लाइटवेट बेल्ट फिर जीतने के बाद क्रिश्चियन ली ने संभावित चैलेंजर्स के बारे में की बात
ओक रे यूं के साथ रीमैच में क्रिश्चियन ली ने शानदार तरीके से जीत दर्ज करके अपना ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल वापस हासिल कर लिया।
अब वो बचे हुए डिविजन में अपने अगले संभावित विरोधियों की तलाश कर रहे हैं।
26 अगस्त को ONE 160 के मेन इवेंट में “द वॉरियर” ने दूसरे राउंड में नॉकआउट स्कोर किया और अपने ताज पर फिर से कब्जा जमा लिया। ऐसे में अब एक नए चैलेंजर के उभरने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
असल में, आने वाले महीनों में पहले से ही कुछ प्रमुख लाइटवेट MMA मुकाबले निर्धारित किए जा चुके हैं। साथ ही कुछ दिग्गज सितारे अब भी खिताब के लिए मौका हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं।
ऐसे में ली ने डिविजन की वर्तमान स्थिति पर विचार साझा किए। साथ ही ये भी बताया कि निकट भविष्य में किन एथलीट्स से उनका सामना हो सकता है।
सायिद इज़ागखमेव
#5 रैंक के लाइटवेट कंटेंडर सायिद इज़ागखमेव शुक्रवार, 29 सितंबर को ONE 161 में झांग लिपेंग के खिलाफ वापसी करेंगे। ली का मानना है कि एक बार फिर दबदबे वाली जीत से वो डिविजन के ऊपरी पायदान पर आ सकते हैं।
हालांकि, “द वॉरियर” को तब भी लगता है कि उनके लिए चीनी सितारे पर जीत वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल करने के लिए अपर्याप्त ही रहने वाली है।
उन्हें लगता है कि 20-2 के MMA रिकॉर्ड वाले रूसी प्रतिभाशाली एथलीट को अलग दिखने के लिए किसी टॉप कंटेंडर को हराना जरूरी होगा, ताकि वो खुद को अगले चैलेंजर के रूप में साबित कर सकें।
सिंगापुर-अमेरिकी एथलीट ने कहा:
“मुझे लगता है कि सायिद ये मुकाबला जीत जाने वाले हैं। लिपेंग इस खेल के दिग्गज जरूर हैं, पर मुझे लगता है कि सायिद इस डिविजन में कुछ खास स्किल सेट लेकर आए हैं। मेरा मानना है कि उनकी रफ्तार को रोकने के लिए किसी खास को आगे आना होगा और मैं देखता हूं कि वो काफी जल्द ही वर्ल्ड टाइटल शॉट के लिए अपना रास्ता बनाने को मेहनत कर रहे हैं।
“सायिद एक बार ONE Championship में मुकाबला कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने जेम्स नाकाशीमा को सबमिट किया था। भले ही ONE के बाहर उनके पास काफी अच्छा रिकॉर्ड हो, लेकिन ये फाइट रैंकिंग्स के आधार पर किसी और से होने जा रही है और मुझे लगता है कि रैंकिंग भी इस कारण से बनाई गई है। ये डिविजन में चोटी के 5 एथलीट्स को दर्शाती है।
“इसलिए मुझे लगता है कि ये मुकाबला जीतने का उनके पास अच्छा मौका है। फिर इसके बाद मैं उन्हें टॉप-5 में से किसी के साथ मुकाबला करते देखना पसंद करूंगा। इस तरह से उन्हें पक्के तौर पर टाइटल के लिए मौका मिल जाएगा।”
दागी अर्सलानअलीएव
“द वॉरियर” का सामना #2 रैंक के कंटेंडर दागी अर्सलानअलीएव से काफी पहले 2019 में ONE लाइटवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में हुआ था और उन्होंने टर्किश सनसनी एथलीट को सर्वसम्मत निर्णय के जरिए हरा दिया था।
अर्सलानअलीएव अकेले ऐसे प्रतिद्वंदी हैं, जिसे ली ने फिनिश करते हुए हराया नहीं है।
अगर उनका सामना फिर से होता है तो इन चीजों को ध्यान में रखते हुए सिंगापुर-अमेरिकी एथलीट दृढ़ता के साथ स्टॉपेज हासिल करना चाहेंगे।
