ONE: HEAVY HITTERS के लीड कार्ड पर एक नजर
ONE Championship शुक्रवार, 14 जनवरी को 2022 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करने के लिए तैयार है।
ONE: HEAVY HITTERS के मेन कार्ड में 6 मुकाबले शामिल हैं, जिनमें से 2 में वर्ल्ड टाइटल दांव पर लगे होंगे। मगर उससे पहले लीड कार्ड के 6 मुकाबलों में भाग लेने वाले फाइटर्स शानदार प्रदर्शन करने को बेताब होंगे।
यहां जानिए आपको ONE: HEAVY HITTERS के लीड कार्ड के एक्शन को क्यों मिस नहीं करना चाहिए।
इलायस महमूदी Vs. वॉल्टर गोंसाल्वेस
लीड कार्ड को 2 ONE Super Series वर्ल्ड टाइटल कंटेंडर्स के बीच मॉय थाई मैच हेडलाइन करेगा और एक जीत दोनों स्टार्स को वर्ल्ड टाइटल के करीब पहुंचा सकती है।
इलायस “द स्नाइपर” महमूदी ने ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में पेचडम “द बेबी शार्क” पेटयिंडी एकेडमी को लगभग हरा ही दिया था। वहीं वॉल्टर गोंसाल्वेस ने फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल बाउट में रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन का जीतना मुश्किल कर दिया था।
दोनों स्ट्राइकर्स के पास कई खतरनाक मूव्स हैं और दोनों के अलग-अलग स्टाइल्स इस भिड़ंत को दिलचस्प बना रहे होंगे।
महमूदी अपनी लंबी रीच (पहुंच) का फायदा उठाकर आक्रामक अंदाज में अटैक करते हैं। दूसरी ओर गोंसाल्वेस को ताकत के साथ पंच और किक्स लगाना काफी पसंद है।
दोनों के स्टाइल्स को देखते हुए फैंस को उनके मैच में जबरदस्त एक्शन के देखे जाने की उम्मीद रखनी चाहिए।
बेबुलट इसाएव Vs. जियानिस स्टोफोरीडिस
इवेंट के लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग मैच में जियानिस “हरक्यूलिस” स्टोफोरीडिस को हराकर बेबुलट इसाएव अपनी शानदार लय को बरकरार रखना चाहते हैं।
उभरते हुए रूसी स्टार लगातार 2 जीत दर्ज कर चुके हैं, एक जीत ONE: UNBREAKABLE II में मिहायलो केकोयविच के खिलाफ आई, जिसमें उनके नॉकआउट फिनिश को 2021 के सबसे बेहतरीन नॉकआउट्स में जगह मिली थी।
ग्रीक स्टार स्टोफोरीडिस के हाथों में गज़ब की ताकत है और इसाएव के रूप में एक नामी एथलीट को हराकर अपने ONE डेब्यू को यादगार बनाना चाहेंगे।
इसाएव लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के बाद वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलने का दावा कर सकते हैं, लेकिन “हरक्यूलिस” उनके मोमेंटम को बिगाड़ने में पूरी तरह सक्षम हैं।
युशिन ओकामी Vs. लिएंड्रो अटाईडिस
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स लैजेंड युशिन “थंडर” ओकामी अपने मिडलवेट डिविजन वापसी मैच में लिएंड्रो “वुल्फ़” अटाईडिस का सामना करेंगे।
40 साल की उम्र में भी जापानी एथलीट का मानना है कि वो अभी अपनी बेस्ट शेप में हैं और वेल्टरवेट से मिडलवेट डिविजन में आकर अच्छा महसूस कर रहे हैं।
ब्राजीलियाई स्टार अटाईडिस की शारीरिक क्षमता शानदार है और बहुत ताकतवर हैं। वहीं स्किल्स के मामले में भी वो “थंडर” से कम नहीं हैं। दोनों को अपने खतरनाक स्ट्राइकिंग के साथ शानदार ग्रैपलिंग गेम के लिए भी जाना जाता है।
