। लेकिन जब पूरी तरह से परिस्थितियां बन गईं तो वो एक सर्वसम्मत निर्णय वाली जीत के साथ आगे बढ़ गए, जिसने उनके करियर की उड़ान को पूरी तरह से बदल दिया।
साइप्रस के स्ट्राइकर का इस बाउट से पहले ONE Championship में रिकॉर्ड सिर्फ 1-2 का था। वो लर्डसीला फुकेत टॉप टीम और टाईकी “साइलेंट स्नाइपर” नाइटो से हार गए थे, जिसने उन्हें ग्रां प्री में एक छुपा रुस्तम बना दिया था।
हालांकि, नासेरी पर अपनी प्रभावशाली जीत के साथ WMC और WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हार की छाया से बाहर आकर रोडटंग के साथ एक बहुप्रतीक्षित मुकाबले के लिए सुर्खियों में आ जाएंगे।
टॉप कंटेंडर – सुपरलैक कियातमू9
अगर ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री में कोई भी जीतने के लिए दूसरा पसंदीदा एथलीट है तो वो #1 रैंक के कंटेंडर सुपरलैक “द किकिंग मशीन” कियातमू9 हैं। थाई सनसनी ONE Super Series मॉय थाई नियमों के तहत 4-0 का रिकॉर्ड रखते हैं और संगठन के बाहर चार वर्ल्ड टाइटल्स के विजेता भी हैं।
जैसा कि उनके उपनाम से ही पता चलता है कि उनकी राइट किक ही उन्हें बेहद खतरनाक बनाती है। ये एक आसान तकनीक है, लेकिन सुपरलैक के प्रतिद्वंदी ये सीख चुके हैं कि वो जब हमले करने शुरू करते हैं तो विरोधियों को इस बात की समझ होती है कि क्या है, जो आने वाला है और असल में उन्हें डिफेंडिंग ही करनी है।
नाइटो को उस बात का अंदाजा क्वार्टरफाइनल में हो गया था। एक के बाद एक “द किकिंग मशीन” ने अपनी राइट लैग को जापानी एथलीट के हाथों और बॉडी पर जोरदार प्रहार करते हुए पस्त कर दिया।
अब ऐसा लगता है कि सुपरलैक, रोडटंग के साथ मुकाबले की राह पर हैं, एक ऐसा बहुप्रतीक्षित मुकाबला, जिसे हर कोई देखना चाहता है। हालांकि, फाइनल में अपने थाई हमवतन को चुनौती देने के लिए 26 वर्षीय एथलीट को एक ऐसे फाइटर से पार पाना होगा, जो आसानी से हार नहीं मानने वाला है।
अचानक से उभरने वाले स्टार – वॉल्टर गोंसाल्वेस
5 रैंक के कंटेंडर वॉल्टर गोंसाल्वेस का ONE Championship में कभी भी आसान मुकाबला नहीं रहा है और ना कभी उन्होंने आसान मुकाबलों की मांग की।
असलियत में, जब से ब्राजीलियाई एथलीट विभाजित निर्णय के जरिए अक्टूबर 2019 में रोडटंग से हारे हैं, तब से वो “द आयरन मैन” के विरुद्ध एक और मैच की आस लगाए बैठे हैं।
24 वर्षीय एथलीट ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टरफाइनल में होसुए “तुज़ो” क्रूज़ को पहले राउंड में शानदार नॉकआउट करने के साथ उस लक्ष्य के करीब पहुंचते दिख रहे हैं। हालांकि, अभी भी उन्हें सुपरलैक की चुनौती से पार पाना होगा- जो उनके सामने अब तक के सबसे मजबूत प्रतिद्वंदियों में से एक हैं।
गोंसाल्वेस को निश्चित तौर पर कमतर एथलीट के तौर पर ही आंका जाएगा, लेकिन फैंस को कभी भी ऐसे एथलीट को कम नहीं आंकना चाहिए, जिसने रोडटंग को 5 राउंड तक चले कड़े मुकाबले के बाद ही जीतने दिया हो।
जब ब्राजीलियाई एथलीट शुरू होते हैं तो उन्हें शांत करना मुश्किल हो जाता है। वो जब आपके करीब आकर हमले कर रहे होते हैं तो उनसे दूर जाना मुश्किल हो जाता है। अगर वो सुपरलैक के खिलाफ ऐसा ही कर सकते हैं और थाई एथलीट को किक मारने की कोई जगह नहीं देते हैं तो वो फाइनल में एक बार फिर अपने पुराने प्रतिद्वंदी से सामना करने का मौका पा सकते हैं।