चिंगिज़ अलाज़ोव Vs. मरात ग्रिगोरियन: ONE Fight Night 13 के किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जीत के 4 तरीके
इस शनिवार, 5 अगस्त को ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन चिंगिज़ अलाज़ोव को महान अर्मेनियाई स्ट्राइकर मरात ग्रिगोरियन के खिलाफ ट्रायलॉजी मैच में अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा।
ONE Fight Night 13 के मेन इवेंट में 2 बेस्ट पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स की भिड़ंत होने वाली है, जिनकी प्रतिद्वंदिता की शुरुआत एक दशक पहले हुई थी।
उनका पहला मैच एक खतरनाक एल्बो स्ट्राइक के चलते नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया था, वहीं दूसरी भिड़ंत में ग्रिगोरियन ने जीत हासिल की थी।
अब बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में लाइव एक्शन के शुरू होने से पहले जानिए ये मुकाबला किन 4 तरीकों से समाप्त हो सकता है।
#1 ग्रिगोरियन को दबाव बनाना पसंद है
किकबॉक्सिंग के इतिहास के सबसे ताकतवर और खतरनाक एथलीट्स में से एक ग्रिगोरियन को अपने प्रतिद्वंदी को रोप की ओर धकेलते हुए कॉम्बिनेशंस लगाना पसंद है।
ऐसा करने के लिए वो फ्रंट-फुट पर रहकर गार्ड को ऊपर रखते हैं और शानदार फुटवर्क की मदद से बढ़त बनाते हैं।
अब डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन की स्पीड के खिलाफ ग्रिगोरियन उन्हें रिंग कॉर्नर की ओर धकेलना चाहेंगे। एक बार इस पोजिशन में आने के बाद वो खतरनाक पंच लगाने के एक भी मौके को खाली नहीं जाने देंगे। इसी स्टाइल ने उन्हें एक महान नॉकआउट आर्टिस्ट बनाया है।
#2 अलाज़ोव एकसाथ तेजी से कई मूव्स लगाते हैं
ONE में “चिंगा” की 4 में से 3 जीत नॉकआउट से आई हैं और वो ऐसा करते हुए खुद को एक खतरनाक स्ट्राइकर के रूप में स्थापित कर चुके हैं। वो आमतौर पर तेजी से एकसाथ कई मूव्स लगाकर अपने प्रतिद्वंदी को बैकफुट पर भेजना पसंद करते हैं।
उनकी ये रणनीति अच्छे डिफेंस वाले एथलीट ग्रिगोरियन के खिलाफ भी कारगर रह सकती है। फेदरवेट किकबॉक्सिंग किंग शुरुआत में कई तरह की स्ट्राइक्स लगाने का प्रयास कर सकते हैं।
इससे ना केवल ग्रिगोरियन की बॉडी को क्षति पहुंचेगी बल्कि वो आगे आने से पहले 2 बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। अलाज़ोव की ओर से एकसाथ कई मूव्स लगने के कारण उनके पास डिफेंस के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाएगा।
#3 ग्रिगोरियन के क्लोज़-रेंज पंच
#2 रैंक के फेदरवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर जब क्लोज़ रेंज में रहकर अटैक कर रहे होते हैं, तब उनके पंच ज्यादा खतरनाक सिद्ध होते आए हैं।
ग्रिगोरियन की ताकत उनका फॉरवर्ड स्टाइल है, जिससे वो अपने प्रतिद्वंदी को लय से भटका पाते हैं। एक बार ऐसा करने पर उन्हें पंच लगाने के मौके मिलेंगे। खासतौर पर उनके लेफ्ट हुक और लेफ्ट अपरकट बहुत प्रभावशाली रहे हैं।
वो अलाज़ोव के लॉन्ग-रेंज मूव्स से बचने के लिए आगे आकर पंच लगा सकते हैं। उनके पंच डिफेंडिंग चैंपियन की ठोड़ी की कड़ी परीक्षा ले रहे होंगे।
#4 अलाज़ोव की अप्रत्याशित स्ट्राइक्स
हालांकि चैलेंजर को पंच-किक कॉम्बिनेशन लगाना पसंद है, लेकिन डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन के पास एक ऐसा तरीका है जिसका अंदाजा लगाना किसी भी किकबॉक्सर के लिए बहुत मुश्किल काम प्रतीत होता है।
वो अपने प्रतिद्वंदी के चेहरे और बॉडी पर फ्रंट किक्स, स्पिनिंग बैकफिस्ट और राइट हैंड लगा रहते होते हैं। वो उनका राइट हैंड ही था, जिसने उन्हें सुपरबोन सिंघा माविन को नॉकआउट कर चैंपियन बनाया था। अलाज़ोव अपने विरोधी को सोचने पर मजबूर करने में माहिर हैं।
ग्रिगोरियन का डिफेंस वर्ल्ड-क्लास है इसलिए अलाज़ोव को अपनी स्ट्राइक्स का मिश्रण करते हुए सुनिश्चित करना होगा कि वो अपने प्रतिद्वंदी के गार्ड को कमजोर करें।