ओकामी को अपने विरोधी से कहीं ज्यादा अनुभव है, लेकिन आक्रामकता के मामले में “वुल्फ़” बेहतर हैं। मगर दोनों को जीत की भूख है और शानदार अंदाज में दर्ज की गई जीत उन्हें ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल के एक कदम करीब पहुंचा देगी।
- ओकामी को धमाकेदार अंदाज में हराकर जीत की लय वापस हासिल करना चाहते हैं अटाईडिस
- ओकामी की अटाईडिस को चेतावनी: ‘मैं उन्हें 15 मिनट के अंदर फिनिश करना चाहता हूं’
- मेंग बो को हराकर अपने वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को जीवित रखना चाहती हैं टिफनी टियो
शुया कामिकुबो Vs. ट्रॉय वर्थेन
2 टॉप लेवल के बेंटमवेट ग्रैपलर्स की भिड़ंत में शुया “स्टेल्थ” कामिकुबो और ट्रॉय “प्रीटी बॉय” वर्थेन आमने-सामने होंगे।
ONE में कामिकुबो लगातार 5 मैच जीत चुके हैं, उन सभी पर उन्होंने दबाव बनाया। मगर वर्थेन अभी तक उनके सबसे कठिन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं।
इस वजह से अमेरिकी एथलीट, कामिकुबो को स्टैंड-अप फाइटिंग करने पर मजबूर कर सकते हैं। “प्रीटी बॉय” ने Evolve में मॉय थाई लैजेंड्स के साथ ट्रेनिंग कर अपने गेम में बहुत सुधार किया है इसलिए इस मैच में वो बड़ी जीत प्राप्त कर सकते हैं।
इस फाइट में कामिकुबो के आक्रामक रेसलिंग गेम के खिलाफ वर्थेन के शानदार डिफेंस को देखना भी शानदार लम्हा होगा।
टिफनी टियो Vs. मेंग बो
2 बार की ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर और #1 रैंक की कंटेंडर टिफनी “नो चिल” टियो का सामना मेंग बो से होगा। मेंग, जो ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के खराब प्रदर्शन के बाद स्ट्रॉवेट डिविजन में आई हैं।
मेंग को टूर्नामेंट में जीत की प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अंत में उन्हें भारतीय रेसलिंग स्टार ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट के खिलाफ चौंकाने वाली हार मिली।
अब उनके सामने टियो होंगी, जिनका स्टैंड-अप गेम बहुत खतरनाक है।
“नो चिल” ने अपने पिछले मैच में “द पांडा” जिओंग जिंग नान को कड़ी देकर टक्कर दिखाया था कि उन्होंने खुद में कितना सुधार किया है। ONE: HEAVY HITTERS में जिओंग को अयाका “ज़ोम्बी” मियूरा के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा।
क्या मेंग अपनी ताकत की मदद से स्ट्रॉवेट डिविजन में सफल हो पाएंगी या फिर “नो चिल” की स्किल्स के आगे वो घुटने टेकने वाली हैं?
रॉबिन कैटलन Vs. एलीपिटुआ सिरेगर
इवेंट के पहले मैच में फिलीपींस vs इंडोनेशिया मैच होगा, जिसमें रॉबिन “द इलोंगो” कैटलन और एलीपिटुआ “द मैजिशियन” सिरेगर आमने-सामने होंगे।
इस मैच में सिरेगर की रेसलिंग के सामने होगी कैटलन की स्ट्राइकिंग और दोनों एक-दूसरे की कड़ी परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं।
“द मैजिशियन” का सबमिशन गेम शानदार है और जबरदस्त अंदाज में अपने विरोधियों को टेकडाउन करते हैं, लेकिन उन्हें ग्राउंड गेम में कैटलन के लेग लॉक से बचकर रहना होगा।
मगर अपने विरोधी को बढ़त हासिल करने का मौका दिए बिना फिलीपीनो एथलीट खतरनाक स्ट्राइक्स से उन्हें क्षति पहुंचाना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: 14 जनवरी को ONE: HEAVY HITTERS का प्रसारण कैसे देखें