ली ने कहा:
“दागी काफी तगड़े विरोधी हैं। वो भी मेरी तरह ही फिनिशर हैं, लेकिन अगर मैं टोक्यो में ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल की बात करूं तो मैंने 10 दिन से भी कम समय के नोटिस पर वो मुकाबला किया था। सच बताऊं तो मैंने बस कॉन्ट्रैक्ट साइन ही किया था। ऐसे में मुझे बिना ज्यादा ट्रेनिंग किए ही सीधे फाइट करने का मौका मिल गया था। अगर मैंने पूरा फाइट कैंप किया होता तो उस रात मैं उन्हें फिनिश कर देता। ऐसे में अगर मेरा उनके साथ फिर से कभी सामना होता है तो मैं उन्हें फिनिश कर दूंगा।
“वो भी एक प्रतिभाशाली और खतरनाक फाइटर हैं। हो सकता है कि उन्हें एक और मुकाबले के बाद टाइटल शॉट मिल जाए। वो एक मुकाबला कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने टिमोफी नास्तुकिन पर प्रभावशाली जीत हासिल की थी, लेकिन वो ज्यादा सक्रिय नहीं हैं इसलिए हो सकता है कि उन्हें इज़ागखमेव के खिलाफ मुकाबला करना पड़े और उस मैच का विजेता टाइटल शॉट के लिए तैयार होगा।”
टिमोफी नास्तुकिन
रूसी फाइटर टिमोफी नास्तुकिन लाइटवेट MMA डिविजन में टिके रहने वाले कंटेंडर है। वो ली को बेल्ट के लिए अप्रैल 2021 में चुनौती दे चुके थे, लेकिन पिछले दो मुकाबले उनके लिए कुछ खास नहीं रहे।
ऐसे में अगर वो प्रोमोशनल के अपराजित नए एथलीट हलील अमीर को शुक्रवार, 30 सितंबर (भारत में शनिवार, 1 अक्टूबर) को ONE Fight Night 2 में हराकर वापसी करते हैं तो वो फिर से दावेदारों की कतार में शामिल हो सकते हैं।
अगर “द वॉरियर” की बात करें तो वो अपने पूर्व प्रतिद्वंदी से मुकाबला करने की उम्मीद करते हैं और वो चाहते हैं कि इस ओर बढ़ें।
ली ने बताया:
“इससे पहले कि टिमोफी और मैं मुकाबला करूं, वो इस कतार में अगले एथलीट हैं। मेरी समझ से लगातार मुकाबले जीतने के बाद से वो #1 रैंक के कंटेंडर थे। इस वजह से मेरे हिसाब से वो अब भी लाइटवेट फाइटर्स के डिविजन में बेस्ट एथलीट्स में से हैं।
“अगर टिमोफी अपना शानदार खेल दिखाते हैं, अगर वो फिर से बाउट पर पूरा फोकस कर लेते हैं तो उनका मुकाबला काफी अच्छा होने वाला है। मुझे लगता है कि वो ये मुकाबला जीत जाने वाले हैं।”
एडी अल्वारेज़
ONE Championship में एडी अल्वारेज़ सबसे प्रतिष्ठित लाइटवेट MMA स्टार के तौर पर शामिल हुए थे, लेकिन वो प्रोमोशन में आगे नहीं बढ़ पाए।
ऐसे में अब तक उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, जिसमें चार वर्ल्ड टाइटल शामिल हैं, उसे देखते हुए ली के लिए अल्वारेज़ काफी दिलचस्प प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। अगर वो अपनी रैंक को आगे बढ़ा पाए तो।
“द वॉरियर” ने कहा:
“अल्वारेज़ इस खेल के दिग्गज हैं। उन्होंने दूसरे संगठन में वर्ल्ड टाइटल हासिल किए हैं। उन्होंने इस स्पोर्ट के लिए काफी कुछ किया है इसलिए मैं उनके साथ खुद को मुकाबला करते देखना चाहूंगा। हालांकि, जैसा मैं कह चुका हूं कि मैं रैंकिंग सिस्टम पर विश्वास करता हूं। मैं उन्हें टॉप-5 की ओर बढ़ते हुए देखना चाहूंगा और फिर सीधे उनसे मुकाबला करना चाहूंगा।
“वो अगला मुकाबला कब करेंगे, इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। उम्मीद करता हूं कि अगली बार जब हम उन्हें देखेंगे तो वो खुद को टाइटल की दौड़ में शामिल करने के लिए मुकाबला कर रहे होंगे।”