ONE: WINTER WARRIORS II के लीड कार्ड पर एक नजर

Regian Eersel Mustapha Haida FISTS OF FURY III 1920X1280 42

शुक्रवार, 17 दिसंबर को आने वाला ONE Championship का 2021 का आखिरी शो तब और भी धमाकेदार बन गया, जब इसमें तीन लीड कार्ड मैचों को शामिल किया गया।

ONE: WINTER WARRIORS II का मेन कार्ड शुरु होने से पहले फैंस को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स, मॉय थाई और किकबॉक्सिंग के कुछ शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।

आइए एक नजर डालते हैं कि सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले इन मुकाबलों में क्या खास होगा।

#1 नए स्टार का स्वागत करेंगे पूर्व वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर

मुस्तफा “डायनामाइट” हैडा जीत के रास्ते पर फिर से लौटना चाहते हैं क्योंकि उन्हें ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मैच में रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

टाइटल मैच में इरसल ने इटालियन स्टार की परीक्षा ली, लेकिन अब उन्हें दोबारा टॉप पर पहुंचने के लिए कुछ बेहतरीन जीत हासिल करनी होंगी।

उनके सामने जर्मनी के उभरते हुए स्टार आरियन “गेम ओवर” सादिकोविच की कठिन चुनौती होगी, जो कि ONE Super Series में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

27 वर्षीय स्टार बहुत ही आक्रामक और ताकतवर फाइटर हैं, जो कि अपनी धारदार बॉक्सिंग से प्रतिद्वंदियों को क्षति पहुंचाने के लिए उत्सुक रहते हैं।

हालांकि, हैडा उनके करियर के सबसे कठिन प्रतिद्वंदी साबित होंगे और इटालियन दिग्गज की हेड मूवमेंट और काउंटर इस मुकाबले को बेहद दिलचस्प बना रहे हैं।

क्या हैडा साबित कर पाएंगे कि अभी भी वो एक टॉप कंटेंडर हैं या फिर यादगार डेब्यू कर सादिकोविच लाइटवेट किकबॉक्सिंग डिविजन में अपनी साख को अधिक मजबूत कर लेंगे?



#2 दो तगड़े पावर पंचर्स का सामना

फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे और “द अंडरडॉग” ली काई वेन के बीच का बेंटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबला स्टैंड-अप गेम में ही चलने की उम्मीद है।

मॉय थाई और किकबॉक्सिंग में 40-3 के रिकॉर्ड के साथ एंड्राडे ने MMA में आने का फैसला किया। ब्राजीलियाई स्टार ने मार्क “टायसन” फेयरटेक्स एबेलार्डो के खिलाफ अपनी स्ट्राइकिंग स्किल्स के अलावा ग्रैपलिंग का भी शानदार नमूना पेश किया।

एंड्राडे की लगातार जीतों ने उन्हें तेजी से उभरते हुए स्टार की श्रेणी में ला खड़ा किया है और ली सर्कल में वापसी कर उन्हें शानदार सफर का रोकने का प्रयास करेंगे।

ताबड़तोड़ वार करने वाले चीनी स्टार अटैक करने के मौके लगातार तलाशते रहते हैं और उन्हें इस दौरान खुद पर होने वाले अटैक्स की जरा भी चिंता नहीं होती।

एंड्राडे स्ट्राइकिंग में ही जवाब देना पसंद करेंगे, लेकिन वो फुटवर्क और दूरी का सही इस्तेमाल कर अपने प्रतिद्वंदी को रोकने का प्रयास करेंगे।

दोनों ही फाइटर्स के पास सबमिशन स्किल्स हैं, लेकिन वो पंचों, किक्स, नीज़ और एल्बोज़ का अधिक इस्तेमाल करने पर ध्यान दे सकते हैं।

#3 एक निर्णायक स्ट्रॉवेट मॉय थाई मुकाबला

दो WBC सुपर बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियंस शो के पहले मुकाबले में उतरेंगे तो उनकी नजरें ONE Super Series स्ट्रॉवेट चैंपियनशिप पर टिकी होंगी।

#3 रैंक के कंटेंडर जोसेफ “द हरिकेन” लसीरी को उनकी गजब की गति और आक्रामकता के लिए जाना जाता है और वो जवाबी हमले के दौरान भी अपनी गति को किसी भी हालत में कम नहीं करते

ONE Super Series में डेब्यू कर रहे असाही शिनागावा अपने डेब्यू को यादगार बनाना चाहेंगे, लेकिन “द हरिकेन” के अलग ही प्लान लग रहे हैं।

इटालियन स्टार शिनागावा के खिलाफ शुरुआत से ही अटैक करने की कोशिश करेंगे, ऐसे में जापानी प्रतिद्वंदी को मैच की पहली घंटी बजने के साथ ही सावधान रहना होगा।

हालांकि, शिनागावा शांत स्वभाव के बेहतरीन स्ट्राइकर हैं, जो कि अपने प्रतिद्वंदी के पास आने का इंतजार करते हुए अटैक के मौके तलाशते हैं। जब उन्हें अटैक के मौके मिलते हैं तो वो उन्हें खाली नहीं जाने देते।

लसीरी का शुरुआती दबाव उन्हें हैरानी में डाल सकता है या फिर शिनागावा उन्हें अपने जाल में फसाएंगे, ये तो इवेंट के दौरान ही पता चल पाएगा।

ये भी पढ़ें: क्वोन वोन इल के बड़े सपने: ‘मैं नई पीढ़ी का आइकॉन हूं’

किकबॉक्सिंग में और

Yuki Yoza 2
Liu Mengyang Mohammad Siasarani ONE Friday Fights 105 18 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 48 scaled
90853 scaled
Yuki Yoza 2
Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 105 31 scaled
5234 scaled
Chartpayak Saksatoon Kompet Fairtex ONE Friday Fights 104 22 scaled
5023 scaled
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 23 scaled
Carlo Bumina ang Mauro Mastromarini ONE Fight Night 30 40 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46