ONE सुपरस्टार्स की स्किल्स से मिलाकर बना एक परफेक्ट मॉय थाई फाइटर
ONE Super Series का मॉय थाई रोस्टर दुनिया के कई बेहतरीन एथलीट्स से भरा हुआ है।
सभी किसी ना किसी क्षेत्र में महारत रखते हैं और कुछ हर चीज में दूसरों से बेहतर दिखाई पड़ते हैं।
यहां हम ONE Championship के टॉप मॉय थाई फाइटर्स की स्किल्स को मिलाकर एक परेक्ट मॉय थाई फाइटर बनाने की कोशिश करेंगे।
गेम प्लान को सही तरीके से अमल में लाने की जरूरत
अच्छे मॉय थाई फाइटर्स शारीरिक रूप से बहुत तगड़े होते हैं, लेकिन मानसिक मजबूती उन्हें दूसरों से बेहतर साबित करती है।
ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन सैम-ए गैयानघादाओ उन्हीं एथलीट्स में से एक हैं, जिन्हें इस खेल का दूसरों से काफी ज्यादा ज्ञान है।
लैजेंड सैम-ए वर्ल्ड-क्लास एथलीट्स को हराने की काबिलियत रखते हैं और उनके पास अपने विरोधी के हर मूव का जवाब होता है। मैच के दौरान परिस्थिति के हिसाब से गेम प्लान में बदलाव करने की काबिलियत उन्हें दूसरों से अलग बनाती है।
लर्डसीला फुकेत टॉप टीम की आंखें छोटी से छोटी चीज को भी परखना जानती हैं। उन्हें अपनी वर्ल्ड-क्लास डिफेंसिव स्किल्स के लिए भी पहचान मिली है। वो बहुत तेजी से मूव करते हुए अपने प्रतिद्वंदी के मूव्स से बचते हैं और जबरदस्त तरीके से काउंटर अटैक भी करते हैं।
वहीं रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन की चिन अन्य एथलीट्स से कहीं अधिक मजबूत है। टॉप लेवल के एथलीट्स के लिए भी ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को क्षति पहुंचाना बहुत मुश्किल काम प्रतीत होता है।
पंच और एल्बोज़
मॉय थाई रैंक्स में कई खतरनाक पंचिंग स्किल्स वाले एथलीट्स हैं, लेकिन नोंग-ओ गैयानघादाओ और “लेफ्ट मीटियोराइट” कुलबडम सोर. जोर. पिएक उथाई के पंच सबसे खतरनाक सिद्ध होते आए हैं।
ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन के राइट हैंड के सामने कई नामी एथलीट्स हार मान चुके हैं। पूर्व Lumpinee और Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने ग्लोबल स्टेज पर राइट हैंड की मदद से ही सैमापेच फेयरटेक्स को नॉकआउट किया था।
कुलबडम का निकनेम ही दर्शाता है कि लेफ्ट पंच उनका सबसे बड़ा हथियार है। ONE: NO SURRENDER III में उन्होंने “द मिलियन डॉलर बेबी” सांगमनी क्लोंग सुआनप्लूरिज़ॉर्ट को फिनिश कर ONE फैंस को अपने लेफ्ट पंच की ताकत से अवगत कराया था।
दूसरी ओर “एल्बो ज़ोम्बी” मुआंगथाई पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम और जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी की एल्बोज़ किसी भी क्षण मुकाबलों को समाप्त कर सकती हैं।
मुआंगथाई की खतरनाक लेफ्ट एल्बो बहुत गहरा प्रभाव छोड़ती है, वहीं हैगर्टी राइट एल्बो का उपयोग ONE Super Series में अपने साथी एथलीट्स से कहीं अधिक बेहतर तरीके से करते हैं।
- 10 MMA स्टार्स जिन्हें हम सभी मॉय थाई और किकबॉक्सिंग में देखना चाहेंगे
- कैसे ONE के मॉय थाई स्टार्स को उनके फाइट नेम प्राप्त हुए
- ONE के स्टार्स की स्किल्स से मिलाकर बना एक परफेक्ट MMA फाइटर
किक्स और नी-स्ट्राइक्स
थाई बॉक्सिंग को शानदार तकनीकों के लिए जाना जाता है, जिनमें से एक राउंडहाउस किक भी है। थाईलैंड के राष्ट्रीय खेल में किसी एथलीट द्वारा लगाई गई एक दमदार किक उनके विरोधी की बॉडी पर गहरा प्रभाव छोड़ती है।
“द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं। उनकी राइट किक जहां भी लैंड होती है, वहां गहरा प्रभाव छोड़ती है। वो निरंतर किक्स से अपने प्रतिद्वंदी की बॉडी, हाथों और पैरों को भी क्षति पहुंचाते रहते हैं।
ONE के कई स्टार्स अच्छी लेफ्ट किक लगाते हैं, लेकिन तवनचाई पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम उन सभी से बेहतर प्रतीत होते हैं। उनकी लेफ्ट किक का प्रभाव सुपरलैक जितना नहीं है, लेकिन इसी की मदद से उन्होंने ONE: DANGAL में शॉन “क्लबर” क्लेंसी को धमाकेदार अंदाज में नॉकआउट किया था।
पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी को ONE में एक नी फाइटर कहा जाता है।
ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को अपने लंबे पैरों की मदद से अपने विरोधी की बॉडी पर नी-स्ट्राइक लगाने में आसानी होती है। उनकी नी क्षण भर में उनके प्रतिद्वंदी को फिनिश कर सकती है।
नई तकनीक
मॉय थाई में फुटवर्क को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती, इसलिए ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं कि क्यों विदेशी एथलीट्स ही ज्यादा मूवमेंट करते हुए दिखाई देते हैं।
जेनेट “JT” टॉड चाहे अभी ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन हैं, लेकिन वो मॉय थाई को अपना घर मानती हैं। वो टॉप रैंक की एटमवेट मॉय थाई कंटेंडर हैं और शानदार फुटवर्क की मदद से ही उन्होंने दोनों खेलों में बड़ी जीत हासिल की हैं।
टॉड अपनी विरोधी से उचित दूरी बनाए रखकर और शानदार मूवमेंट करते हुए अटैक करने में विश्वास रखती हैं।
ये भी पढ़ें: ONE Championship में 5 सबसे लोकप्रिय मॉय थाई स्टाइल्स